Wednesday, June 10, 2020

Prabhat Comics-215-Raja Rana Aur Desh Ke Saudagar

प्रभात कॉमिक्स-२१५-राजा राणा और देश के सौदागर
 ये भी बाल सीक्रेट एजेंट राजा राणा की एक और कॉमिक्स है। कॉमिक्स में जोड़ियों का बहुत चलन था। मनोज कॉमिक्स में ५०% तो इन जोड़ियों की ही कॉमिक्स आयी थी। सबसे ज्यादा भी मनोज कॉमिक्स में ही थी। राम-रहीम, विनोद-हमीद,कर्नल कर्ण-असलम,सागर सलीम,अमर-अकबर, राधा कॉमिक्स में राजा-जानी, पवन कॉमिक्स में राम-बलराम सुखीराम-दुखीराम, नूतन कॉमिक्स में अमर-अकबर। तुलसी और राज कॉमिक्स ही जोड़ी वाली कॉमिक्स नहीं छापते थे। डायमंड कॉमिक्स में तो जोड़ियों की भरमार थी मनोज कॉमिक्स की ही तरह। राजन-इक़बाल, लम्बू-मोटू,लम्बू-छोटू,मोटू-छोटू आदि। वैसे तो बाल सीक्रेट एजेंट का चलन यस.सी बेदी जी ने राजन-इक़बाल से शुरू किया था और ये बहुत प्रशिद्ध था। बाल पॉकेट बुक्स में राजन-इकबाल का एक एकछत्र राज था। पर कॉमिक्स की दुनिया में राम-रहीम से ज्यादा प्रशिद्ध कोई जोड़ी नहीं हुयी थी। सब की कहानियां एक सी ही होती थी परन्तु सब पसंद बहुत करते थे या कह सकते है आज भी करते है। प्रस्तुत कॉमिक्स भी बिलकुल वैसी है पढ़ने में बहुत मज़ा आने वाला है।

11 comments:

  1. Thank you Manoj Bhai for anther gem!!

    ReplyDelete
  2. बाल पॉकेट बुक्स में राजन-इकबाल का यक़ीनन एकछत्र राज था पर यस.सी बेदी के इतने नकली और असली वर्शन थे की पूछिए मत। हरीश पॉकेट बुक्स से प्रकाशित यस.सी बेदी के उपन्यास अमूमन असली माने जाते थे. पर मैंने पाया की जब तक कहानियो में राजन-इकबाल , इंस्पेक्टर बलबीर थे कई कहानिया बहुत अच्छी पढ़ने को मिली। बाद में कुछ कहानिया जो की गिरहकट सूरज , फ्रांस बाल जासूस लॉरेन को लेके लिखी गयी वो भी ठीक थी पर बाद में नसीम , शोभा ( राजन का लव इंट्रेस्ट ) जैसे किरदार डाले गए और कहानियो का स्तर गिरता चला गया. बाल पॉकेट बुक्स में और जो जोडिया मैंने पढ़ी उसमे राम रहीम ( लेखक- रायजादा ) राम-श्याम-मंजू , अकरम चक्रम ( मीरा पॉकेट बुक्स शानदार बाल उपन्यास मत बेचो भगवान् ), संजय -सलीम-विक्टर , रंजीत -मुमताज़- भारत , गौतम -जावेद ( शानदार बाल उपन्यास जंगली कबीला ), शिव शक्ति ( लेखक राजभारती प्रसिद्ध उपन्यास बादशाह फकीरा , फकीरा द ग्रेट) , विनोद हमीद ( जो की नए ००१/२ थे) . और भी नाम दिमाग के कोने में हैं. याद आते ही लिखूंगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. 100% true
      maine bhi jodiyon ke bahut se novel padhe hai balki ye kahun ki hai bhi mere pass
      parantu itne naam to mujhe yaad nahi the

      Delete
  3. बहोत बहोत धन्यवाद मनोज भाई !
    आपका कार्य सराहनीय है !!!
    👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
    👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍

    ReplyDelete