Tuesday, April 28, 2020

Ganga Chitrakatha-73-Achcheram Lalcheram Bane Gram Shudharak


Download 10mb
Download 51mb 
गंगा चित्रकथा -अच्छेराम-लच्छेराम बने ग्राम सुधारक
 जब से कॉमिक्स स्कैन और अपलोड कर रहा हूँ। ये पहली बार है की मैंने एक साथ १५ कॉमिक्स उपलोड की है। इसका सबसे बड़ा कारण लॉकडाउन है जिसके कारण समय खूब मिला मुझे और उससे भी बड़ी बात मेरी स्कैन की कॉमिक्स को एडिट करने वाले कुछ मित्रों का समूह है जो नहीं चाहते की मैं उनका नाम लूं इसलिए नहीं लिख पा रहा हूँ। उन्हें तहेदिल से धन्यवाद।
 अब बात इस कॉमिक्स की करूँ तो एक कहानी है ऐसे नायकों की जो करने तो चलते है सबका भला करने और कर बैठते है बुरा फिर होती है इनकी इस प्रयास के लिए जम का सेवा। ऐसे ही नायक मोटू-छोटू भी है। ऐसी कहानियाँ मुझे पसंद नहीं आती। मेरा हीरो मार खाये ये मुझे कभी पसंद नहीं आता। इस बार ये दोनों अपनी सभी पूंजी लगा कर ग्राम सुधारक बनना चाहते है देखते है इस बार क्या होता है।

Neelam Comics-Kale Khandhar Ka Rahsya


Download 10mb
Download 51mb 
नीलम चित्रकथा -काले खंडहर का रहस्य
 ये कॉमिक्स साहस और बुद्धि के सहारे कैसे दुर्गा काले खंडहर का रहस्य पता लगाती है वो ही इसकी कहानी का आधार है। दुर्गा एक साहसी और बुद्धिमान लड़की है उसे उसके पिता का भरपूर सहयोग मिलता है वो हर चीज़ सीखना और समझना चाहती है। एक दिन जब वो अपने घोड़े चेतक पर बैठकर काले खंडहर की ओर निकलती है तो उसे एक औरत ये कह कर रोक देती है की वहां प्रेतों का बसेरा है। अब दुर्गा को काले खंडहर के रहस्य जानने का मन बना लेती है उसके बाद क्या होता है जानने के कॉमिक्स पढ़े

Prabhat Comics-056-Ram-Shyam Aur Kadam Kadam Par Khatre


Download 10mb
Download 51mb 
प्रभात कॉमिक्स -०५६ - राम-श्याम और कदम-कदम पर खतरे
 कहानी शुरू होती है रात के १२ बजे होने वाले क़त्ल से जो कि राम-श्याम के घर से पास ही पास ही। जिसके कारण राम -श्याम क़त्ल की पड़ताल शुरू कर देते है जिससे अपराधी सतर्क और खतरनाक हो जाते है और उनको बार -बार मारने का प्रयास करते है। अपने पर हो रहे हमले के बीच कैसे तो इन अपराधियों को पकड़ने में सफल होते है कहानी इसी पर चलती है। पढ़ कर देखें

Prabhat Comics-202-Kanahiya


Download 10mb
Download 51mb 
प्रभात कॉमिक्स -२०२-कन्हैया
 क्या लिखूं। इनके बारे में जितना भी लिखा जाये काम है। हम सब जानते है की कहानी क्या है आगे क्या होगा। फिर भी जितनी बार भी पढ़ा जाये कम है। हमेशा सब नया ही लगता है। इस कॉमिक्स के बारे में बस इतना कहना चाहूंगा की चित्र बहुत अच्छे बने है और कहानी में भगवान् के पैदा होने और नन्द तक कहानी पर ज्यादा लिखा गया है जो की बाकी कॉमिक्स से अलग है।

Prabhat Comics-171-Laalbujhakkad Ulte Latke


Download 10mb
Download 51mb 
प्रभात कॉमिक्स -२४३-लालबुझकड़ उलटे लटके
 ये प्रभात कॉमिक्स की हास्य कहानीयों में से एक है।कहानी शुरू होती है एक शेठ जी के लापता होने से। शेठ की पत्नी को ३६ घंटे की भी जुदाई बर्दास्त नहीं होती है और वो सनकी औरत अपनी दूसरी शादी को तैयार हो जाती है। इधर के व्यकित लालभुझकड़ के पास मदद को आता है की उसकी बेटी की शादी है और पिता पर यानि उस पर शादी में घोर संकट है। लालबुझकड़ उनके साथ जाने को तैयार हो जाता है। जब वो लोग लापता शेठ के गावं में पहुंचते है तो लालबुझकड़ जिसके साथ जा रहा था उसे गावं वाले खोया हुआ शेठ बोलकर सेठानी के सामने ले जाते है। और फिर शुरू होता है खेल। जानने के लिए पढ़े।

Prabhat Comics-189-Laalbujhakkad Aur Nakti Aurat


Download 10mb
Download 51mb 
प्रभात कॉमिक्स -२४३-लालबुझकड़ और नकटी औरत
 ये प्रभात कॉमिक्स की हास्य कहानीयों में से एक है। कहानी शुरू होती है पति-पत्नी के झगड़ने से। फिर लालभुझकड़ घर से बहार निकलते है। देर हो जाने के करण उन्हें एक धोबी के यहाँ रुकना पड़ता है जहाँ उन्हें दोनों पति-पत्नी के झगडे का गवाह बनना पड़ता है। पत्नी जिद्द कर रही होती है पुत्र प्राप्ति के बाबा के पास जाने के लिए और पति उसे पीट-पीट कर समझाता है और चारपाई पर बाँध देता है। इसके आगे क्या ?? जानने के लिए कॉमिक्स पढ़े

