Sunday, May 31, 2020

Goyal Comics-146-Youngmaster Aur Matunga


Download 10 mb 
Download 64 mb 
गोयल कॉमिक्स-१४६-यंग मास्टर और माटुंगा
 कहानी तांत्रिक माटुंगा की है जो राजा अनिरुद्ध के तिलस्मी खजाने को प्राप्त करना चाहता है और उसके लिए वो ९९ बच्चों की बलि दे चूका होता है और १०० वे बच्चे की बलि देने की तैयारी कर रहा होता है। की तभी शर्का का खून बलि स्थल पर गिर जाता है और उसका अनुष्ठान अधूरा रह जाता है। इससे क्रुद्ध होकर शर्का से लड़ जाता है और थोड़ी ही लड़ाई में उसे अहसास हो जाता है की शर्का से पार पाना उसके बस की बात नहीं है तो वो शर्का से मित्रता करने का प्रयास करता है तो उसे शर्का से पता चलता है की जिस खज़ाने के लिए वो बलि चढ़ा रहा था वो तो यंग मस्टर प्राप्त कर चुका है। इसके बाद के लिए कॉमिक्स डाउनलोड करके पढ़े।

Goyal Comics-132-Youngmaster Aur Sharp Mani


Download 10 mb 
Download 66 mb 
गोयल कॉमिक्स-१३२-यंग मास्टर और सर्पमणि
 ये कॉमिक्स सर्पकन्या का का दूसरा भाग है। मेरे मित्रों की लिस्ट के अनुसार वो कॉमिक्स पहले से अपलोड है। अगर वो कॉमिक्स मुझे मिलती है तो मै अपने ब्लॉग पर उस कॉमिक्स को भी उपलब्ध करवा दूंगा। सर्प मणि को लेकर ये पूरी कहानी है। जैसा की मैंने यंग मास्टर की पहली कॉमिक्स के अपलोड के समय कहा था की पहली कॉमिक्स ले लेकर यंग मास्टर की इस कॉमिक्स तक सीक्रेट एजेंट यंग मास्टर कही खो जाता है और उसकी सारी कहानी उसकी निजी जिंदगी तक सिमित रह जाती है। इसका कारण यंग मॉन्स्टर की कहानियों का कई लेखकों का लिखना हो सकता है।

Goyal Comics-123-Youngmaster Aur Vishkanya


Download 10 mb 
Download 63 mb 
गोयल कॉमिक्स-१२३-यंग मास्टर और विषकन्या
 यंग मास्टर को मारने के लिए वांग अपने फाइटर जापान से भेजता है। जो भारत में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेकर यंग मास्टर को ख़त्म करता जिसमे यंग मास्टर भी भाग ले रहा होता है। प्रतियोगिता शुरू होती है और दोनों जीतते हुए आगे बढ़ रहे होते है परन्तु वांग का फाइटर अपने हर प्रतियोगी को जान से मारता आ रहा था। भारत के एक और फाइटर से मुकाबले में जब भारतीय फाइटर घायल होता है तब यंग मास्टर उसे देखने अस्पताल जाता है तब उसे पता चलता है कि उन सब की मौत जहर से हो रही है। जब वो वापस प्रतियोगिता स्थल पहुँचता है तो पता चलता है की फाइटर एक लड़की है वो सारे फाइटर को जान से मारते हुए यंग मास्टर को लड़ने का न्योता देती है। फाइटर्स की जान बचाने के लिए वो लड़ने के लिए तैयार हो जाता है। इसके बाद की कहानी के लिए कॉमिक्स पढ़नी पड़ेगी

Saturday, May 30, 2020

Goyal Comics-027-Young Master Aur Maut Ke Saye


Download 10 mb 
Download 42 mb 
गोयल कॉमिक्स-०२७-यंग मास्टर और मौत के साए
 ये यंग मास्टर की पहली कॉमिक्स है। जैसे इसे शुरू किया गया था बाद में जाते-जाते ये वाला यंग मास्टर गायब हो गया था और दूसरा ही यंग मास्टर बना दिया गया बाद की कहानियों में। इस कॉमिक्स में यंग मास्टर ये सीक्रेट एजेंट है। कहानी के लिहाज़ से ये कॉमिक्स बेहतर है। पर जितना फैलाव इस कहानी को मिल सकता है उसे दिया नहीं गया। कहानी जल्दी-जल्दी ख़त्म कर दी गयी है।
 कहानी शुरू होती है भारत के एक वैज्ञानिक की हत्या से फिर दो दिन बाद एक कर्नल की और ये दोनों ग्रहमंत्रालय जा रहे थे। आतंकवादिओं का कोई सुराग नहीं। पता नहीं कैसे पुलिस की सारी बाते आतंकवादियों के पास पहुंच जाती है। कुछ अधिकारीयों को शंका है की कोई दूसरा ट्रांसमीटर सेंटर है जो की पुलिस की सारी बाते इंटरसेप्ट कर लेता है। फिर ये काम यंग मास्टर के पास आता है। इसके बाद क्या होता है जानने के लिए कॉमिक्स पढ़े।

