Download Full-01 (23MB)
नूतन चित्रकथा -कानून का चाबुक
नूतन कॉमिक्स/चित्रकथा को मैंने ज्यादा नहीं पढ़ा है इसलिए इसके सही स्तर के बारे में कुछ भी कहना मेरे लिए ठीक नहीं होगा. जितना भी नूतन चित्रकथा पढ़ा है वो मुझे कभी में अपनी तरफ खीच नहीं पाया. इनके चित्र और प्रिंटिंग मुझे कभी नहीं भाई. ये हाल मेरा इंद्रजाल कॉमिक्स के साथ भी रहा.इन दो कारणों से इंद्रजाल भी मै न पढता हूँ और न ही उनका संग्रह करता हूँ. लेकिन सभी जानते है की कुछ लोगो के लिए उनके सामने कोई और कॉमिकस का कोई महत्त्व नहीं है वैसा ही नूतन चित्रकथा के साथ भी हो सकता है इसलिए इस चित्रकथा के बारे में अब और कुछ नहीं कहूँगा जहाँ तक इस कॉमिक्स की बात है तो इसकी कहानी मुझे राजेश खन्ना की एक फिल्म "दुश्मन" की याद दिलाती है और कहानी के लिहाज़ से ये कॉमिक्स तो बुरी नहीं है और ये सीख भी देती है. फिर भी पता नहीं क्यों मुझे इस कॉमिक्स को पढने में मज़ा नहीं है. आप भी पढ़ कर देखे उम्मीद है आप को ये कॉमिक्स अच्छी लगेगी.
नूतन चित्रकथा -कानून का चाबुक
नूतन कॉमिक्स/चित्रकथा को मैंने ज्यादा नहीं पढ़ा है इसलिए इसके सही स्तर के बारे में कुछ भी कहना मेरे लिए ठीक नहीं होगा. जितना भी नूतन चित्रकथा पढ़ा है वो मुझे कभी में अपनी तरफ खीच नहीं पाया. इनके चित्र और प्रिंटिंग मुझे कभी नहीं भाई. ये हाल मेरा इंद्रजाल कॉमिक्स के साथ भी रहा.इन दो कारणों से इंद्रजाल भी मै न पढता हूँ और न ही उनका संग्रह करता हूँ. लेकिन सभी जानते है की कुछ लोगो के लिए उनके सामने कोई और कॉमिकस का कोई महत्त्व नहीं है वैसा ही नूतन चित्रकथा के साथ भी हो सकता है इसलिए इस चित्रकथा के बारे में अब और कुछ नहीं कहूँगा जहाँ तक इस कॉमिक्स की बात है तो इसकी कहानी मुझे राजेश खन्ना की एक फिल्म "दुश्मन" की याद दिलाती है और कहानी के लिहाज़ से ये कॉमिक्स तो बुरी नहीं है और ये सीख भी देती है. फिर भी पता नहीं क्यों मुझे इस कॉमिक्स को पढने में मज़ा नहीं है. आप भी पढ़ कर देखे उम्मीद है आप को ये कॉमिक्स अच्छी लगेगी.