Prabhat Comics-243-Laalbujhakkad Aur Ganga Ram


Download 10mb
Download 51mb 
प्रभात कॉमिक्स -२४३-लालबुझकड़ और गंगाराम
 ये प्रभात कॉमिक्स की हास्य कहानीयों में से एक है। एक दिन जब लालबुझकड़ सुबह घूमने जाते है तो वहां उन्हें गंगा राम मिला है और उनसे मदद का अनुरोध करता है। गंगाराम बताता है की एक पंडित जी को अपने खेतों की जिम्मेदारी दे कर गंगाराम काशी दर्शन को जाते है वहां स्नान करते समय एक चोर उनके कपडे चुरा लेता है। जब वो बिना कपडे के पानी से बहार निकलता है तो लोग उसे गंगाराम का भूत समझने लगते है। और सिर्फ इतना ही नहीं जहाँ वो स्नान कर रहे थे वहां धोबन की लाश भी मिलती है। आगे जानने के लिए कॉमिक्स पढ़े

Prabhat Comics-101-Nana Ji Aur Do Lalchi


Download 10mb
Download 51mb 
प्रभात कॉमिक्स -१०१ -नाना जी और दो लालची
 ये प्रभात कॉमिक्स की हास्य से भरपूर कॉमिक्स है। नाना जी के यहाँ दो लोग पहुंचते है एक असरफ
 (बदमाश और आवारा) और उसका भाई करीम। उनके पिता का कुछ दिन पहले देशांत हो चूका है। लेकिन एक हफ्ते पहले उनके पास उनके पिता का लिखा पत्र होता है जिसमे किसी ख़ज़ाने की जिक्र पहेली के रूप में होता है। वो किसी तरह से नानाजी को अपनी मदद करने के लिए मना लेते है। फिर शुरू होता है एक के बाद एक चिठ्ठी मिलने का सिलसिला। फिर क्या होता है इसे जानने के लिए कॉमिक्स पढ़नी होगी।

Prabhat Comics-151-Nana Ji Aur Videshi Jasus


Download 10mb
Download 51mb 
प्रभात कॉमिक्स -१५१ -नाना जी और विदेशी जासूस
 ये प्रभात कॉमिक्स की हास्य से भरपूर कॉमिक्स है। नाना जी काफी दिन से अनुभव कर रहे होते है की कालिया खुश नहीं होता है। ये बात नाना जी को चुभ रही होती है उससे कई बार पूछने पर भी कालिया कुछ नहीं बताता। तब नाना जी कालिया और उसकी पत्नी जिमी को घूमने के लिए पहाड़ यानि हरिद्वार भेज देते है। जब रात में जिमी कालिया एक धर्मशाला में रुकते है तो वहाँ जिमी की एक विदेशी महिला से मित्रता हो जाती है। जो अकेले होने का बहाना बना कर उनके साथ ही जाना चाहती है। अब क्या हो सच्ची है या फिर ये कोई जाल है। जानने के लिए कॉमिक्स पढ़े

Prabhat Comics-169-Nana Ji Aur Gangu Nayi(page 3,4 missing)


Download 10mb
Download 51mb 
प्रभात कॉमिक्स -१६९ -नाना जी और गंगू नाई
 ये प्रभात कॉमिक्स की हास्य से भरपूर कॉमिक्स है। नाना जी कही जा रहे होते है और उनकी पत्नी उन्हें टोक देती तो नानाजी बात बात में नानी जी के मायके वालों पर पहुंच जाते है और जब अहसास होता है तो जल्दी से घर से बहार निकल लेते है और सोचते है की चलो गंगू नई की दूकान पर पहुंचे है तो पता चलता है की गंगू नहीं स्वर्ग जाने की तैयारी कर रहा है।अब तो नानाजी को सारी बात समझने के लिए गंगू नाई घर पहुंचते है। इसके बाद क्या होता है कॉमिक्स पढ़ कर देखे।

Prabhat Comics-407-Nana Ji Ki Surmedani




Download 10mb
Download 51mb 
प्रभात कॉमिक्स -४०७ -नाना जी की सुरमेदानी
 ये प्रभात कॉमिक्स की हास्य से भरपूर कॉमिक्स है। एक दिन नाना जी घर के बहार बैठे होते है उनकी सुरमेदानी खो जाती है। सुरमेदानी में दो बाते खास है पहले उन्हें इनाम स्वरूप मिली थी दूसरे वो चांदी की थी। फिर शुरू होता है सुरमेदानी ढूंढने का सिलसिला। तो पता चलता है वो सुरमेदानी एक बंदर के पास है वो उससे सुरमेदानी वापस पाने का प्रयास शुरू होता है पर कामयाबी मुश्किल लग रही थी। जैसा सीधा-सीधा दिख है वैसा नहीं है। बन्दर खुद ले गया या फिर उसके पीछे किसी की चाल है। जानने के लिए एक कॉमिक्स को पढ़े।

Prabhat Comics-433-Nanaji Ka Naya Naukar


Download 10mb
Download 51mb 
प्रभात कॉमिक्स -४३३ -नाना जी का नया नौकर
 ये प्रभात कॉमिक्स की हास्य से भरपूर कॉमिक्स है। एक दिन एक फटेहाल आदमी आता है और नाना जी के गले पड़ जाता यही नौकरी देने के लिए। वैसे तो नाना जी को नौकर की जरुरत नहीं थी पर बाकी सब के दबाव में नौकर रखने को तैयार हो जाते है। परन्तु नौकर की कुछ बाते अजीब है। जैसे दो दिन से खाना नहीं खाया पर दो किलो मेवा खाया है। फिर जादू की पोटली की कहानी। नाना जी को मामला गड़बड़ लग रहा है। सच्चई क्या है ? जानने के लिए कॉमिक्स पढ़े।

Prabhat Comics-439-Tota Sevakram Ka


Download 10mb
Download 51mb 
प्रभात कॉमिक्स -४३९-तोता सेवकराम का
 ये प्रभात कॉमिक्स की हास्य से भरपूर कॉमिक्स है। जिस तरह सेवकराम का तोता उनकी खिचाई करता है वो लाजबाब है। वैसे तो सेवकराम जी अच्छे इन्सान है और सबका भला करना चाहते है और नेता भी है। पर उनकी किस्मत इस मामले में थोड़ी ख़राब है वो जिसका भला करने जाते है वो ही उनके दुश्मन बन जाते है। पढ़ने लायक कॉमिक्स है। जरूर पढ़े