Prabhat Comics-234-Chaube ji Ki Dawat


Download 10 mb 
Download 71 mb 
प्रभात कॉमिक्स-२३४-चौबे जी की दावत
 मुझे आज तक ये नहीं समझ आया की सभी पंडितों के पीछे क्यों पड़े रहते है। कभी तो आप उसे दरिद्र दिखाओगे, कभी धूर्त। अब सीधा सा सवाल जो धूर्त हो वो दरिद्र कैसे हो सकता है। और जो दरिद्र है वो धूर्त कैसे हो सकता है। मुझे तो आजतक कोई ऐसा पंडित नहीं मिला है जो किसी को जबरदस्ती पूजा करवाने के लिए कहता हो। या आजतक मैंने तो कभी नहीं सुना की कोई पंडित आपको समाज से सिर्फ इसलिए निकाल दिया हो की आपने अपने बच्चे का नामकरण किसी पंडित से न करवा हो। कहानी हो या फिल्म सबमे पंडितों का नक्कारा , धूर्त , पेटू ,और दरिद्र दिखाया गया है।
अब मुझे कोई समझाए ये सभी गुण एक ही व्यक्ति में कैसे संभव है ???
 आप स्वयं सोच कर देखे आप जितने भी पंडितों से मिले है क्या सभी इसी तरह के है ????
क्या जिसने मंदिर या न्यायालय में शादी कर ली हो उसके खिलाफ पंडितों ने कोई मोर्चा निकाला हो ???

Prabhat Comics-241-Nana Ji Aur Tilasmi Locket


Download 10 mb 
Download 44 mb 
प्रभात कॉमिक्स-२४१-नानाजी और तिलस्मी लॉकेट
 नानाजी को चाचा चौधरी बनाने का प्रयास था और चाचा चौधरी के पास साबू था तो नानाजी के पास जिन्न कालिया।
 एक बार नानाजी को शादी में जाना था तो नानीजी उनके लिए मोज़े ढूंढ रही थी तो उन्हें मिलता है एक लॉकेट और गिरने के कारण उस लॉकेट में रगड़ लग जाती है और उसमे से निकलता है लॉकेट का जिन्न। नानीजी जिन्न से घबरा जाती है। नानाजी उन्हें बताते है की उनके जादूगर मित्र ने उन्हें ये लॉकेट उपहार में दिया था। नानीजी गुस्से में लॉकेट को खिड़की के बाहर फेक देते है। अब वो लॉकेट किसको मिलता है और उस जिन्न का कैसा इस्तेमाल होता है इसे जानने के लिए कॉमिक्स पढ़े।

Prabhat Comics-199-Nana Ji Ka Kutir Udyog


Download 10 mb 
Download 50 mb 
प्रभात कॉमिक्स-१९९-नानाजी और कुटीर उद्योग
 इस बार की समस्या नानाजी के लिए बेहद गंभीर है। क्योंकि इस बार नाना जी के साले साहब आये है पुरे परिवार के साथ मतलब बीबी और बच्चों के साथ। नानाजी जी कोई करोड़ों के मालिक तो है नहीं की सब को पाल लें तो वो नानीजी को समझाने का असफल प्रयास करते है। परन्तु औरतों को कोई आज तक कहाँ समझा पाया है। वो भी तब जब बात उनके मायके की हो। फिर नानाजी को एक पास एक ही रास्ता बचता है की किसी तरह से घर की आमदनी बढ़ाई जाये। तो नाना जी पापड़ बनाने का उद्योग लगते है लगता है की बात बन जाएगी परन्तु नानाजी के साले तो और बड़े खिलाडी होते है। जिन्हे काम करना पसंद नहीं है वो तो हराम की तोड़ने आये है। नानाजी का उनसे काम करवाने का प्रयास और साले साहब के परिवार का उसे बिगाड़ने की कोशिश। आगे पढ़ कर ही देखे। बस मज़ा खूब आएगा।

Prabhat Comics-169-Nana Ji Aur Bhooton Ki Baraat


Download 10 mb 
Download 54 mb 
प्रभात कॉमिक्स-१६९-नानाजी और भूतों की बारात
 प्रभात कॉमिक्स से मुझे कभी कोई शिकायत नहीं रही बस इतना ही है जब मैंने कॉमिक्स पढ़नी शुरू की थी उस समय ये कॉमिक्स हमारे क्षेत्र में आनी कम हो गयी थी। वैसे भी प्रभात कॉमिक्स, नूतन कॉमिक्स, नीलम कॉमिक्स,गोयल कॉमिक्स ये सीधा अपने ग्राहक से जुड़ती थी इसलिए इनका दुकानों में मिलना कम ही होता था। इनकी पुस्तकालय योजना थी जिसके कारण ये अपना ज्यादातर कार्य करते थे। पहले तो मुझे लगता था की बाद में प्रभात कॉमिक्स और नीलम कॉमिक्स पूरी तरह से बंद हो गए थे परन्तु अगर आप थोड़ा ध्यान देंगे तो ये बंद नहीं हुए थे बस नए नाम से आना सुरु हो गए थे जैसे नीलम कॉमिक्स गोयल कॉमिक्स हो गयी थी और प्रभात कॉमिक्स राधा कॉमिक्स हो गयी थी। इसलिए गोयल के कुछ चरित्र नीलम कॉमिक्स और नूतन कॉमिक्स से लिए गए थे जैसे "महाबली भूचाल" और राधा कॉमिक्स का "मिस्टर एक्स".
 बात इस कॉमिक्स की करूँ तो ये "चाचा चौधरी" बनाने का प्रयास था। इसलिए नानाजी की कहानियां भी वैसे ही होती थी थोड़ी गुदगुदाती हुयी कहानियाँ।
 यहाँ पर बरसवा गाँव में हर इतवार को भूतों की बारात निकलती थी जिसमे भूत खूब नाच-गाना करते थे। अगर कोई उनकी बीच पहुंच जाता था तो वो भगवान् के पास भी पहुंच जाता है। क्या रहस्य था और नानाजी ने इसे कैसे सुलझाया जानने के लिए कॉमिक्स पढ़े।

