Download 30 MB
मनोज कॉमिक्स-७६२-जिन्दा लाश
मनोज कॉमिक्स में अंसार अख्तर द्वार लिखी गयी एक और शानदार कॉमिक्स । मनोज कॉमिक्स के हर सेट में इनकी कहानी तो होती ही थी। पढ़ने के बाद आप कहानी को काफी दिनों तक याद भी रखेंगे।
कहानी की सुरुवात एक हिल स्टेशन में हुए ट्रिप्पल मर्डर से होती है। जबकि हिल स्टेशन देश के सबसे शांत स्थान में से एक है। यहाँ अपराध ना के बराबर होता है। अपराधी का कुछ पता नहीं चलता। ऐसे समय में एक अध्यापक जो की छुट्टियों पर थे अब स्कूल वापस जाना चाहते है। पर वहां बर्फ पड़ने से रास्ता साफ़ नहीं है और सवारी का साधन कई किलोमीटर पैदल चलने पर ही मिल सकता है। प्राइवेट नौकरी है जाना भी जरुरी है। तो वो पैदल जाने का फैसला कर लेते है। रस्ते में वो एक कार से लिफ्ट मांगने की कोशिश करते है पर वो लिफ्ट देने के बजाये उन्हें कार से कुचल कर मारने की कोशिश करता है। किसी तरह जान बचती है पर काफी चोट लग जाती है। तभी और लोग भी आ जाते है और कार वाला भी रुक जाता है और कहता है की वो ब्रेक लगाना चाह रहा था पर गलती से एक्सीलेटर दब गया था। वो अस्पताल ले जाने में सबकी मदद करता है।
आगे क्या होता है इसको जानने के लिए आप को ये कॉमिक्स पढ़नी पड़ेगी।
सवाल कई है-
पागल हत्यारा कौन है जो सब को बिना मतलब मार रहा है ? और क्यों ?
कार ड्राइवर सच बोल रहा था या झूठ ?
कहानी में आगे क्या होता है ?
पढ़े और सच माने आप कहानी को कई दिनों तक भूल नहीं पाएंगे।
very very thanks monoj ji
ReplyDeleteWelcome brother
DeleteThanxs manoj bhai..
ReplyDelete