Monday, June 17, 2013

Indrajaal Comics-Vol.25-13-Andha Mahadeep


Download 10 MB
Download 36 MB
इंद्रजाल कॉमिक्स-Vol-25-13 -अँधा महादीप
 इंद्रजाल कॉमिक्स की कड़ी में एक और कॉमिक्स एक और कॉमिक्स जो मै आज अपलोड कर रहा हूँ वो है फ़्लैश गोर्डन सिरीज़ की एक बेहतरीन कॉमिक्स 'अँधा महादीप'।इस कॉमिक्स की कहानी तो बहुत अच्छी है और इसे मै अपलोड तो जरुर करता पर इसे जल्दी अपलोड करना पड़ा क्योंकि इसे दीमक ने खाना शुरू कर दिया था और अगर मै और इंतज़ार करता तो इस कॉमिक्स की पूरी कहानी ठीक से अपलोड करना संभव नहीं हो पता इसलिए इसे तुरंत स्कैन किया है। कॉमिक्स का नंबर क्या है कहना मुश्किल है वैसे मेरा अंदाज़ा है की मैंने जो नंबर डाला है वो ठीक होना चाहिए।
 मोहित और हम सब ने मिलकर मनोज कॉमिक्स को पूरा स्कैन करने का मन बनाया था और उसमे हम काफी हद तक सफल भी हुए है परन्तु मोहित भाई ने जिस तरह से इस प्रोजेक्ट को चलाया था उसका कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता है पर अब लगता है की उनकी जिन्दगी में काफी उथल पुथल चल रही है इसलिए वो इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर पा रहे है। क्योंकि वो इस प्रोजेक्ट को काफी शिद्दत से पूरा कर रहे थे इसलिए हम उस प्रोजेक्ट में उनकी कुछ मदद ही कर रहे थे। उनके पास ही सभी कॉमिक्स का रिकार्ड मौजूद है की कौन सी कॉमिक्स अपलोड है किस कंडीशन में अपलोड है और वो सारी अपलोड कॉमिक्स उनके कम्पुटर पर है। पर मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं है मेरा काम तो जो भी मोहित भाई कहते थे अगर मेरे पास होती थी तो अपलोड कर देता था वरना मना कर देता था। इसलिए इस प्रोजेक्ट को उनके बिना पूरा करना टेड़ी खीर ही साबित होने वाली है। उम्मीद कर सकता हूँ की आप सब की मदद से मै ये मुश्किल काम कर पाऊं। और ये सभी मनोज कॉमिक्स सॉफ्ट कॉपी के रूप में हम सब के पास जरुर हो। वैसे तो मै ये उम्मीद करता हूँ की मनोज कॉमिक्स की ८०% तक कॉमिक्स मेरे पास जरुर होगी पर वो २०% जो मेरे पास नहीं होगी वो या तो आप में से किसी को उपलोड करना होगा या पर मोहित भाई को किसी तरह से इतनी मदद तो हमारी करनी ही पड़ेगी। आप सब से मेरा आग्रह है की इस काम में मेरी जितनी संभव  हो  मदद कीजिये जिस से जल्दी से जल्दी ये प्रोजेक्ट पूरा हो सके।

Monday, June 3, 2013

Indrajaal comics-Vol-26-03-Rahesymaye Joda


Download 10 MB
Download 36 MB
इन्द्रजाल कॉमिक्स-Vol-26-03-रहस्यमय जोड़ा
 मित्रों जैसा की आप सब जानते ही है कि ये कहानी तीन भाग में आई थी और ये अंतिम भाग लेकर मै आपके सामने उपस्थित हूँ उम्मीद है ये कहानी आप को बेहद पसंद आ रही होगी। इस कॉमिक्स की अपलोडिंग में हुई देरी के लिए आप सब से तहेदिल से माफ़ी मांगता हूँ . कॉमिक्स तो बहुत पहले अपलोड हो जाती पर बिजली और इन्टरनेट के खेल ने मेरे सारे किए कराए पर पानी फेर दिया। दो दिन से तो मै ये कॉमिक्स अपलोड करने की कोशिश कर रहा हूँ उम्मीद है आज सफलता मिल जाएगी। बिजली और इन्टरनेट की जुगलबंदी ने कॉमिक्स अपलोडिंग के काम को चीटी की चाल बना दिया है। अभी जब लिख रहा हूँ तो शब्द लिखने के बाद कम से कम 20 सेकंड का इंतज़ार करना पड़ता है की शब्द छप जाए।लिखने का बहुत मन कर रहा है बहुत सी बाते है करने को पर अगर मैंने जिद्द पकड़ी तो आज भी ये कॉमिक्स ये कॉमिक्स अपलोड नहीं हो पाएगी जो मै बिलकुल नहीं चाहता।
 इस कॉमिक्स को पढने के बाद ये बात साफ़ है कि इस कहानी का मुख्य भाग का उपयोग श्री अनुपम सिन्हा जी ने सुपर कमांडो ध्रुव की कॉमिक्स उड़नतस्तरी के बंधक में किया था। पर वो उपयोग इतना बेहतर और इतना अलग है की उसे इसकी नक़ल बिलकुल भी नहीं कहा जा सकता है उसकी कहानी इस कॉमिक्स से कहीं ज्यादा बेहतर और शानदार है उस कॉमिक्स को मैंने कम से कम हज़ार बार तो जरुर पढ़ा होगा पर इसे पहली बार पढ़ा है और दुबारा कब पढूंगा कह नहीं सकता।
 पर इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है की इसकी कहानी बेहतर नहीं है बल्कि बहुत बेहतर है।
आप इस बेहतर कहानी का आनंद लें फिर जल्दी ही दुबारा मिलते है ।।।।.......................