Goyal Comics-109-Hatyara Pen


Download 14 MB
Download 50 MB
गोयल कॉमिक्स -१०९- हत्यारा पेन
 इस कॉमिक्स के अपलोड की कहानी बड़ी ही मज़ेदार है। कॉमिक्स ग्रुप में हनीफ अज़हर जी भी उन्होंने इस कॉमिक्स का कवर पोस्ट किया और पूछा क्या किसी के पास ये कॉमिक्स है संयोग से ये कॉमिक्स मेरे पास थी। इस कहानी से लगाव का कारण ये था इस कॉमिक्स में वो अपने नाम के लेखक के ऊपर ही कहानी लिख देते है. फिर उनसे मेरी फ़ोन पर बात हुयी तो उन्होंने बताया की गोयल कॉमिक्स के मालिक उनके अच्छे दोस्त है वो उनके घर पहुंचे और उनसे एक कहानी की जिद्द की। आज तो मै एक कहानी तो लेकर ही जाऊंगा। फिर क्या था ३ घंटे बैठ कर वो ये कहानी ले गए। कहानी में खुद को ही शामिल कर लिया हनीफ जी ने। जिसमे एक पेन के कारण हनीफ अज़हर जी की हत्या हो जाती है और उनकी आत्मा उसी पेन में घुस जाती और अपने दुश्मनो से बदला लेती है।

Tulsi Comics-670-Jambu Aur Aza Baza


Download 10mb
Download 51mb 
तुलसी कॉमिक्स-६७०-जम्बू और आज़ा-बाज़ा
 सबसे पहले तो तो मै स्पष्ट कर दूँ की पूरी तुलसी कॉमिक्स राज कॉमिक्स के अंतर्गत नहीं आती। राज कॉमिक्स के पास तुसली कॉमिक्स के "तौसी" का ही कॉपीराइट है बाकी सभी के राइट कॉमिक्स इंडिया के पास है और उनको कॉमिक्स के अपलोड्स से कोई परेशानी नहीं है इसलिए ये कॉमिक्स अपलोड कर रहा हूँ। कोई भी शिकायत इस पहले जानकारी जरूर कर लें।
 बात इस कॉमिक्स की करते है तो कंकाल द्वीप में जम्बू का एक अन्तरिक्ष केंद्र है उसके खोजी दस्ते को एक बड़े आकर का अंडा मिलता है। जिसमे से निकलते है आजा-बाजा। फिर क्या होता है जानने के लिए कॉमिक्स को पढ़े।

Saturday, April 25, 2020

Radha Comics-Pishach Robot

राधा कॉमिक्स- पिशाच रोबोट
ये प्रोफेसर प्रेमनाथ/प्रेतनाथ की एक और शानदार कॉमिक्स है. और मेरे विचार से ये इस सिरीज़ की आखरी कॉमिक्स है. प्रोफ़ेसर प्रेमनाथ इसके बाद मुझे बौना जासूस की कॉमिक्स 'काफिया का तहलका' में नज़र आये थे. पर अलग से इनकी कोई और कॉमिक्स मेरी नज़र में नहीं आई, अगर किसी के पास इन कॉमिक्स के बाद भी कोई कॉमिक्स है तो इसे जरुर यहाँ बताये और अगर संभव हो तो उसे अपलोड भी करें.

अब बात करते है प्रोफ़ेसर साहब की, अभी भी अपनी बनायीं भूत मशीन की बेहरबानी से भूत बन कर घूम रहे है, और ऐसा लगता है की कभी दुबारा इंसान नहीं बन पाएंगे, और पिछली बार जिस तरह उन्होंने एक ख़ूनी का पता लगाकर लोगो की मदद की थी इस बार वो भूतों की मदद करेंगे, "पिशाच रोबोट" से . किसी सनकी ने बनाया पिशाच रोबोट, जो सब भूतो को क़ैद करता जा रहा था और 'भूतों के शहंशाह' की ये नैतिक जिम्मदारी बनती है की वो अपनी प्रजा की मदद करें और खुद की भी. वरना भूत बनकर भी आजाद नहीं रह पाएंगे. अब वो किस तरह इस मुशीबत से बचते है और कैसे सभी भूतों को बचाते है, यही हम को यहाँ पढने को मिलेगा. इसे पढ़िए और इस बेहतर कहानी का आनंद लीजिये. तब तक मै अपनी इन्तहान की तैयारी करता हूँ. फिर मिलते है .......

Radha Comics-Chalti Firti Lash

राधा कॉमिक्स -४५- चलती फिरती लाश
ये प्रोफेसर प्रेतनाथ की एक और शानदार कॉमिक्स है, जैसा की हम सब जानते है की प्रोफ़ेसर साहब को दुबारा इंसान बनने की बहुत जल्दी है, पर वो भी क्या करें, उनका दिल जो बहुत अच्छा है, इसलिए न चाहते हुए भी लोगो की मदद को कही न कहीं रुक जाते है और उनकी किस्मत इतनी ज्यादा ख़राब है की उनके इंसान बनने में कहीं न कहीं कुछ रुकावट आ ही जाती है, मुझे तो उनके इंसान बनने के अवसर कम ही नज़र आते है, पर दिल तो मेरा भी करता है की वो इंसान बन ही जाये. भूत मशीन से जो उनका भूत वाला सफ़र शुरु हुआ था वो अभी तक ख़तम नहीं हुआ है, देखते है की उनका भूतो वाला सफ़र यहाँ ख़तम होता है या नहीं, इस बार अपने ऐसे मित्र को खोज रहे है , जो समझदार होने के साथ- साथ दिल का मज़बूत हो, और जब वो अपने एक मित्र से मिलने जा रहे थे तभी उनकी नज़र एक ताज़ी- ताज़ी लाश पर पड़ी जिसका किसी ने क़त्ल कर दिया था , बस फिर क्या था प्रोफ़ेसर साहब उस लाश को जिन्दा कर के कैसे उसके कातिल का पता लगते है, ये ही इस कहानी का सबसे बेहतर पहलु है. पढ़े और इस बेहतरीन कॉमिक्स का आनंद ले, फिर मिलते है ...........

