Sunday, September 12, 2021

Ganga Comics - 087 - Wonderman aur Jadui Khopdi

 

Download

Wonderman is one of the heroes under Ganga ChitraKatha whose comics are hard to come by. Sharing with you all, another wonderful comics of this wonderful character. With this latest upload, a personal milestone has been reached i.e. all the wonderman comics are now available on the blog :)

Enjoy reading!


Sunday, September 5, 2021

Ganga Comics - 091 - Wonderman aur Katil


Download

Wonderman is one of the heroes under Ganga ChitraKatha whose comics are hard to come by. Sharing with you all, another wonderful comics of this wonderful character. WonderMan reminds me of SpiderMan in more ways than one :). 
Enjoy reading!

Saturday, August 28, 2021

Prabhat Chitrakatha-152-Tiger Aur Sharif Hatyara



 

Download 20 MB
Download 109 MB 
प्रभात चित्रकथा-१५२-टाइगर और शरीफ हत्यारा
 टाइगर सीरीज की एक और कॉमिक्स इस ब्लॉग पर। जब मैंने कॉमिक्स स्कैन करनी शुरू की थी तब मेरे पास प्रभात कॉमिक्स में टाइगर की एक भी कॉमिक्स नहीं थी। फिर कुछ कॉमिक्स इस हीरो की मिली। फिर मैंने टाइगर के बारे में जानकारी करना सुरु किया तो पाया की ये हीरो कहानी और चित्रों के मामलें में किसी भी कॉमिक्स हीरो से कम नहीं था। और इसकी बिक्री भी बहुत होती थी। वो समय जब कॉमिक्स में पार्ट की कॉमिक्स देने में प्रकाशक डरते थे की पार्ट की कॉमिक्स की बिक्री नहीं होगी उस समय में टाइगर की कॉमिक्स में ५ कॉमिक्स की सीरीज भी निकल दी थी तो आप अंदाज़ा लगा सकते है की ये चरित्र कितना शानदार होगा। मेरे इस ब्लॉग पर टाइगर की १० कॉमिक्स हो जाएँगी आप उन सभी को जरूर पढ़े। 
 जिस सपने के साथ मै कॉमिक्स स्कैनिंग में आया था वो अब पूरा हो रहा है। हम सब का यही सपना था की कॉमिक्स दुबारा से प्रिंट होने लगे। और आज ये देखकर बड़ी खुसी होती है की बहुत सी कॉमिक्स दुबारा से प्रिंट होंगे लग गयी है या फिर प्रिंट होने वाली है। आज की तारीख में
 १ -राज कॉमिक्स
 २- मनोज कॉमिक्स (सारी मनोज कॉमिक्स ) 
 ३- तुलसी कॉमिक्स 
 ४ - राधा कॉमिक्स 
 ५- गंगा चित्रकथा 
६ दुर्गा कॉमिक्स 
 ७- फोर्ट कॉमिक्स 
 ये सभी कॉमिक्स या तो प्रिंट हो रही है जल्दी ही प्रिंट होने वाली है। बस आप सब से अनुरोध है की सभी ज्यादा से ज्यादा कॉमिक्स की प्रिंट खरीदकर इन्हे प्रिंट करते रहने पर मज़बूर करते रहे। इनमे से राज कॉमिक्स, कॉमिक्स इंडिया और जिंदल जी की  उमाकार्ट तो पुराणी रीप्रिंट के साथ साथ नयी कॉमिक्स भी या तो ला रहे है या तो जल्द ही लाने वाले है। मनोज कॉमिक्स अभी कॉमिक्स बाजार का आकलन कर रहा है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो हवलदार बहादुर की पुराणी रीप्रिंट के साथ साथ नयी कॉमिक्स भी आने लगेगी। अब सब कुछ हम पर निर्भर करता है की हम इन्हे कितना उत्साहित कर पाते है। सहयोग दें इन सभी प्रकाशकों को जिससे ये कॉमिक्स हमेशा आती रहे। बाकि जल्द ही दूसरी कॉमिक्स के साथ दुबारा मिलता हूँ।

Tuesday, August 17, 2021

Ganga Comics-093-Wonderman-Preto Ki Basti Mein


Download

Wonderman is one of the heroes under Ganga ChitraKatha whose comics are hard to come by. Hence, special thanks to our very own Neeraj Gajbhiye Bhai for sharing the hard copy, which i have scanned & edited. Enjoy reading!!

