Download 45 MB
मधुमुस्कान -११५३
मधुमुस्कान का संग्रह मैंने कभी नहीं किया। ऐसा नहीं की मेरे पास मधुमुस्कान कभी आयी नहीं पर मैंने उसे आते ही अपने किसी मित्र को बेच दिया। इसलिए जो थोड़ा बहुत संग्रह होने की सम्भावना भी थी वो भी ख़त्म हो गयी। अभी कुछ दिन पहले मैंने अपना संग्रह देख रहा था तो ये मधुमुस्कान दिख गई तो मैंने इसे स्कैन कर लिया। उम्मीद करता हूँ ये आप को पसंद आएगी।
आज कोरोना से होने वाली मौतों के आकड़ों में बढ़ोतरी के कारण के बारे में मुझे पता चला है जो आपसब से बाँट रहा हूँ।
पिछले साल कोरोना से होने वाली मौते ज्यादातर ६० साल के ऊपर के लोगों की थी। जैसे की उम्मीद भी जताई जा रही थी और ये भी माना जा रहा था की ये जवान लोंगो को कम असर करेगी पर इस साल ऐसा दिखा नहीं। बल्कि हुवा इसका उल्टा। क्यों ???
जबाब सीधा और सरल है। जवान लोगों में रोग से लड़ने की शक्ति ज्यादा होती है इसलिए वो किसी बात को गंभीरता से नहीं लेते। जब इन्फेक्शन शुरू हुवा तब जवान लोग उस पर धयान नहीं देते। और फिर वो नौकरी जाने और काम रुक जाने जैसे कारणों के कारण अपना टेस्ट नहीं करवाते। फिर जब हफ्ते १० दिन तक इन्फेक्शन फेफड़ों तक पहुंच जाता है तो उन्हें गंभीरता का अहसास होता है। पर तब तक बड़ी देर हो चुकी होती है। फेफड़ों में इन्फेक्शन पहुंचने के बाद जो मरीज़ आते है उनके लिए कोई इलाज़ मौजूद नहीं है। कोई दवाई भी नहीं है अभी तक। क्योकि फेफड़े कमजोर हो चुके होते है इसलिए ऑक्सीजन की जरुरत भी होती है। ऐसे मरीज़ सिर्फ अपने खुद ही इम्युनिटी के मदद से ही बच पाते है।
इस बीमारी से बचने आसान तरीका है की जरा भी शंका हो टेस्ट करवा लें और तुरंत इलाज़ शुरू कर लें चाहे घर में ही। इससे इस बीमारी का खतरा न के बराबर हो जायेगा।
Thanks a lot sir🙏🙏
ReplyDeleteManoj ji ...comics ke saath saath aapke thoughts ka bhi utna hi intazaar rahta hai...एक पन्थ दो काज..aapse hardik anurodh hai ki isi tarah apne vichaar (thoughts ,thinking) likhte rahiye ...aapki likhne ki शैली ka jabab nahi hai especially about comics history ..
ReplyDeleteThanks bhai
DeleteThanks a lot Manoj ji. Good to see MM on ur blog. Please upload more if have.
ReplyDeleteSure bhai
DeleteMM के इस नायाब अंक को स्कैन करने के लिए धन्यवाद सर
ReplyDeleteWelcome brother
DeleteDhanyawaad Manoj Ji
ReplyDeleteMM aur Lotpot ka hamesa intejaar rahta hai.
Your scanning and editing are also great.
Thanks bhai
DeleteThanxs bhai.
ReplyDelete