Friday, May 29, 2020

Goyal Comics-110-Bees Karor Ka Budha


Download 10 mb 
Download 71 mb 
गोयल कॉमिक्स -११०-बीस करोड़ का बूढ़ा
 हनीफ अज़हर जी की एक और बेहतर कहानी। नाम से हिंदी मूवी "बुढ्ढा मिल गया" की कहानी लगती है। शुरू भी कुछ उसी तरह लगती है थोड़ी बहुत फेर बदल के साथ। पर कहानी जिस तरह आगे बढ़ती है वो लाजबाब है। और अंत तो हमेशा की तरह। आप नहीं जान पाएंगे की क्या होगा।
 कहानी शुरू होती है अशोक और अमित के समुन्द्र के किनारे पर नौका विहार से जिसमे एक बूढ़ा डूबता हुवा दिखता है। उसे बचाने पर पता चलता है की वो अभी जिन्दा है फिर वो उसे होश में लाते है तो पता चलता है की वो तो अपनी याददास्त भूल चुके है वो उन्हें अपने घर लाते है। फिर शुरू होता है बुजुर्ग की पहचान खोजने का सिलसिला। परन्तु ये इतना आसान नहीं था। न किसी के गुमसुदा होने की कोई रिपोर्ट थाने में न ही बंदरगह में किसी भी जहाज के डूबने की कोई खबर। फिर उनके हाथ लगता यही बुजुर्ग के जेब से मिलने वाला माचिस जो की स्टार क्लब का। इसके आगे क्या होता है जानने के लिए कहानी पढ़े।

Goyal Comics-092-Lash Ka Intkaam


Download 10 mb 
Download 54 mb 
गोयल कॉमिक्स-९२-लाश का इंतकाम
 हनीफ अज़हर जी द्वारा लिखी एक और बेहतर कहानी। पढ़ने के बाद आपको लगेगा वाह : कहानी तो ऐसा लगेगा की आप सब कुछ जानते है की आगे क्या होगा पर जब कहानी का अंत होता है तो आपको लगता है की आप तो कुछ नहीं जानते थे। एक बेहतर कथानक। पढ़ने लायक।
 कहानी शुरू होती है एक बहु को जिन्दा जलने से जिससे उसकी जगह किसी और से शादी करके फिर से ढेर सारा पैसा लिया जा सके। और वो अपने प्लान में सफल भी होते है क्योंकि जलाने के बाद लाश को भी ठिकाने लगा दिया जाता है और बहु के गायब हो जाने की रिपोर्ट। अगर कोई जिन्दा हो तो मिले फिर वही जिसकी उम्मीद उन लोगो ने की थी। और हो जाती है दूसरी शादी। फिर क्या जानने के लिए इस बेहतर कहानी को पढ़े। यकीन माननीय आप कोई अंदाज़ा नहीं लगा पाएंगे।

Goyal Comics-033-Khooni Kaboter


Download 11 mb 
Download 45 mb 
गोयल कॉमिक्स-०३३-खूनी कबूतर
 सच कहूं तो इस कहानी में मुझे बिलकुल मज़ा नहीं आया। जैसे ही कहानी शुरू होती है तो तीसरे पन्ने से पता चलता है की खूनी कबूतर रेगिस्तानी डाकू का है। जबकि कवर पर कबूतर दिखाया गया था जो की तांत्रिक की कहानी का आभास दिलाता है पर कहानी में कुछ भी ऐसा नहीं है। ऐसा लग रहा था लेखक कई चीज़ो के एक साथ जोड़ दिया था। बस सब कुछ हो रहा था। मेरे हिसाब से अगर नींद न आ रही हो तो इसे पढ़ सकते है। जिंदगी में कुछ भी सही नहीं चल रहा है सब कुछ बिखरा-बिखरा लग रहा है। सब अपने हिसाब से चलना चाहते है और उनका हिसाब सही हो तो भी फिरआप के साथ कुछ भी हो जाये उन्हें फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में सभी आपको मतलबी दिखने लगते है चाहे वो सही ही क्यों न हो। कई बार आप जानते है की क्या हो रहा है और उसका परिणाम क्या होगा फिर भी आप वो काम करते जाते है। दिमाग तो रोकता है पर आपकी जो लालसा है कुछ पाने की वो आपको कुछ भी देखने का मौका नहीं देती है। पर कर्म तो कर्म ही है और अगर वो सही नहीं है तो उनका परिणाम भुगतना तो होगा ही। अभी तो लग रहा है की शायद ईश्वर ने एक और मौका दे दिया है पर फिर भी मै अपने कर्म का पूरी तरह से जिम्मेदार हूँ और उसका जो भी परिणाम होगा उसे भुगतने को तैयार हूँ।