Ganga Chitrakatha 084 - Wonderman Aur Shaitaan Raakaa


Download

Wonderman is one of the heroes under Ganga ChitraKatha whose comics are hard to come by. Hence, special thanks to our very own Gaurav Bhai for sharing its raw scan, which i have edited to allow you to have a fulfilling experience. Enjoy reading!!

Monday, July 12, 2021

Ganga Chitrakatha-65-Daroga Muchad Singh

Download 08 MB
Download 30 MB 
गंगा चित्रकथा-६५-दरोगा मुचड़सिंह
 गंगा चित्रकथा १०० के आस-पास प्रिंट हुयी होंगी। आज की तारीख में ये सबसे द्रुलभ कॉमिक्स में से एक है। इनका मिलना सपने सच होने जैसा है। गंगा चित्रकथा में एक से बढ़ कर एक कॉमिक्स प्रकाशित हुए थे। पर शायद बाकी कॉमिक्स के बेहतर प्रचार नीति और गजब का सेल नेटवर्क ने इन जैसी कई बेहतर पब्लिकेशन को बंद होने पर मज़बूर कर दिया। लेकिन आज जब मै इन्हे पढता हूँ तो पाता हूँ की ये कॉमिक्स बहुत ही बेहतर बानी थी। "शेरी", "पिलपिली साहब", काका जी आदि की कहानियाँ बहुत बेहतर है। काश ये आज दुबारा रीप्रिंट हो पाती जैसे मनोज कॉमिक्स,तुलसी कॉमिक्स,राधा कॉमिक्स हो रही है। 
पर सवाल तो ये भी है की अगर कोई व्यक्ति हिम्मत करके इनके प्रकाशन के राइट्स ले भी ले तो क्या वो ५०० कॉमिक्स कॉपी भी बेच पायेगा। मुझे तो लगता है की १००० बिक जाएँगी। आपको क्या लगता है जरूर बताएं।
 पवन , गोयल , प्रभात , गंगा , दुर्गा , फोर्ट अगर दुबारा रीप्रिंट हो तो क्या इनकी ५००-५०० कपीस भी नहीं बिकेंगी। मुझे तो लगता है १००० बिकेंगी। 
आप अपने विचार जरूर रखे। जिससे कोई तो इनके राइट्स लेने का विचार अपने मन में लाये और हमें ये अनोखी और दुर्लभ कॉमिक्स को दुबारा पढ़ने को मिल सके।

