Tuesday, May 22, 2018

Prabhat Comics-440-Joli Joni Aur Cricket Match




Download 10 MB
Download 34 MB
प्रभात कॉमिक्स -४४०-जोली जोनी और क्रिकेट मैच
 इस कॉमिक्स को देखकर डायमंड कॉमिक्स की पिंकी की याद आती है। कहानियाँ भी वैसे ही है चित्रों में भी ये किसी मायने में डायमंड कॉमिक्स से काम नहीं है। कॉमिक्स पढ़ते समय आप यही महसूस करेंगे की आप पिंकी की कॉमिक्स पढ़ रहे है। जैसा की जैसा की हम सभी जानते है की की "प्राण" सर का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। इसलिए इस कॉमिक्स का पिंकी की कॉमिक्स के मुकाबला करना भी ठीक नहीं होगा। बस मै इतना कह सकता हूँ कॉमिक्स पढ़ते समय आप का भरपूर मनोरंजन होगा। कई कहानियाँ बहुत लाजबाब है। कुछ तो आप को पेट पकड़कर हसने पर मज़बूर कर सकती है। ये पढ़ने लायक कॉमिक्स।
 आजकल छुट्टिया चल रही है स्कूल का इसलिए जितनी कॉमिक्स संभव होगी अपलोड कर दूंगा। पर अगर आप में से कुछ लोगो का साथ मिल जाता तो काम और ज्यादा हो जाता। कई कॉमिक्स पहले से स्कैन कर रखी है तो और भी स्कैन कर रहा हूँ बस एडिटिंग में कुछ मदद हो जाती तो बेहतर होता। फिर भी जितना सम्भब होगा अपलोड तो कर ही दूंगा।
 एक बात और कहनी थी आप से की ऊपर कुछ कमेंट देख रहा था सोचा तो पहले जबाब दे दूँ फिर जाने दिया। बेकार के बहस में पड़कर समय ही बर्बाद होगा। बस उनके लिए इतना की कह सकता हूँ की आप सिंगापूर से मेरे ब्लॉग पर सिर्फ कमेंट करने को आये नहीं होंगे मतलब कॉमिक्स के मतलब तो आप का भी थी आप का इस ब्लॉग पर विजिट करना ही मेरी सफलता दर्शाता है और उस पर आप अपनी खीज निकाल कर ये साबित कर दिया की मेरा छुट्टियां बर्बाद करना सफल रहा। बाकि ये मेरी छुट्टियां है इसे मै कैसे विताना चाहता हूँ ये तो मेरी मर्ज़ी पर ही होना चाहिए। फिर जल्दी ही मिलते है नयी कॉमिक्स के साथ