कथा भारती-02-सूर्य,परमाल की सौर्य गाथा


Download 11 MB
Download 43 MB
कथा भारती-02-सूर्य,परमाल की सौर्य गाथा
 ये कॉमिक्स एक ऐतिहासिक कहानी पर आधारित कहानी पर बनी है। ये कहानी हमारे वीरता से भरपूर इतिहास की एक सुनहरी झलक है।
 कितना अजीब लगता है ये सोच कर कि हम ऐसे ऐसे पूर्वजो की संताने होते हुए भी कितने कमजोर और असहाए हो गए है। उनकी वीरता और देशभक्ति हम तो जरा भी दिखाई नहीं देती। कुछ सौ सालों में हमारा खून पानी हो गया है। हमारे पूर्वज इतने एक थे कि वो सब एक साथ आत्महत्या तक कर लेते थे और एक हम है एक साथ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। कभी कभी तो ये लगता ही की जो वीर थे वो शहीद हो गए और जो डरपोक और देशद्रोही थे वो बच गए और हम सब उन ही डरपोक और देशद्रोही लोगो की देन है जिनमे न तो सच बोलने की हिम्मत है और न ही सच सुनने की हिम्मत।ईमानदारी नाम की कोई चीज़ जैसे होती ही नहीं है हर आदमी अपने स्तर पर बेईमानी और धोखेबाजी में लगा हुआ है। सब के सब अपने लालच और अहम् में बधे हुए लगते है।
अब समय आ गया है की हम ये साबित कर दें की हम डरपोक और देशद्रोही लोगो की संतान न हो कर उन वीर और शहीद लोगो की संताने है जिनमे कुछ भी कर जाने की हिम्मत है। ये डरपोक पीढ़ी जो हम पर पिछले 60 सालो से राज कर रही है इन्हें बदलने का वक़्त है, ये ऐसे मतलबी और डरपोक लोगों की सरकार है जिनमे सच बोलने की हिम्मत नहीं है। कभी चीन सीमा में घुस कर हमारे बहादुर सैनको को की हत्या कर जाता है तो कभी पकिस्तान और बंगलादेश। और एक हम है की हम ऐसे कायरों की सरकार बनवा कर खुश रहते है। कही मावोवादी तो कही आतंकवादी तो नकशली, हमारी इतनी ही अवकात रह गयी है।
एक हमारे यहाँ की सरकार है मतलब उत्तर प्रदेश की, जो पुलिश वाले वेचारे बम विस्फोट में मारे गए उन्हें किसी ने नहीं पूछा और जिन्हों ने बम विस्फोट किया उन्हें लाखो का इनाम दिया जा रहा है। कभी कभी तो मन करता है इन सब को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए, पर क्या करूँ सभ्यता का तकाजा है कि मै ये सिर्फ सोच कर ही रह जाता हूँ। वैसे ये सब है तो इसी लायक।
 मैंने तो कम से कम ये ठान ली है की मेरा वोट पहले तो पड़ेगा जरुर और दुसरे ऐसे नपुंशक और देशद्रोही लोगो को नहीं पड़ेगा। आप भी इन सब पर विचार करें पहले तो वोट जरुर डाले दुसरे ये देख कर डालें की कैसे लोगों को वोट डाल रहे है तभी कुछ देश का भला होगा वरना एक दिन ये देश को बेच खायेंगे और हम फिर से आजादी की लडाई लड़ रहे होंगे।
आज लगता है कुछ ज्यदा हो गया पर क्या करूँ जितना सुनता हूँ उतना ही मै बेचैन हो जाता हूँ। आप इस बेहतर कहानी का आनद लें मै जल्दी ही आप से दुबारा मिलता हूँ।।।।।।।।।।।