Tuesday, June 22, 2021

Bal Pocket Book-Chingariyon Ka Tamasha

Download

बाल पॉकेट बुक्स-चिंगारियों का तमाशा
 राजन इक़बाल सीरीज़ की एक और बेहतर कहानी। ये सब उस समय की कहानियां है जब मनोरंजन के नाम पर कुछ नहीं था। इसलिए पुस्तकें ही सबसे बड़ा मनोरंजन होता है। पूरा का पूरा वर्ग बता हुवा था किताबो में। किताबों की दुनियां बहुत विस्तारित थी की हर वर्ग के लिए किताबें छापी जाती थी। जैसे कॉमिक्स में चाचा चौधरी, बिल्लू, पिंकी, मामा जी, नाना जी , काका जी आदि। इनके पाठक होते है बहुत छोटे बच्चे जो अभी पढ़ना सुरु किया है या फिर वो पाठक जो की लम्बी कहानियों में उलझा हुवा महसूस करते थे। इसलिए इनकी कहानियां छोटी छोटी और गुड्डुदती हुयी होती थी। फिर आती थी बच्चों का वो समूह जो अब अच्छे से पढ़ और समझ लेता है उनके लिए आती थी ३२ पन्नों की लम्बी कहानियां और सुपर हीरो की कहानियाँ जैसे राम-रहीम, राजन-इक़बाल, नागराज, धुर्व, क्रूक्बोंड आदि। इनके पाठक अब बड़े होते है मतलब ९ से लेकर १५ साल तक के बच्चे। इसलिए इनके लिए कहानियां लंबी और बेहतर लिखी गयी। पर इन्हे जरुरत के हिसाब से कहानियों को बड़ा और विस्तार से लिखा गया इसलिए इनकी भी कहानियां चार चार कॉमिक्स के पूरी की गयी। 
फिर जब पाठक बड़ा होता था तो फिर उसे ३२ या फिर ६४ पन्ने में मज़ा नहीं आता है उसे अब कहानी विस्तार से और उलझी कहानियों पसंद आती थी पर क्योंकि कॉमिक्स के पाठक वो नहीं थे इसलिए उसका मन कॉमिक्स से उठने लगता था। तब वो इन बाल उपन्यास की तरफ आता था। इनकी कहानियां बड़ी होने के साथ ही थोड़ा बेहतर और सटीक होती थी। फिर जब पाठक और बड़ा होता था तो उसे और बड़ी कहानियों के जरुरत होती थी तो वो उपन्यास की तरफ चला जाता था। पर हुवा ये की जब टीवी ने हमारे जीवन में कदम रखा तो सबसे पहले वो छोटे बच्चे जो चित्रों के कारण कॉमिक्स की तरफ आते थे वो आने कम हो गए तो कॉमिक्स ने अपना स्वरुप बदला और कॉमिक्स में अब लंबी कहानियां आने लगी जैसे राम-रहीम, नागराज-ध्रुव की लंबी कहानियां और तो और डोगा, सागर-सलीम,कर्नल कर्ण, महाबली शेरा आदि जिनका टारगेट बड़े पाठक ही थे। इससे जो पाठक बाल पॉकेट बुक्स में जाने थे वो कॉमिक्स में ही रुक गए इसलिए सबसे पहले बाल पॉकेट बुक्स का प्रकाशन बंद हुवा। पर कॉमिक्स अपने पाठक व्यस्क कहानियों के कारण काफी हद तक अपने पाठकों को रोकने में सफल रहा। इसलिए इनके पाठकों में गिरावट सबसे बाद में आयी। लेकिन नए पाठक मिल तो रहे नहीं थे कॉमिक्स को तो बाद में इसका असर २००० के बाद कॉमिक्स इंडस्ट्री में दिखा। क्योंकि अब कॉमिक्स का प्रकाशन कम होने लगा था तो जो पाठक उपन्यास की तरह नहीं जा रहे थे वो उसकी तरफ भी गए इसलिए उपन्यास का प्रकाशन भी चलता रहा। लेकिन समस्या अभी भी वही है की नए पाठक जोड़े जाये। जिसका प्रयास कोई नहीं कर रहा है। और अगर ऐसा रहा तो फिर कॉमिक्स और उपन्यास का प्रकाशन आज नहीं तो कल जरूर बंद हो जायेगा। क्योंकि हम अमर तो है नहीं जो हमेशा जिन्दा रहेंगे। उपाय एक ही है की बच्चों को कॉमिक्स की तरफ जोड़ा जाये। छोटी छोटी और और चमकदार पात्रों के सस्ती कॉमिक्स छापनी होगी। जिससे बच्चों का ध्यान उस पर जाये और वो कॉमिक्स पढ़ने लगे।

इस बाल पॉकेट बुक की स्कैनिंग और एडिटिंग में कुछ एक्सपेरिमेंट किया है जैसे स्कैन करने में कलर स्कैन नहीं दिया है और फिर २०० dip में ही स्कैन किया है। जिससे साइज काफी छोटा हो गया है। पढ़ कर देखें अगर इस साइज में पढ़ने में कोई समस्या नहीं होती है तो छोटी छोटी फाइल में हम सब को बाल पॉकेट बुक पढ़ने में मिलने लगेगा। 
बाक़ी आप सब के विचारों पर निर्भर करता है  

Monday, June 21, 2021

Radha Comics-Durbhagya Se Dosti


 

Download

हम सभी इश्वर से दिन रात प्राथना करते रहते है की हमारा भाग्य हम पर बना रहे. और हम सभी मानते ही होंगे की बिना भाग्य के कुछ भी प्राप्त नहीं होता. और यदि हम भाग्य को मानते है तो दुर्भाग्य को भी मानना ही पड़ेगा. और अगर दुर्भग्य पीछे पड़ जाये तो कुछ भी अच्छा होने की संभावना समाप्त हो जाती है. इस कहानी में भी सेठ जी की सर पर तो दुर्भाग्य सवार हो जाता है और फिर उन पर क्या बीतती है और वो उससे छुटकारा पाते भी है या नहीं और पाते भी है तो किस तरह ये ही इस बेहतरीन कहानी का आधार है. पढ़े और मै दवा करता हूँ की आप वाह कर उठेंगे.