Thursday, May 28, 2020

Goyal Comics-031-Doctoron Ka Hatyara


Download 10 mb 
Download 54 mb 
गोयल कॉमिक्स-३१-डॉक्टरों का हत्यारा
 कहानी कुछ उलझी हुयी है। कुछ दिनों में दो डॉक्टर जो मरीज़ देखने रात को किसी के घर जाते है लौटते समय उनकी लाश मिलती है। पुलिस को समझ में नहीं आता की आखिर डॉक्टरों से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है। दोनों डॉक्टरों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं होते है। न ही कोई जबरदस्ती के निशान बस दोनों की हार्ट अटैक से मौत। पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी हत्या का कोई सुराग नहीं मिल रहा होता है। तो डॉक्टरों की यूनियन ये निर्णय लेती है की वो रात में किसी मरीज़ के यहाँ नहीं जायेंगे। इसके बाद की कहानी कॉमिक्स पढ़ कर देखे। कहानी ठीक है पर मुझे बहुत आकर्षित नहीं करती बस इतना है की ऊबने भी नहीं देती। थोड़ा ध्यान देने पर कहानी के आगे का अंदाज़ा लग जाता है।
 कहते है अपने बुरे कर्मो का फल जरूर भुगतना पड़ता है जाहे वो कर्म किसी के अच्छे के लिए ही क्यों न किया गया हो। जैसे रामायण में "भगवान राम" बाली को पेड़ के पीछे से छुप कर मरते है जो की एक अनैतिक कार्य था। परन्तु उस अनैतिक कार्य के बिना बाली का बध संभव नहीं था। इस पर भी बहस हो सकती है की बाली को अनैतिक तरीके से मारना गलत है पर जहाँ तक मेरी समझ है। बाली शुरू से अनैतिक चाहे तो सुग्रीव से लड़ाई को ही लेकर देखे। यदि आप पहले से वरदान के कारण शक्तिशाली है तो मुकाबला बराबरी का तो हुवा नहीं तो बाली भी कही भी नैतिक तो था नहीं उसे हर लड़ाई को बिना अपने वरदान के लड़ना चाहिए था। परन्तु इसके बाद भी भगवान् राम को श्री कृष्णा अवतार में उसी तरह की मौत प्राप्त हुयी जैसे बाली को हुयी थी। मतलब अधर्म, धर्म की रक्षा के लिए किया गया हो तो वो सही है पर उस अधर्म का फल आपको भोगना जरूर पड़ता है।

Goyal Comics-022-Sir Kati Lash Ki Chori



Download 10 mb 
Download 37 mb 
गोयल कॉमिक्स -२२-सिर कटी लाश की चोरी
 ये एक बेहतरीन कहानी से सजी कॉमिक्स है। पढ़ने के बाद आपको लगेगा की आपने कुछ अलग और अच्छा पढ़ा है। कहानी है राजा दुर्जन सिंह की जो की नाम के हिसाब से ही दुर्जन है जो प्रजा पर तरह-तरह के कर लगा कर धन जमा करता है और जब धन इतना जयदा हो जाता है तो वो उसकी सुरक्षा के लिए एक महल का निर्माण करवाने के लिए राज्य शिल्पी से कहता है। राज्य शिल्पी प्रजा का भला चाहते है और इस कारण वो महल में एक गुप्त दरवाज़ा बना देते है।अपनी मौत से पहले ये राज अपने दो पुत्रों के बता कर राजा का धन प्रजा में बाटने का वचन ले कर स्वर्ग सिधार जाते है। इसके बाद की कहानी लिखना इस कॉमिक्स के साथ अन्याय होगा। जरूर पढ़े।

Wednesday, May 27, 2020

Goyal Comics-017-Manglu Dada


Download 10 mb 
Download 37 mb 
गोयल कॉमिक्स-०१७-मंगलू दादा
 गोयल कॉमिक्स की फ़िल्मी कॉमिक्स। कहानी में कुछ नया तो नहीं है। जैसा की उसे समय बल सीक्रेट एजेंट का चलन था इस कॉमिक्स के भी वही कोशिश की गयी थी पर शायद कॉमिक्स असफल रही तो सीरीज़ आगे नहीं बढ़ी। इसमें तीन बच्चो विमल,चंदू और टोनी है तो सीक्रेट एजेंट की तरह है अगर गोयल कॉमिक्स ने इस सीरीज़ की और कॉमिक्स छापी है तो मुझे उसकी जानकारी नहीं है। कहानी एक अपहरण की है जो की मंगलू दादा करता है। फिर क्या होता है पढ़ कर देखे।
 वैसे तो १५ कॉमिक्स ब्लॉग पर अपडेट करने को पड़ी है पर गर्मी ज्यादा है और जिस कमरे में ए सी है वहां पत्नी का राज्य है तो वहां तो कोई कार्य संभव नहीं है। फिर भी पूरा प्रयत्न रहेगा की अगले तीन चार दिनों में सारी कॉमिक्स ब्लॉग पर अपडेट कर सकूँ। बौना जासूस की सीरीज़ भी पूरी हो गयी है थोड़ा क्वालिटी की समस्या है कुछ कॉमिक्स के साथ जिसे दुबारा स्कैन किया है बस उसमे समय लग रहा है। उम्मीद करते है जल्दी ही आप सब को पूरी सीरीज़ पढ़ने को मिलेगी।

