Download 16 mb
Download 100 mb
आनंद चित्रकथा-०६६-लाली-डाली चली विदेश मेरी जानकारी में ये एक मात्र लड़कियों की जोड़ी है जिनकी कॉमिक्स आती था वरना जोड़ियों पर तो हमेशा लड़कों का राज रहा है। लाली डाली की कहानियों अच्छी होती है। किसी भी बल सीक्रेट की तरह ही बेहतर। आनंद चित्रकथा मनोज कॉमिक्स और राज कॉमिक्स के बाद कोई और प्रकाशन था जिसके चित्र मुझे अच्छे लगते है। नूतन और प्रभात कॉमिक्स मुझे पसंद है परन्तु उनके चित्र मुझे आकर्षित नहीं करते थे परन्तु आनंद चित्रकथा के चित्र मुझे आकर्षित करते थे और आज भी करते है। वैसे तो कॉमिक्स खरीदते समय मुझे कहानी का अच्छा होना जरुरी लगता था पर देखकर सारी कॉमिक्स पढ़ जाना संभव नहीं था यही करण था। की अगर चित्र नहीं अच्छे होते थे तो मै उन कॉमिक्स को खरीदने और पढ़ने से बचता था। नयी कॉमिक्स के लिए चित्रों का अच्छा होना सबसे जरुरी शर्त होती थी।
Download 100 mb
आनंद चित्रकथा-०६६-लाली-डाली चली विदेश मेरी जानकारी में ये एक मात्र लड़कियों की जोड़ी है जिनकी कॉमिक्स आती था वरना जोड़ियों पर तो हमेशा लड़कों का राज रहा है। लाली डाली की कहानियों अच्छी होती है। किसी भी बल सीक्रेट की तरह ही बेहतर। आनंद चित्रकथा मनोज कॉमिक्स और राज कॉमिक्स के बाद कोई और प्रकाशन था जिसके चित्र मुझे अच्छे लगते है। नूतन और प्रभात कॉमिक्स मुझे पसंद है परन्तु उनके चित्र मुझे आकर्षित नहीं करते थे परन्तु आनंद चित्रकथा के चित्र मुझे आकर्षित करते थे और आज भी करते है। वैसे तो कॉमिक्स खरीदते समय मुझे कहानी का अच्छा होना जरुरी लगता था पर देखकर सारी कॉमिक्स पढ़ जाना संभव नहीं था यही करण था। की अगर चित्र नहीं अच्छे होते थे तो मै उन कॉमिक्स को खरीदने और पढ़ने से बचता था। नयी कॉमिक्स के लिए चित्रों का अच्छा होना सबसे जरुरी शर्त होती थी।
Quality stuff always, thanks!
ReplyDeleteWelcome Brother
DeleteThank you manoj bhai
ReplyDeleteWelcome Brother
DeleteThanks Manoj BHai
ReplyDeleteWelcome Brother
DeleteThanks bhai
ReplyDeleteWelcome Brother
Deleteएक्चुअली मनोज जी आनंद चित्रकथा के चित्रों की क्वालिटी कभी बेहतर नहीं थी. आज जब मैं इनके अपलोडेड कॉमिक्स जैसे लाली डाली, जासूस चक्रम या शेखचिल्ली को देखता हु तो हैरानी होती हैं. लाज़वाब चित्रों की बात अगर अमर चित्र कथा ( गणेश, गरुड़ ) से शुरू होती हैं तो उसे परवाज़ मनोज चित्र कथा ( भयंकर द्वीप की नागमणि, चांदी का पुतला) ने दी पर अगर मुझे पूछे तो सबसे शानदार चित्रकथा जो निकली वो थी राज कॉमिक्स की ग्रैंड मास्टर रोबो. कॉमिक्स की दुनिया में चित्रों का इतना शानदार स्वरुप मैंने आज तक नहीं देखा.
ReplyDeleteSahi hai brother, manoj comics aur raj comics ko kisi se bhi compare nahi kar sakte.
DeleteThanxs a lot bhai..
ReplyDeleteThanks a lot for this wonderful upload. We all really appreciate your hard work !!!
ReplyDeleteGod Bless You !!!
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