Sunday, June 20, 2021

Goyal Comics - 86 - Shaitan Ki Maut


Download

Rakesh Chitrakatha-Antriksh Ke Shikari

Download 50 MB
Download 306 MB 
राकेश चित्रकथा-अंतरिक्ष के शिकारी
 राकेश चित्रकथा के नाम से कुल कितनी कॉमिक्स आई है कहना बहुत मुश्किल है। मेरे पास तो बस ये एक ही कॉमिक्स है। पर देख कर ये साफ़ लगता है की नूतन कॉमिक्स वालों ने ही राकेश चित्रकथा के नाम से नया पब्लिकेशन शुरू किया था। उस समय इस तरह का खूब चलन था। राज कॉमिक्स ने किंग कॉमिक्स प्रभात कॉमिक्स ने चुन्नू कॉमिक्स राधा कॉमिक्स ने गोल्डन कॉमिक्स गोयल कॉमिक्स ने रोशिनी कॉमिक्स। पर दूसरे नाम से किसी भी पब्लिकेशन ने १०० कॉमिक्स भी नहीं छाप पाए थे। 
 बात अगर इस कॉमिक्स की करूँ तो ये कॉमिक्स बहुत से ज्यादा दुर्लभ है कारण है इसमें नूतन कॉमिक्स के सबसे प्रशिद्ध चरित्रों में से एक "मेघदूत" की पहली छापी गयी थी। ये ९६ पन्ने कॉमिक्स में मेघदूत की प्रथम दो चित्रकथा है। परसुराम शर्मा ही का एक और नायक जो की अपने समय में खूब सफल था।
 परसुराम शर्मा ने सबसे ज्यादा सुपर हीरो इस कॉमिक्स इंडस्ट्री को दिए है। नागराज,भेड़िया,विनाशदूत,मेघदूत,राम श्याम,अंगारा आदि। और भी बहुत होंगे ये नाम तो मुझे अभी याद आ रहे थे। इनकी लेखनी की जितनी भी तारीफ की जाये कम है।
 ये कॉमिक्स क्योकि बहुत दुर्लभ है इसलिए इसे स्कैन किया है उच्च क्वालिटी में, जिसके कारण इसका फाइल साइज बाकी कॉमिक्स से बहुत ज्यादा है। 
 यह दुर्लभ कॉमिक्स मुझे उपहार स्वरुप मिली थी शिवाय कॉमिक्स वर्ल्ड की तरफ से उन्हें इसके लिए हिर्दय से धन्यवाद 
उम्मीद करता हूँ की आप सब को ये कॉमिक्स पसंद आएगी।
 जल्द ही दुबारा मिलते है।

Saturday, June 12, 2021

Cheenu ChitraKatha - Suleiman Ka Khazana 04

 

Download

Cheenu ChitraKatha - Suleiman Ka Khazana 03

 

Download

Cheenu ChitraKatha - Suleiman Ka Khazana 02

 

Download

Cheenu ChitraKatha - Suleiman Ka Khazana 01



Download

Goyal Comics - 100 - Deshdrohi Youngmaster

 



Prabhat Comics-218-Tiger Aur Jaduyi Ladki


 

Download 15 MB
Download 35 MB 
प्रभात कॉमिक्स -२१८-टाइगर और जादुई लड़की
 प्रभात कॉमिक्स में टाइगर उनका सबसे ज्यादा बिकने वाले सुपर हीरो में से एक था। मेरे पास जितनी टाइगर कॉमिक्स थी उनमे से ज्यादातर तो अपलोड कर चूका हूँ। जो बाकी बची है उन्हें भी जल्द ही अपलोड कर दूंगा। कहानी की बात करूँ तो वो अच्छी है। पढ़ने लायक 
 एक दिन अखबार में खबर छपती है बैंक डकैती को लेकर। अपराधी ने हथोड़े से ही बैंक का सेफ वाल्ट तोड़कर सारे पैसे लूट लिए। जादुई लकड़ी रेशमा से पहली मुलाकात में ही मूर्खनंद को दिन में तारे नज़र आ जाते है। अब टाइगर को इस केस को सुलझाने के लिए ग्रहमंती टाइगर से मदद मांगते है।
 सवाल कई है जैसे
 इतनी ताकत किसी में कैसे आ सकती है ????
 कौन है इन सब के पीछे ??? 
जानने के लिए पढ़ें इस कॉमिक्स को 
 एक खुशखबरी है मनोज कॉमिक्स में राम-रहीम और क्रूक्बोंड भी दुबारा रीप्रिंट हो रही है मतलब साफ़ है की मनोज कॉमिक्स अब पूरी तरह से वापस आ चुकी है और उम्मीद है वो जल्द ही रीप्रिंट के साथ नयी कॉमिक्स भी छापेंगे।
 जल्द ही दूसरी कॉमिक्स के साथ दुबारा मिलते है