Sunday, May 13, 2018

Indrajaal Comics-२१२ -Shahidon Ka Rajmarg

इंद्रजाल कॉमिक्स -२१२ -शहीदों का राजमार्ग
 इंद्रजाल कॉमिक्स के भी कुछ कॉमिक्स भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को ले कर छापी थी उनमे से कुछ कॉमिक्स मैं अपलोड करूँगा। वैसे तो इंद्रजाल कॉमिक्स में ज्यादातर विदेशी सुपर हीरो की कॉमिक्स को हिंदी, इंग्लिश व कुछ और भारतीय भाषा में प्रिंट किया था। ८०% से ज्यादा कॉमिक्स इन्ही सुपर हीरो के है पर कुछ कॉमिक्स उन्होंने महाभारत और रामायण और कुछ कॉमिक्स भारतीय सुपर हीरो को बना कर भी छापा था जैसे बहादुर, अमन का फरिस्ता आदित्य आदि। परन्तु ये सभी कॉमिक्स बहुत कम थी। पर जो भी थी बेहतर थी इनकी प्रिंटिंग और पेपर रेगुलर कॉमिक्स से मुझे तो बेहतर ही लगते थे।
 कहानी कुछ जुनूनी देशभक्तो की है इसलिए आप को कुछ न बताते हुए इस पढ़ने का की अनुरोध करूँगा। आज से हमारी गर्मियों की छुट्टिया शुरू हो गयी है। मतलब कॉमिक्स स्कैन करना फिर तेज हो जायेगा। पर अगर आप में से कुछ की मदद मिल जाये तो इस काम में और तेज़ी आ सकती है। कॉमिक्स के स्कैनिंग से ले कर अपलोड करने तक बहुत कुछ करना पड़ता है और हर काम में टाइम लगता है। अगर आप में से जो भी लोग कॉमिक्स एडिट कर सके मै उन्हें रॉ कॉमिक्स स्कैन कर के दे दूंगा और अगर वो मुझे एडिट करके जल्द वापस कर पाते है तो कॉमिक्स अपलोड में और तेज़ी आ सकती हैं। वैसे अगर मुझे किसी का साथ न भी मिला तब थी मैं कम से कम इन छुट्टियों में १५ कॉमिक्स तो अपलोड करूँगा ही। बाकी आप सब के सहयोग और प्रोत्शाहन पर निर्भर करता है। जल्द ही दूसरी कॉमिक्स के साथ फिर मिलते है। ये कॉमिक्स मेरे मित्र डॉक्टर की है और मुझे वो फिलहाल इसी नाम से याद है उन्होंने मुझे ये कॉमिक्स पढ़ने को दी थी मैंने इन्हे उनकी मर्ज़ी से स्कैन भी कर ली है उनका नाम याद आते है मै दूसरी कॉमिक्स अपलोड में जरूर अवगत करवाऊंगा उनको जरूर धन्यवाद दें।

Sunday, March 4, 2018

Prabhat Comics-191-Raja Rana Aur Bank Dakait

प्रभात कॉमिक्स -१९१ -राजा राणा और बैंक डकैती
 प्रभात कॉमिक्स , नूतन कॉमिक्स , पवन कॉमिक्स आदि उन पब्लिकेशन में से थे जो मनोज कॉमिक्स और डायमंड कॉमिक्स के कारण बहुत सफल नहीं हुए और बाद में राज कॉमिक्स ने तो कुछ जो उम्मीद भी थी उसे भी ख़तम कर दिया। इन पब्लिकेशन की एक बात बहुत अच्छी थी की इनके पास पुस्तकालय योजना थी जिनके कारण बिना प्रचार किये भी इनकी कॉमिक्स इनके मतलब की बिक्री हो जाती थी।
 अब बात इस कॉमिक्स के बारे में बात की जाए तो ये कॉमिक्स भी दो जासूस जोड़ी राजा और राणा की है जो बैंक में पैसा निकालने जाते है और उसी बैंक में डकैती पड़ जाती है। इनके पास डकैती रोकने का मौका नहीं रहता और डकैत पैसे ले जाने में सफल हो जाते है अब ये बात इन दोनों के लिए स्वाभिमान का प्रश्न बन जाता है अब वो कैसे इस केस को सॉल्व करते है इस कहानी का मुख्य आधार है।
आप सब से काफी दिनों बाद मुलाकात हो रही है उसका कारण मेरे कंप्यूटर का ख़राब होना था। कुछ देर चलने के बाद दुबारा रि -स्टार्ट हो जाने से कॉमिक्स अपलोड करना मुश्किल हो जाता था। अब लबटॉप ले लिया है। कंप्यूटर को बाद में बनवाऊंगा।
 एक बात आप सब से जरूर बताना चाहूंगा। कुछ दिन पहले दीपक सिंह जी मेरे घर आये थे उन्होंने मुझे पोटबल स्कैनर गिफ्ट किया है जिससे मेरी अपलोड में कोई रुकावट न हो। उन्हें तहेदिल से धन्यवाद। मई में मनोज कॉमिक्स का अपडेट दुबारा करूँगा आप सब अपनी लिस्ट बना ले जो भी कॉमिक्स अच्छी क्वालिटी में अपलोड नहीं है उन्हें दुबारा स्कैन करूँगा। फिर मिलते है जल्द ही।