Wednesday, January 13, 2021

Manoj Comics is reprinting again

नमस्कार कॉमिक्स इंडिया परिवार
दोस्तो! श्री सावन गुप्ता जी के आशीर्वाद,आप सब के प्यार और हमारी टीम के परिश्रम से हम सभी कॉमिक्स प्रेमियों का एक और सपना पूरा करने में सफल रहें है,जिसका सभी कॉमिक्स प्रेमियों को बरसों से इंतज़ार था,"मनोज कॉमिक्स की वापसी"।
आपको बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि मनोज कॉमिक्स के किरदार हवलदार बहादुर की प्रथम 4 कॉमिक्स जिनका विवरण नीचे चित्र में दिया गया है जल्दी ही आप सबके हाथों में होगी ।
आशा करता हूँ कि आपका प्यार हमारे साथ यूँ ही बना रहेगा।
इन कॉमिक्स का आर्डर आप जल्द ही www.comicsindia.co.in से कर सकते है।
धन्यवाद