Radha Comics-Udta Huwa Makaan

राधा कॉमिक्स -२७- उड़ता हुआ मकान
प्रेतनाथ सिरीज़ जो की मै पहले कह चुका हूँ की बेहतरीन है और इस सिरीज़ की पहली चार कॉमिक्स सफलता से यहाँ अपलोड हो चुकी है, जैसा की आप सब ने पढ़ा है कैसे प्रोफ़ेसर प्रेमनाथ एक भूत मशीन बनाते है और गलती से खुद ही भूत बन कर रह जाते है और फिर शुरू होता है उनका वापस इंसान बनने का सफ़र जो की लगता नहीं कभी पूरा होगा. कुछ न कुछ अड़चन उनके इंसान बनने हमेशा आ जाती है और वो बेचारे भूत बन के रह जाते है. कहानी का थीम तो उनका भूत से इंसान बनना ही है परन्तु इन सब के बीच जो वो दुनिया की भलाई का काम करते है वो कहानी का मुख्य भाग होता है जो की बेहतरीन लिखा गया है और ये कॉमिक्स भी उस बेहतरीन कहानी को आगे बढाती है आप इस कॉमिक्स के पढ़ कर देखिये की प्रोफ़ेसर प्रेमनाथ इस बार इंसान बनने में सफल होते है या नहीं और अगर नहीं सफल हो पाते है तो क्यों नहीं. इस बेहतरीन कहानी का आप सब आनंद ले.... आज के लिए बस इतना ही .

Radha Comics-Bhooton Ka Shanshah

'भूतों का शहंशाह"
राधा कॉमिक्स की ये १६ कॉमिक्स थी और प्रोफेस्सर प्रेमनाथ सिरीज़ की ये तीसरी कॉमिक थी जो की मेरे पास नहीं थी और न ही आज है. जब मैंने इसका चौथा पार्ट अपलोड किया था तो मुझे इस बात का सक्त अपसोस था की ये कॉमिक्स अपलोड नहीं हो पा रही है परन्तु गौरव भाई की कोशिश से ये कॉमिक्स आप अपलोड हो रही है. इस कॉमिक को स्कैन और उपलोड दोनों ही गौरव भाई ने किया है मै उनकी स्कैन तथा अपनी एडिटेड कॉमिक्स दोनों यहाँ डाउनलोड करने के लिए दे रहा हूँ . थैंक्स तो गौरव भाई

Radha Comics-Bhooton Ka Baap


भूतों का बाप

नाम से लगता है की अब प्रोफेस्सर प्रेमनाथ क्या करने वाले होंगे , इस कॉमिक्स का पहला भाग "भूत मशीन" मैंने ३ महीने पहले स्कैन किया था , दूसरी कॉमिक्स "भूतों का निर्माता" लगभग उसी महीने स्कैन कर दिया था , पर इस कॉमिक्स का तीसरा भाग "भूतों का शंशाह" ,जो की मेरे पास नहीं है , उसके इंतज़ार में ये कॉमिक्स अब जा कर भारी मन से स्कैन किया है ,अगर इसका तीसरा भाग किसी को पास मिल जाता और वो स्कैन कर देता तो इस बेहतरीन सिरीज़ का मज़ा ही आ जाता, पर जो नहीं है उसको छोड़ कर आगे बढ़ना ही जिन्दगी है ये सिरीज़ बहुत ही बेहतर बनी है , इसके बाकी कॉमिक्स मेरे पास है जो की मै टाइम से स्कैन कर ही दूंगा, हाँ मै ये अनुरोध जरुर करूँगा की अगर किसी को इसका तीसरा भाग "भूतों का शंशाह" हो या मिल जाता है , तो वो उसे जरुर स्कैन करे और यदि कोई वो कॉमिक्स मुझे दे सके तो बात ही क्या होगी , उम्मीद ही नहीं पूरा यकीन है की ये कॉमिक्स आप सब को जरुर पसंद आएगी.

Friday, April 24, 2020

Radha Comics-Saktipura whole Set


Download Whole Set
शक्तिपुत्र और कालभुजंग
 ये शक्तिपुत्र सिरीज़ की दूसरी कॉमिक्स थी हम जब MCM पर राधा कॉमिक्स अपलोड कर रहे थे तब ये कॉमिक्स मैंने स्कैन कर के दी थी पर उस समय मेरे पास जो कॉमिक्स थी उसके में बीच के चार पन्ने नहीं थे और उस कॉमिक्स को दीमक ने खाया था इसलिए कई जगह कॉमिक्स ठीक से पढ़ी नहीं जा पा रही थी जो की हम सब मानते है की कॉमिक्स जैसी भी मिले उसे स्कैन करो और अगर फिर मिलती है तो बाद में जैसा ठीक समझा जायेगा वैसा किया जायेगा. देवेन्द्र भाई के यहाँ ये कॉमिक्स मुझे मिली और उनकी मदद से ये पूरी कॉमिक्स ३०० dpi में दुबारा स्कैन किया है और अब ये कॉमिक्स पूरी होने के साथ साथ बेहतर स्कैन्निंग भी की है कहानी के लिहाज़ के ये एक ऐसा चरित्र था जिस पर आप आँख बंद कर के भरोषा कर सकते है इसकी कोई भी कहानी ने मुझे कभी भी निराश नहीं किया है देवेन्द्र भाई को धन्यवाद देते हुवे जरुर इस कॉमिक्स को जरुर पढ़े .

