Download 10 MB
Download 52 MB
मनोज कॉमिक्स -७४४-मौत का पंजा
मनोज कॉमिक्स में ये कॉमिक्स नेट पर कही अपलोड है। (मेरी जानकारी के अनुसार). इस तरह की कॉमिक्स में लिखने के लिए लेखक के पास कुछ होता नहीं है। कहानी के हिसाब से इस तरह की कॉमिक्स को सच पूछा जाये तो देखना भी नहीं चाहिए।पर ये कहानी उस मामले में थोड़ा अलग तो जरूर है। कहानी कुछ तो है चाहे पढ़ी हुयी ही क्यों लगे। कहानी के लिहाज़ से कॉमिक्स ठीक है चित्र अच्छे बने है आप को अच्छी तो लगनी चाहिए कहानी सुरु होती है कुछ शहर के नामी बदमाशों की मीटिंग से। उनकी मीटिंग का मकसद ईमानदार इंस्पेक्टर के इलाके में आने को लेकर है। इंस्पेक्टर को ख़रीदा जा नहीं सकता तो फिर उसके साथ क्या किया जाये। फिर तय होता है की एक बार खरीदने की कोशिश करते है नहीं मानने पर उसे रास्ते से हटाना तय होता है। इसके बाद क्या होता है इसको जानने के लिए आपको कॉमिक्स पढ़नी पड़ेगी।
पिछली बार कुछ लिखने की कोशिश की थी। लोगो को ठीक ही लगा। अब दुबारा कब लिखूंगा कह नहीं सकता। पर एक कहानी लिखने का मन तो है देखना कब तक मैं ऐसा कर पता हूँ। कर पाता हूँ भी या नहीं। है तो कुछ दिमाग मेरे पर उसके लिए थोड़ा टाइम चाहिए होगा। टाइम मिलते ही मैं ऐसी कोशिश करूँगा तो जरूर। इसके बाद तो भगवान् ही जाने।
फिलहाल आप इस कॉमिक्स का आनंद ले जल्द ही दुबारा मिलते है।
Thanxx Manoj sir horror comic me liye
ReplyDeletewelcome brother
DeleteAwesome. Thanx Manoj Bhaiya
ReplyDeleteWelcome brother
ReplyDeleteThanxs manoj bhai..
ReplyDelete