Goyal Comics-120-Maut Ka Dooth

Download 10 mb 
Download 65 mb 
गोयल कॉमिक्स-१२०-मौत का दूत
 गोयल कॉमिक्स की ये हॉरर कॉमिक्स वैसे ही है जैसा की हम उम्मीद करते है। एक तांत्रिक जो राज कुमार को अपना शिकार बनता है। राज कुमार कहर बन कर पुरे राज्य पर टूटता है। अब राजा अपने बेटे को कैसे मौत के घाट उतार सकता है ? बाकि क्या होता पढ़ कर देखें। कहानी में बहुत नयापन चाहे न हो पर ये आप को डराने में सफल है।
 आज मै कुछ ऐसी बाते करने जा रहा हूँ जो बहुत कड़वी है परतुं सत्य है। कुछ लोग अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ भी कर सकते है। यहाँ तक की वो अपने को भी कितना भी कष्ट दे सकते है। ऐसे लोग इतने स्वार्थी हो जाते है कि न वो अपनी चिंता करते है न दूसरों की। ऐसे लोगो के साथ किस तरह का आचरण करें ये समझ के बहार है। एक मूवी देखी थी "आनंद" जिसमे एक मरीज़ डॉक्टर के पास आता है और वो इस बात से दुखी होता है की उसको कोई बीमारी नहीं है डॉक्टर ने उसको महंगे-महंगे टेस्ट नहीं लिखा दवाईयां नहीं दी। ऐसे लोगो को कोई ठीक नहीं कर सकता। जब आपको बीमार होने में मज़ा आने लगे तो आपको कौन ठीक कर सकता है। जब आपके लिए महंगी दवाईयां आपको गर्व का अनुभव करवाए। जब आप हॉस्पिटल में एडमिट होना गर्व का विषय समझे। जब आप सबको ये बड़े गर्व के साथ बताये की मुझे तो चार यूनिट खून चढ़ा। आपको इस बात पर गर्व हो की लॉकडाउन में आपकी बीमार शक्ल देख कर पेपर तक न देखे तो समझ लें। अब आप को कोई ठीक नहीं कर सकता। और ये ऐसी बीमारी है जिसका इलाज किसी के पास न है और न हो सकता है। ये एक ऐसा दर्द है जो आप चाह कर भी किसी से बाँट नहीं सकते।

Golden Comics-Detective Abhay-Yati Ka Rahasya


This comics is not scan and Uploaded by me
Download 10 mb

Goyal Comics-84-Chacha Champak Lal Aur Yogi Dev


This comics is scan by Ashutosh Malviya
Download 10 mb 
Download 42 mb

Pawan 012 - Ram Balram aur Hatyare Ki Khoj


This comics is scan by Gaurav The Devil
Download 11 mb
Download 60 mb

Pawan Comics-Daulat Pyasi Khoon ki (Part Four/Last)


This comics is scan by Gaurav The Devil
Download 25 mb

Pawan Comics - Kanoon Ka Shikanja (Part Three)


This comics is not scan and uploaded by me
Download

Pawan Comics - Bees Laakh Ka Cheque (Part Two)


This comics is not scan and uploaded by me
Download

Pawan Comics - Jail se Farar Kaidi (Part one)