Tuesday, April 21, 2020

Pawan Comics-Suryaputra Aur SuryaBhakshak ka Aatank

Pawan Comics-Suryaputra Aur Ungli Ka Ant


Download 12MB
Download 27MB
पवन कॉमिक्स - सूर्यपुत्र और ऊँगली का अंत
 ये कॉमिक्स भी कही पर भी अपलोड नहीं है। ये आखरी भाग अपलोड कर रहा हूँ। मैं बहुत खुश हूँ की ज्यादातर कॉमिक्स जो कहीं नहीं मिलती उन्हें स्कैन और अपलोड करने में सफल रहता हूँ। मैंने एक क्लोज्ड ब्लॉग बनाया है जो मेरे खुश खास मित्र या फिर वो सब लोग जिन्होंने कभी भी मुझसे डिजिटल कॉमिक्स खरीदी है। आप मुझे से संपर्क करें और मेल दें मैं उन्हें उस ब्लॉग में एक्सेस दे दूंगा। वैसे तो मैं उस ब्लॉग को पेड ब्लॉग बनाने पर विचार कर रहा हूँ जहाँ पर मैं आपके माँग के अनुसार कॉमिक्स स्कैन करूँगा।
अब बात इस कॉमिक्स की कहानी के बारे में .... जैसा लो पिछले भाग में अपने पढ़ा की कैसे अंगुली पूरी मानवता को समाप्त कर देना चाहता है। सूर्यपुत्र उसे रोकने उसके पीछे जाये ये लोगो को बचाये। सवाल कई है की ये ऊँगली है कौन ?? और इसकी मानवता से किया दुश्मनी है ?? और सूर्यपुत्र इसका अंत कैसे करेगा ???

Pawan Comics-Suryaputra Aur Maharaksh Ungli


Download 12MB
Download 47MB
पवन कॉमिक्स - सूर्यपुत्र और महाराक्षस ऊँगली
 ये कॉमिक्स भी कही पर भी अपलोड नहीं है। ये और इसका आखरी भाग अपलोड कर रहा हूँ। आज की दिनों कॉमिक्स मैंने खुद ही स्कैन एडिट और अपलोड किया है इस बार लॉक डाउन में मैंने सिर्फ कॉमिक्स स्कैन की थी उसके एडिट करने में मेरे कई मित्रों ने मदद की थी। सूर्यपुत्र की कॉमिक्स में साथ मेरा ज्यादा लगाव है इस कारण इसे एक दिन के अंदर सब कुछ खुद ही किया है।
अब बात इसकी कहानी से करते है। प्रोफेसर रम्मना एक कबाड़ी की दूकान की पुरानी किताब पढ़कर हिमालय पर अनजान सभ्यता की खोज में निकलते है। पर लोगो को लगता है वो ख़ज़ाने की खोज में है। खोज में उन्हें एक पथ्थर का भीमकाय आदमी मिलता है जिसकी पुतलियाँ हिल रही थी और दिल की की धड़कन भी चल रही थी। प्रोफेसर के साथियों और उनके ग्रुप में शामिल माफिया को लगता है उस पथ्थर के आदमी के अंदर खज़ाना है। फिर उस मूर्ति की छीना-झपटी में आगे क्या होता है ये आप कॉमिक्स पढ़कर ही देखें।

Pawan Comics-Suryaputra_Kankura ka aatank

Pawan Comics-Suryaputra Aur Japan ka Shaitaan

awan Comics-Suryaputra Aur Khajura Ka Jahar


Download 12 MB
Download 41 MB
पवन कॉमिक्स - सूर्यपुत्र और ख़जूरा का जहर
 ये सूर्यपुत्र की उन कॉमिक्स में से थी जो कही भी अपलोड नहीं हुयी थी। इसके साथ दो कॉमिक्स और महाराक्षस ऊँगली और ऊँगली का अंत आज सूर्यपुत्र की सारी कॉमिक्स यहाँ पर दे रहा हूँ। जिनमे से कुछ कॉमिक्स दुबारा स्कैन करने लायक है लेकिन अभी मेरा धेह ज्यादा नयी कॉमिक्स अपलोड करने का है इसलिए उन्हें कभी और फिर स्कैन करूँगा।
 बात इस कॉमिक्स की कहानी कि की जाये तो कहानी शुरू होती है जवान और कुँवारी लडकियों के शहर से गायब होने से। सूर्यपुत्र जापान सरकार के बुलावे पर जापान जाने की तैयारी में है और उसके पिता के अनुसार ये केस पुलिस देख लेगी लेकिन अगले ही दिन उड़ने वाला साँप सूर्यपुत्र की साथी क्रान्ति को उठा ले जाता है तब जाकर सूर्यपुत्र को इस में गंभीरता का अहसास होता है और वो क्रान्ति को ढूंढने निकल पड़ता है फिर क्या होता है?? ये तो आपको कॉमिक्स पढ़ कर पता चलेगा

