प्रभात कॉमिक्स -१९१ -राजा राणा और बैंक डकैती
प्रभात कॉमिक्स , नूतन कॉमिक्स , पवन कॉमिक्स आदि उन पब्लिकेशन में से थे जो मनोज कॉमिक्स और डायमंड कॉमिक्स के कारण बहुत सफल नहीं हुए और बाद में राज कॉमिक्स ने तो कुछ जो उम्मीद भी थी उसे भी ख़तम कर दिया। इन पब्लिकेशन की एक बात बहुत अच्छी थी की इनके पास पुस्तकालय योजना थी जिनके कारण बिना प्रचार किये भी इनकी कॉमिक्स इनके मतलब की बिक्री हो जाती थी।
अब बात इस कॉमिक्स के बारे में बात की जाए तो ये कॉमिक्स भी दो जासूस जोड़ी राजा और राणा की है जो बैंक में पैसा निकालने जाते है और उसी बैंक में डकैती पड़ जाती है। इनके पास डकैती रोकने का मौका नहीं रहता और डकैत पैसे ले जाने में सफल हो जाते है अब ये बात इन दोनों के लिए स्वाभिमान का प्रश्न बन जाता है अब वो कैसे इस केस को सॉल्व करते है इस कहानी का मुख्य आधार है।
आप सब से काफी दिनों बाद मुलाकात हो रही है उसका कारण मेरे कंप्यूटर का ख़राब होना था। कुछ देर चलने के बाद दुबारा रि -स्टार्ट हो जाने से कॉमिक्स अपलोड करना मुश्किल हो जाता था। अब लबटॉप ले लिया है। कंप्यूटर को बाद में बनवाऊंगा।
एक बात आप सब से जरूर बताना चाहूंगा। कुछ दिन पहले दीपक सिंह जी मेरे घर आये थे उन्होंने मुझे पोटबल स्कैनर गिफ्ट किया है जिससे मेरी अपलोड में कोई रुकावट न हो। उन्हें तहेदिल से धन्यवाद। मई में मनोज कॉमिक्स का अपडेट दुबारा करूँगा आप सब अपनी लिस्ट बना ले जो भी कॉमिक्स अच्छी क्वालिटी में अपलोड नहीं है उन्हें दुबारा स्कैन करूँगा। फिर मिलते है जल्द ही।
प्रभात कॉमिक्स , नूतन कॉमिक्स , पवन कॉमिक्स आदि उन पब्लिकेशन में से थे जो मनोज कॉमिक्स और डायमंड कॉमिक्स के कारण बहुत सफल नहीं हुए और बाद में राज कॉमिक्स ने तो कुछ जो उम्मीद भी थी उसे भी ख़तम कर दिया। इन पब्लिकेशन की एक बात बहुत अच्छी थी की इनके पास पुस्तकालय योजना थी जिनके कारण बिना प्रचार किये भी इनकी कॉमिक्स इनके मतलब की बिक्री हो जाती थी।
अब बात इस कॉमिक्स के बारे में बात की जाए तो ये कॉमिक्स भी दो जासूस जोड़ी राजा और राणा की है जो बैंक में पैसा निकालने जाते है और उसी बैंक में डकैती पड़ जाती है। इनके पास डकैती रोकने का मौका नहीं रहता और डकैत पैसे ले जाने में सफल हो जाते है अब ये बात इन दोनों के लिए स्वाभिमान का प्रश्न बन जाता है अब वो कैसे इस केस को सॉल्व करते है इस कहानी का मुख्य आधार है।
आप सब से काफी दिनों बाद मुलाकात हो रही है उसका कारण मेरे कंप्यूटर का ख़राब होना था। कुछ देर चलने के बाद दुबारा रि -स्टार्ट हो जाने से कॉमिक्स अपलोड करना मुश्किल हो जाता था। अब लबटॉप ले लिया है। कंप्यूटर को बाद में बनवाऊंगा।
एक बात आप सब से जरूर बताना चाहूंगा। कुछ दिन पहले दीपक सिंह जी मेरे घर आये थे उन्होंने मुझे पोटबल स्कैनर गिफ्ट किया है जिससे मेरी अपलोड में कोई रुकावट न हो। उन्हें तहेदिल से धन्यवाद। मई में मनोज कॉमिक्स का अपडेट दुबारा करूँगा आप सब अपनी लिस्ट बना ले जो भी कॉमिक्स अच्छी क्वालिटी में अपलोड नहीं है उन्हें दुबारा स्कैन करूँगा। फिर मिलते है जल्द ही।