This comics is not scan and uploaded by me
Download

Saturday, May 16, 2020

Puja Chitrakatha-Gappu Chacha Aur Maharaj Kanjeshah


Download 13mb
पूजा चित्रकथा-गप्पू चाचा और महाराज कंजेशाह
 पूजा चित्रकथा में ये मेरी अपलोड की जाने वाली चौथी कॉमिक्स है। मेरे पास पूजा चित्रकथा की कुल १० कॉमिक्स है जिनमे से ९ ब्लैक एंड वाइट और एक कलर। पर कलर वाली कॉमिक्स भी पूरी नहीं है आखरी के दो पेजेज नहीं है। बाक़ी बची हुयी ९ कॉमिक्स स्कैन कर रखा है उसे धीरे-धीरे अपलोड कर रहा हूँ। नाम देखकर ही लगता है की ये एक हास्य कॉमिक्स है। कहानी अच्छी है पढ़ कर देखें।
 इस महीने तो शायद मै ज्यादा कॉमिक्स स्कैन नहीं कर पाउँगा। थोड़ा काम आ गया है फिर भी इस महीने अगर सब ठीक रहा तो राधा कॉमिक्स में बौना जासूस की पूरी सीरीज, महाकाल की पूरी सीरीज, जूडो क़्यीन राधा की पूरी सीरीज अपलोड हो सकती है। साथ में कुछ टाइगर (प्रभात कॉमिक्स ) और नाना जी (प्रभात ) भी अपलोड होगी। प्रयास यही है की जो की कही अपलोड न हो उसे अच्छी क़्वालिटी में आप सब को उपलब्ध करवाऊं। गोयल कॉमिक्स में "यंग मास्टर " की भी कई कॉमिक्स के अपलोड होने की पूरी सम्भावना है।
कॉमिक्स अपलोड को लेकर एक रोचक तथ्य है की जब कोई कॉमिक्स कही नहीं मिलती तो मुझे जरूर मिल जाती है। भगवान् बस ऐसे ही लोगो की इच्छाएं पूरी करने के लायक बनाये रखे। जब भी आज तक मैंने कोई कॉमिक्स खरीदी है तो ये सोच कर ही खरीदी है की इसे अपलोड करूँगा। ऐसा कभी नहीं हुवा की कॉमिक्स ये सोच कर ख़रीदा हो की इसे कलेक्शन में सम्भाल कर रखना है। ९९% कॉमिक्स की स्कैनिंग मै कॉमिक्स के पिन निकल कर एक-एक पेज स्कैन करता हूँ इससे पेज का कोई भी भाग स्कैन होने से रह न जाये। साथ ही मै पूरी कॉमिक्स स्कैन करता हूँ। आगे-पीछे सब कुछ अगर मेरे स्कैन में आगे-पीछे स्कैन नहीं है तो इसका सिर्फ एक ही मतलब है की कॉमिक्स में ही वो पेजेज नहीं होंगे।

Pawan Comics -Chandrakanta (All in One )


All 12 Digests
This comics is not scanned and uploaded by me Thanks to original up loaders
  Download

PHANTOM DIGEST 10


Thanks to Indrajal Online and Prabhat Comics and Books
  Download
For more Visit Indrajal Online
For More visit Prabhat Books Comics

PHANTOM_DIGEST.09


Thanks to Indrajal Online and Prabhat Comics and Books
  Download
For more Visit Indrajal Online
For More visit Prabhat Books Comics

Monday, May 11, 2020

Goyal Comics-53-Youngmaster Ka Pratishodh


Download 10mb
Download 23mb 
गोयल कॉमिक्स-५३-यंगमास्टर का प्रतिशोध
 ये हनीफ अज़हर जी की लिखी एक बेहतरीन कहानी है। यांगमास्टर के साथ दो बड़े कॉमिक्स जगत के स्टार का नाम जुड़ा है एक तो हनीफ अज़हर जी जिन्होंने यंगमास्टर की कई कहानियों को लिखा दूसरे चित्रकार "मनु " जी का (वही डोगा और परमाणु वाले ) दोनों ने यंगमास्टर की कई कॉमिक्स में काम किया था। यहाँ एक मज़ेदार बात बताना चाहता हूँ। जब लॉकडाउन हुवा तो मुझे महसूस हुवा की हम दुबारा से कॉमिक्स के छूटे हुए कहानी को पूरी कर लें। इसके लिए मैंने एक व्हाटऑप ग्रुप बनाया और सबके लिए उसे ओपन रखा। और अपने पुराने मित्रों जो कॉमिक्स स्कैनिंग और अपलोडिंग अभी भी कर रहे थे। अभी ग्रुप शुरू ही हुआ था की एक मैसज आता है जिसमे अपना इंट्रो देते हुए बताया जाता है की वो हनीफ अज़हर / नज़ारा खान नाम से लिखने वाले लेखक है। हम सब हनीफ अज़हर जी को जानते थे नाम से पर ग्रुप में कोई दावा करे तो विश्वास करना मुश्किल था। फिर भी हम किसी का शक के आधार पर कुछ कह नहीं सकते थे। इसलिए उन्हें हनीफ अज़हर जी मान कर ही उनका स्वागत किया गया। फिर एक दिन मुझे फ़ोन आया और काफी देर उनसे बात हुयी तब जा कर हमें यकीन हुवा की वो हनीफ जी ही है। हनीफ जी ने मनोज कॉमिक्स, राज कॉमिक्स,परम्परा कॉमिक्स,गोयल कॉमिक्स,राधा कॉमिक्स के लिए कई कहानियां लिखी है। मनोज कॉमिक्स के लिए इन्होने "तूफान", "इंद्र" और विध्वंस के लिए बहुत लिखा। साथ में राम-रहीम की ड्रैकुला की वापसी, ड्रैकुला दिल्ली में, ड्रैकुला का प्रेतजाल, ड्रैकुला आया मौत लाया भी इन्होने ही लिखी थी। राज कॉमिक्स के लिए इन्होने इंस्पेक्टर स्टील, परमाणु और त्रिरंगा के लिए कई कहानियाँ लिखी। लेकिन इनकी असली ताकत तो हॉरर कहानियॉ लिखने में थी। हॉरर कहानियॉ लिखना सबसे मुश्किल काम है क्योंकि कहानी तो कुछ होती ही नहीं। किसी ने किसी को मार डाला फिर आत्मा का बदला लेना। परन्तु इनकी कहानी पढ़ेंगे तो पाएंगे की उसमे भी इन्होने ने बहुत अलग कहानी दी है। मुझे मनोज कॉमिक्स में "कब्रिस्तान की घडी" और "मुर्दा नंबर ४०२" कभी नहीं भूलती जिसमे इतनी अलग कहानी दे देना सबके बस की बात नहीं है। ये उन गिने चुने लेखकों में से है जिनका नाम पढ़कर कॉमिक्स खरीदता था। ईश्वर आपको लंबी उम्र दे।