Pawan Comics-Suryaputra Aur Don Marstroni

Pawan Comics-Suryaputra Aur Sarrata ka kahar

Pawan Comics-Suryaputra Aur Firon Ki Aatma

Pawan Comics-Suryaputra_Maut ki Putli

Pawan Comics-Suryaputra Aur Panchshula

Pawan Comics- Suryaputra


Download
"सुर्यपुत्र" पवन कॉमिक्स का पहला सुपर हीरो
 वैसे तो 'राम बलराम', 'सुखीराम और दुखीराम' को इस पब्लिकेसन के सुपर हीरो माना जा सकता है परन्तु "सुर्यपुत्र" ही इनका असली सुपर हीरो माना जा सकता है . क्योंकि सुर्यपुत्र की कॉमिक्स का सबको इंतजान रहता था बाकि की कॉमिक्स तो मिल जाये तो लोग पढ़ लेते थे, पर उनको मांग कर पढने वाले लोग बहुत ही कम थे. हाँ बाद में "सुपर पवार विक्रांत" भी एक शक्तिशाली सुपर हीरो था पर सुर्यपुत्र के सामने वो भी कुछ नहीं था., और सुर्यपुत्र की कहानिया भी बहुत लाजबाब होती थी इसलिए ये सुपर हीरो किसी और सुपर हीरो से कम तो बिलकुल भी नहीं था किसी सुपर हीरो की की शुरुवात की कॉमिक्स ही ये बता देती है की वो सुपर हीरो कितने दिन चलने वाला है, और अगर आप सुर्यपुत्र की पहली कॉमिक्स पढेंगे तो आप खुद ही अंदाज़ा लगा पाएंगे की सुर्यपुत्र क्यों एक बेहतरीन सुपर हीरो है, सुर्यपुत्र मेरा पसन्दीदा सुपर हीरो है और एक समय तो मेरे पास इस हीरो के सारी कॉमिक्स थी और फिर एक समय आया की एक भी कॉमिक्स नहीं बची. फिर सुर्यपुत्र का नाम लेते हुँए इस सुपर हीरो के कॉमिक्स फिर से जमा करना शुरू किया ,और आज एक कॉमिक्स छोड़ कर सारी मेरे पास है , और ये सुर्यपुत्र की पहली कॉमिक्स तो 'देवेन्द्र भाई' ने अपनी इकलौती कॉमिक्स मुझे दे दी वरना शायद ये कॉमिक्स मुझे कही नहीं मिलती. इसलिए उन्हें दिल से धन्यवाद.

Pawan Comics-Suryaputra Aur Samrat Saamari

Pawan Comics-Suryaputra Bauna Rakshas

Prabhat Comics-414-Tiger Aur Kabile Ka Tufaan


Download 11 MB
Download 57 MB
प्रभात कॉमिक्स -४१४-टाइगर और कबीले का तूफान
 इस कॉमिक्स की कहानी भी टाइगर की अन्य कॉमिक्स की तरह बेहतरीन है। कहानी शुरू होती है टाइगर के नौकर के कबीले के बुलावे से जो की टाइगर के साथी का भी गांव है मूर्खनंद का। टाइगर मन बना लेता है वहां जाने का पर जैसे ही वो पुल पर पहुँचता है उस पर हमला हो जाता है जिससे वो बाकि मुश्किल से बचते है। यानि मामला गंभीर है और कोई बड़ी शक्ति चाहती है को टाइगर जंगल न पहुंचे। अब टाइगर कैसे जंगली कबीले पहुँचता है और कबीले के तूफ़ान क्या है और उससे टाइगर कैसे निपटता है वो तो आप ये कहानी पढ़ कर ही जान पाएंगे।
 आज मै आप से उस बारे में बात करूँगा जो मुझे सबसे ज्यादा परेशान करता है। असल बात तो ये है मैंने लगभग ८ साल मार्केटिंग की हुयी है और जैसे की मेरी आदत है मै अपने हर काम को बहुत ईमानदारी से करता हूँ तो उस समय में भी मैंने बहुत ईमानदारी से काम किया था। मतलब लगभग रोज़ ५ लोगो से मिलना। ८ सालों में इतने तरह के लोगो से मिला और उनके साथ हुए मेरे अनुभव ने मुझे में एक अद्धभुत क्षमता का विकास किया आदमी पहचानने की। लेकिन मुझे लगता है अनजान बने रहना जानकार बनने से कही ज्यादा बेहतर है। मै जैसे ही किसी से दो से तीन दिन बात करता हूँ तो उसके अंदर का सब मेरे सामने बहार आ जाता है। फिर मेरे लिए अनजान बनना असंभव हो जाता है। और जो मेरा अनुभव है तो सच कहूं आप का मित्र कोई नहीं है सब के लिए आप घर में रखे सामान की तरह है जब जरुरत होगी इस्तेमाल होंगे नहीं होगी तो नहीं होंगे। मै ऐसा बिलकुल नहीं कहता की कोई भी अच्छा नहीं होता। पर मेरी जिंदगी में अच्छे लोगो की गिनती न के ही बराबर है एक दो तो हर एक की जिंदगी में होते है मेरे भी है। क्योंकि मुझे पहले अंदाज़ा हो जाता है इसलिए मै ज्यादा दुखी रहता हूँ। कई बार तो मै लिख कर रख लेता हूँ वो आदमी ऐसा करेगा और ये ही बोलेगा और मज़ेदार बात है वो बिलकुल वैसे ही करता है ऐसा लगता है जैसे उसने मेरा लिखा ही पढ़ा हो। पर क्या करूँ अब तो मुझे इस श्राप के साथ ही जीना है।

Sunday, April 19, 2020

Pawan Comics-Super Power Vikrant Aur Jirafiya


Download 11 MB
Download 57 MB
पवन कॉमिक्स -सुपर पॉवर विक्रान्त और जिराफिया
इस कॉमिक्स की कहानी बहुत ही साधारण है बस इतना कह सकता हूँ की इसका प्रस्तुतीकरण लाजबाब है। फिर किसी तांत्रिक को पूरे विश्व पर राज करने की सनक सवार होती है। वो तांत्रिक राज से इसका उपाय पूछता है. तांत्रिक राज तो पता है की ये हो नहीं सकता जिद्द करने पर वो उसे १०० नर बलि चढ़ाने के लिए कहते है और वो ये भी जानते है की ये पूरा नहीं हो सकता है। नर बलि के लिए तांत्रिक प्रेत राज से मदद मांगता है। प्रेतराज प्रेतलोक से निकाला गया जिराफिया से ये वादा करता है की अगर वो तांत्रिक का कार्य पूरा कर देता है तो वो उसे प्रेतलोक में वापस बुला लेंगे। फिर शुरू होता है लोगो के गायब होने का सिलसिला। फिर क्या हुवा जानने के लिए इस कॉमिक्स को पढ़े

Pawan Comics-Super Power Vikrant Aur Changchu


Download 11 MB
Download 57 MB
पवन कॉमिक्स -सुपर पॉवर विक्रान्त और चांगचू
 ये कॉमिक्स शैतान शांगली का दूसरा और अंतिम भाग है। कहानी अभी तक बहुत अच्छी लग रही है सुपर पॉवर विक्रान्त का दुश्मन उसे पूरी तरह फ़साने में सफल हो गया है। लोग नकली विक्रांत हो असली और असली को नकली समझ रहे है। विक्रांत की समस्या सिर्फ खुद को ही नहीं जबकि देश को चीन के नापाक इरादों से भी बचाना है। हम सभी जानते है की होगा वही पर कैसे ??? पढ़ कर देखें

Pawan Comics-Super Power Vikrant Aur Saitan Sangli


Download 18 MB
Download 47 MB
पवन कॉमिक्स-सुपर पॉवर विक्रांत और शैतान शांगली
 ये कॉमिक्स मेरी स्कैन और अपलोड की हुई नहीं है। क्योकि ये अगली कॉमिक्स का पार्ट है जो अपलोड करने जा रहा हूँ इसलिए इसे भी अपलोड करना पड़ रहा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं अपनी स्कैन की हुयी कॉमिक्स डालनी पसंद करता हूँ। परन्तु अगर कभी इस पर पहले से अपलोड कॉमिक्स डाली भी होगी तो उस बारे में कोई बात नहीं की होगी सीधा कॉमिक्स का कवर और लिंक।
 कहानी की बात की जाये तो चीन का शैतान अफ़सर और जादूगर मिल कर भारत के सिक्किम पर कब्ज़ा करने का प्लान बनाते है। पर सुपर पॉवर विक्रांत के होते हुए कोई भी प्लान सफल नहीं हो सकता था। इसलिए पहली कोशिश सुपर पॉवर विक्रांत को ही ख़त्म करने की करते है जिसके लिए सुपर पॉवर विक्रांत की डमी में शैतान की आत्मा को डाल कर उसे सुपर पॉवर विक्रांत की तलवार और अँगूठी चुराने के लिए भेजता है और वो इसमें सफल होता है। फिर इन दोनों की मदद से जगह-जगह कत्लेआम मचता है। फिर क्या होता है कैसे विक्रांत इन सब से बचता है वो इस कॉमिक्स में पढ़ने को मिलेगा।

Pawan Comics - Super Power Vikrant Aur Narmunda


Download 14 MB

Parampra Comics-136-Saitaan Ki Saitaniyan


Download 11 MB
Download 47 MB
परम्परा कॉमिक्स -१३६-जूनियर जेम्स बॉन्ड और शैतान की शैतानियाँ
 ये ऐसा पात्र था जो लेखक का था कॉमिक्स कम्पनी का नहीं। सुखवंत जी जहाँ गए इसे लेकर गए। नन्हे सम्राट में तो ये छपता ही था। चित्रभारती कॉमिक्स में भी छपा और परम्परा कॉमिक्स में तो मै अपलोड कर ही रहा हूँ। इस तरह की कॉमिक्स ने मुझे अभी आकर्षित नहीं किया लेकिन लोगो ने इसे बहुत पसंद किया।
 कहानी के हिसाब से अगर बात की जाये तो ये छोटी छोटी कहानियों का संग्रह है। पहली कहानी में शैतान सिंह को जूनियर जेम्स बांड मारने की कोशिश करता है और जूनियर जेम्स बॉन्ड उसे पकड़वा देता है पर सैतान सिंह जेल से फिर भाग जाता है फिर वो क्या करता है और जूनियर जेम्स बॉन्ड उसे फिर कैसे पकड़वाता है। ये ही इस कहानी में पढ़ने को मिलेगी। और भी कहानियां अच्छी है पढ़ कर आनंद लें

Tuesday, April 14, 2020

Pawan Comics-Super Power Vikrant Aur Bhookampiya

Download 87 MB
पवन कॉमिक्स - सुपर पॉवर विक्रान्त और भूकम्पिया
 पवन कॉमिक्स में वैसे तो सुपर हीरो का चलन कम ही था। मुझे तो उनके तीन ही सुपर हीरो थे एक चट्टान सिंह , सूर्यपुत्र और सुपर पॉवर विक्रान्त। इनमे से सबसे ज्यादा सूर्यपुत्र की कॉमिक्स आई थी। विक्रांत की कॉमिक्स भी अच्छी थी पर तब तक और कॉमिक्स हीरो बहुत आगे थे। फिर कॉमिक्स आनी बंद हो गई। विक्रांत की कुल ६ या ७ कॉमिक्स आई थी। ये कॉमिक्स विक्रांत की एक मात्र विशेषांक है। इसलिए जिन्होंने भी विक्रांत को पढ़ा है वो चाहते थे ये जल्दी अपलोड हो तो आज कर रहा हूँ। आनंद लें

Pawan Comics-Udti Maut


Download 18 MB
Download 57 MB
पवन कॉमिक्स -उड़ती मौत
 पवन कॉमिक्स ने अपने शुरू के कुछ कॉमिक्स को छोड़कर कभी भी कॉमिक्स पर नंबर नहीं डाला और ये पूरे साल प्रकाशित भी नहीं होती थी इसलिए इनकी संख्या का अंदाज़ा और कठिन है। ये ४० पृष्ठों की कहानी है मतलब ये १९८१ के आस पास छपी होनी चाहिए। कहानी अच्छी है बांध कर रखती है। ये मेरे पास बिना कवर के है। एक मित्र से कवर के लिए कहा था। वो दे नहीं पाए अभी तक। समस्या तो यही है लोग हमसे तो पूरी कॉमिक्स की उम्मीद करते है की उनको दें पर वो खुद १ पेज की फोटो तक नहीं दे पाते। मै तो ये सोच कर ही खुश हो जाता हूँ की कम से कम बिना कवर के कॉमिक्स तो है। पढ़े और आनंद लें।

Kanwal Comics-04-Khooni Pichaas


Download 15 MB
Download 57 MB
कँवल कॉमिक्स -०४-खूनी पिचास
ये कॉमिक्स दुबारा अपलोड करनी पड़ रही है क्योंकि ब्लॉग की सेटिंग में कुछ प्रॉब्लम हो रही थी तो पोस्ट डिलीट करनी पड़ी। इस कहानी को मैंने पढ़ा नहीं है इसलिए कह नहीं सकता कहानी कैसी है। हाँ चित्र जरूर अच्छे लग रहे है। पढ़ कर देखें। आज ज्यादा लिख नहीं पाउँगा बहुत काम है। और भी कॉमिक्स अपलोड करनी है और बच्चो के लिए ऑनलाइन टीचिंग के लिए भी तैयारी करनी है