Pawan Comics-Mahngi Daulat Sasta Khoon


Download 10mb
Download 37mb 
पवन कॉमिक्स-महंगी दौलत सस्ता खून
 ये उन कॉमिक्स प्रकाशन में से था जो सुपर हीरो वाले सिद्धांत पर विश्वास नहीं करती थी इसलिए इसकी सुपर हीरो वाली कॉमिक्स की तुलना में बिना सुपर हीरो वाली कॉमिक्स ज्यादा निकली थी। ये कॉमिक्स भी बिना सुपर हीरो वाली ही एक बेहतरीन कहानी जो हमें सीख देती है आप कितने भी अच्छे योजना बनाने वाले है पर आप गलत काम कर रहे है तो आपके हाथ कुछ नहीं लगेगा।
 इस लॉकडाउन में हमने कई सुपर हीरो की कॉमिक्स को पूरी अपलोड कर दी है जिसमे पवन कॉमिक्स का "सूर्यपुत्र" और "सुपर पावर विक्रांत" राधा कॉमिक्स में "शक्तिपुत्र" इस हफ्ते बौना जासूस पूरा करने की उम्मीद थी परन्तु एक कॉमिक्स "बौना जासूस और कब्रिस्तान का रहस्य" मेरे संग्रह में नहीं है गौरव भाई ने स्कैन करने के लिए कहा था परन्तु व्यस्त होने के कारण वो स्कैन नहीं कर पाए है उम्मीद करता हूँ की वो आने वाले रविवार तक स्कैन करने में सफल हो जायेंगे तो बची कॉमिक्स स्कैन करके अगले रविवार से पहले पूरी सीरीज अपलोड हो जाएगी।

Pawan Comics-Katil Ki Talash


Download 10mb
Download 20mb 
पवन कॉमिक्स-कातिल की तलाश
 ये उन कॉमिक्स प्रकाशन में से था जो सुपर हीरो वाले सिद्धांत पर विश्वास नहीं करती थी इसलिए इसकी सुपर हीरो वाली कॉमिक्स की तुलना में बिना सुपर हीरो वाली कॉमिक्स ज्यादा निकली थी। लेकिन एक समय सिर्फ सुपर हीरो वाला ही था और सच कहूं मैं भी सुपर हीरो वाली कॉमिक्स ही पढता था। और उस दौर ने अच्छे-अच्छे लोगो के विचार बदले जैसे "मनोज कॉमिक्स" जिसने उस साल करीब-करीब ५ सुपर हीरो निकाले, "तूफान", "इंद्र" और "जटायु" एक साथ निकला और कुछ दिनों में "विध्वंस" और "टोटान" भी ले आए। राज कॉमिक्स ने "डोगा","गोजो" और "अश्वराज" बाद में योद्धा सुक्राल और प्रचंडा भी आये तो पवन ने सूर्यपुत्र और सुपर पावर विक्रांत भी निकाला। फिर तो हर तरफ सुपर हीरो ही दिखने लगे थे ढेर सारी ताकत वाले और मजेदार बात है की ज्यादातर सफल भी रहे। पर पवन कॉमिक्स ने अपनी बिना हीरो वाली कॉमिक्स हमेशा निकला और सुपर हीरो वाली कॉमिक्स से कही ज्यादा।
 ये कॉमिक्स एक बेहतरीन कहानी पर आधारित है जरूर पढ़े

Prabhat Comics-258-Raigagh Ka Killa


Download 10mb
Download 42mb 
प्रभात कॉमिक्स-२५८-रायगढ़ का किला
 कॉमिक्स स्कैनिंग और अपलोडिंग भी कम बड़ा सिरदर्द नहीं है। इन सभी में समय भी थोक के भाव में लगता है। लोगो को भी आपके काम से कोई मतलब नहीं होता आये डाउनलोड किया और चल दिया। धन्यवाद तक नहीं टाइप करते बनता। एक कॉमिक्स स्कैन से ब्लॉग तक आने में कम से कम ३ घंटे लगते है। और आपको कमेंट करने में ५ सेकंड फिर भी आप कमेंट नहीं करते और हम अपलोड करते रहते है। अगर आप हमसे उम्मीद करते है की हम अपने कीमती ३ घंटे दें तो आपको भी ५ सेकंड निकालने चाहिए। एक और समस्या आ रही है आजकल कुछ लोगो ब्लॉग पर आते है और यहाँ से कॉमिक्स अपलोड करके उसे टेलीग्राम पर शेयर करना सुरु कर देते है। इससे ब्लॉग पर आने वालों की संख्या कम हो गयी है इससे दो तरफ की परेशानी हो रही है पहली तो ब्लॉग की रेटिंग कम हो गयी है जिससे गूगल ब्लॉग को बाद में दिखायेगा या फिर नहीं दिखाएगा। अगर ऐसा होता है तो जो हमारा सपना था की कॉमिक्स का दौर वापस लौटे उस पर असर पड़ेगा। अगर कॉमिक्स ब्लॉग की रेटिंग ऊपर होती है तो लोग अनायास ही कॉमिक्स ब्लॉग पर आ जायेंगे जिससे कॉमिक्स का उनका पुराना प्यार जग जायेगा फिर कॉमिक्स की मांग बढ़ेगी और हो सकता है की कॉमिक्स का दौर फिर से लौटे। मुझे किसी के किसी भी तरह से कॉमिक्स शेयर करने से कोई परेशानी नहीं है। आप कॉमिक्स जरूर शेयर करें पर अगर आप ब्लॉग से कॉमिक्स शेयर करेंगे तो ब्लॉग की रेटिंग बढ़ेगी और ब्लॉगर को प्रोत्साहन मिलेगा। अतः आप से अनुरोध है की जब भी कॉमिक्स शेयर करें तो उसे सीधा शेयर करने की बजाये उस ब्लॉग के लिंक को शेयर करें जिससे लोग ब्लॉग पर आ कॉमिक्स डाउनलोड करें। नहीं तो ऐसा होगा जो गिने चुने ब्लॉगर है वो भी अपलोड करना बंद कर देंगे तो फिर नयी कॉमिक्स स्कैन होनी बहुत कम हो जाएगी।

Bal Pocket Books-Maut Ka Paigaam (Manoj)


Download 12mb
बाल पॉकेट बुक्स-मौत का पैगाम (मनोज )
 बाल पॉकेट बुक्स की कई बुक्स मैंने स्कैन और अपलोड की है। परन्तु वो "अनुपम अग्रवाल जी" के ब्लॉग जो की बाल पॉकेट बुक्स को ही समर्पित था उसी पर अपलोड किया था। परन्तु उन्होंने अपने इस ब्लॉग को पुराने ब्लॉग के साथ मर्ज कर दिया तो मैंने लगभग ५ साल बात कोई बाल पॉकेट बुक्स स्कैन की है। इसे एडिट "श्रीचन्द चौहान" जी ने किया है। इस पॉकेट बुक्स पर ब्लॉग का एड्रेस नहीं डाल पाएं है जो की मेरे हर अपलोड पर होता है। कॉमिक्स की तुलना में बाल पॉकेट बुक्स के चाहने वाले कमहै पर ये भी हमारे उस सुनहरे बचपन की धरोहर है जिसे भी बचाना जरुरी है। दो बाल पॉकेट बुक्स स्कैन की है एक ये है दूसरी भी एडिट हो कर आने पर अपलोड कर दूंगा। उसके बाद इन्हे कब अपलोड कर पाता हूँ कह नहीं सकता।

 मित्रों इस बाल पॉकेट बुक्स को देख कर मुझे छद्म लेखक /घोस्ट राइटिंग के बारे में याद आ रहा है। घोस्ट राइटिंग का सबसे ख़राब पहलु ये था की इसमें नए लेखको के काम को उनके नाम से नहीं किसी और नाम से छापा जाता था। और हमारे उपन्यास जगत,बाल पॉकेट बुक्स, कॉमिक्स में ये खूब चलता था। और इनमे किसी एक लेखक की लिखित कहानी न होकर कई लेखकों की कहानिया होती थी। घोस्ट राइटिंग का सबसे बड़ा नाम अगर कोई सामने आता है तो वो "मनोज " ही है फिर "टाइगर" फिर "केशव पंडित" ,"शिवा पंडित' आदि और मजेदार बात है की इन नामो से किताबे खूब बिकती थी और आज भी बिकती है। बाल पॉकेट बुक्स में दो नाम जो बहुत प्रचलित थे वो मनोज पॉकेट बुक्स में "मनोज" और डायमंड पॉकेट बुक्स में "राजीव" . कॉमिक्स जगत भी इससे अछूता नहीं था। मनोज कॉमिक्स में "महेंद्र जैन" और "तिलक" राज कॉमिक्स में "राजा" फोर्ट कॉमिक्स में "vk" नाम भी इसी में आते है। मेरा अपना विचार है की हर पाठक अपने लेखक के बारे में जानना और उन्हें देखना और मिलना चाहता है। मुझे ' टाइगर" और "मनोज" के उपन्यास बहुत पसंद है। पर मै नहीं जानता की मेरे ये लेखक कौन है। "मनोज" की कई उपन्यास ने मुझे बहुत रुलाया है जैसे "अकेला" और अग्नि परीछा राम की" टाइगर की "जोरू का गुलाम" जिसका अंत ऐसा था की मैंने अभी कल्पना भी नहीं की थी "१३ साल की बुढ़िया" टाइगर का ऐसा उपन्यास था की उसे पढ़कर आप अचंभित रह जायेंगे । ऐसे लेखकों के बारे में जानने की बड़ी इच्छा होती है।