Saturday, April 11, 2020

Prabhat Comics-87-Tiger London Me

Download 57 MB
  प्रभात कॉमिक्स-८७-टाइगर लंडन में
 प्रभात के सबसे प्रशिद्ध चरित्रों में एक जिसकी बहुत सारी कॉमिक्स पब्लिश की गयी थी। मेरे पास इसकी बहुत कॉमिक्स तो नहीं है पर जितनी भी है उसे मैं आप सब के साथ जरूर बाटूंगा। जैसा की मेरा मानना है की मेरी हर कॉमिक्स हम सभी कॉमिक्स प्रेमी की साझा है। अगर आप सब इतनी बड़ी तादात में कॉमिक्स न पढ़ते होते तो उस समय भी आज की तरह कॉमिक्स प्रकाशित न की जाती। मेरा पूरा प्रयास रहा है की जो भी कॉमिक्स मेरे पास है उन्हें स्कैन करके आप सब को पढ़ने को दूँ परन्तु कॉमिक्स स्कैन से अपलोड करना एक लंबी प्रकिया है पहले कॉमिक्स स्कैन फिर उसे एडिट फिर उसे अपलोड फिर उसे ब्लॉग पर अपडेट करते हुए उसके बारे में कुछ लिखना। इस सब में बहुत समय लगता है। फ़िलहाल में कुछ मित्र मिले है जो कॉमिक्स को एडिट करने को तैयार है। उन्होंने इन सभी कॉमिक्स को एडिट किया है वो अपना नाम नहीं देना चाहते इसलिए मै भी उनका नाम नहीं लूंगा। बस ऐसा समझे वो भगवान् शिव के कोई अवतार है मेरे लिए।

Prabhat Comics-130-Tiger aur Jang Ka Ailaan

Download 50 MB
  प्रभात कॉमिक्स-१३०-टाइगर और जंग का ऐलान
 जैसा की पिछले पोस्ट में बता चूका हूँ की ये कॉमिक्स ५ पार्ट की सीरीज है जिसमे से तीन नेट पर अपलोड है "पाताल की शहजादी " , "शाही नेवला" और अब ये कॉमिक्स जो अपलोड कर रहा हूँ। पहली कॉमिक्स चौथी कॉमिक्स और ये पांचवी कॉमिक्स अपलोड हो चुकी है तीसरी कॉमिक्स मिलने की उम्मीद है तो इस सीरीज की सिर्फ एक कॉमिक्स बचेगी जो मिल ही जाएगी कहीं से।
 लॉक डाउन है जैसा की आप सब जानते है तो घर पर रहना मुश्किल काम है ये पहली बार पता चल रहा है। ऐसा लगता है जैसे जिंदगी रुक गयी हो। न स्कूल कोचिंग न मूवी न पार्क कही नहीं बस घर में। खाते रहो औसोमवार से र सोते रहो। मैंने इन दिनों में २ किलो वज़न बढ़ा है और कार्य प्रगती पर है। सोमवार से ऑनलाइन क्लास लेनी पड़ेगी तो शायद कुछ समय कटे। खाते रहे और सोते रहे।

Prabhat Comics-235-Nana Ji Aur Mitha Jahar

Download 140 MB
 प्रभात कॉमिक्स-२३५-नानाजी और मीठा जहर
 आज जिस कॉमिक्स को अपलोड कर रहा हूँ उसे दो साल पहले स्कैन किया था सिर्फ ये ही नहीं बल्कि और भी कई कॉमिक्स थी जिसे मैंने लगभग दो साल पहले स्कैन किया था पर उत्साहवर्धन की कमी इस काम में बहुत है मेरे मित्र श्री अनुपम अग्रवाल जी कहते है की कॉमिक्स अपलोड करना "थैंक्स लेस्स जॉब" है। और सच भी यही है आप कॉमिक्स अपलोड करते जाएँ लोग डाउनलोड करते जाये पर थैंक्स कोई शायद ही बोले। वैसे मैंने शायद ही कभी इसकी परवाह की हो। परन्तु जब राज कॉमिक्स ने मनोज कॉमिक्स और नूतन कॉमिक्स के कॉपी राइट लिए तो उसके कारण जो परेशानी मुझे झेलनी पड़ी उसने मेरे सारे उत्साह को ख़त्म कर दिया। और मज़ेदार बात ये है की उसका कारण राज कॉमिक्स नहीं बल्कि उसके सो कॉल्ड चमचे है जिन्होंने मेरे ब्लॉग से सारी कॉमिक्स डाउनलोड की राज कॉमिक्स को ब्लॉग से रिलेटेड कम्प्लेन भी कर दिया। आज तीन साल से ऊपर हो चूका है जैसा की मैंने कहा था की राज कॉमिक्स से कुछ नहीं होगा और न ही उनसे कुछ हुआ। राज कॉमिक्स ऑप पर मनोज कॉमिक्स सिर्फ ४० है और नूतन तो शायद ५ से भी कम है जबकि मैंने मनोज कॉमिक्स सारी स्कैन और अपलोड कर रखी है और एक नाटक न चलता तो अब तक मनोज कॉमिक्स की हर प्रिंटेड कॉमिक्स हर कॉमिक्स प्रेमी के कंप्यूटर पर होती। अब वो चमचे बताये की राज कॉमिक्स ने आज तक मनोज कॉमिक्स नूतन कॉमिक्स और तुलसी कॉमिक्स के लिए क्या किया ?
 ये कॉमिक्स प्रभात की चाचा चौधरी की कमी को पूरी करने की कोशिश मात्र थी जो की काफी हद तक सफल भी थी पढ़े और आनद लें

Famous Five Adventure 16

Famous Five Adventure 15