Download 20 MB
Download 109 MB प्रभात चित्रकथा-१५२-टाइगर और शरीफ हत्यारा
टाइगर सीरीज की एक और कॉमिक्स इस ब्लॉग पर। जब मैंने कॉमिक्स स्कैन करनी शुरू की थी तब मेरे पास प्रभात कॉमिक्स में टाइगर की एक भी कॉमिक्स नहीं थी। फिर कुछ कॉमिक्स इस हीरो की मिली। फिर मैंने टाइगर के बारे में जानकारी करना सुरु किया तो पाया की ये हीरो कहानी और चित्रों के मामलें में किसी भी कॉमिक्स हीरो से कम नहीं था। और इसकी बिक्री भी बहुत होती थी। वो समय जब कॉमिक्स में पार्ट की कॉमिक्स देने में प्रकाशक डरते थे की पार्ट की कॉमिक्स की बिक्री नहीं होगी उस समय में टाइगर की कॉमिक्स में ५ कॉमिक्स की सीरीज भी निकल दी थी तो आप अंदाज़ा लगा सकते है की ये चरित्र कितना शानदार होगा। मेरे इस ब्लॉग पर टाइगर की १० कॉमिक्स हो जाएँगी आप उन सभी को जरूर पढ़े।
जिस सपने के साथ मै कॉमिक्स स्कैनिंग में आया था वो अब पूरा हो रहा है। हम सब का यही सपना था की कॉमिक्स दुबारा से प्रिंट होने लगे। और आज ये देखकर बड़ी खुसी होती है की बहुत सी कॉमिक्स दुबारा से प्रिंट होंगे लग गयी है या फिर प्रिंट होने वाली है।
आज की तारीख में
१ -राज कॉमिक्स
२- मनोज कॉमिक्स (सारी मनोज कॉमिक्स )
३- तुलसी कॉमिक्स
४ - राधा कॉमिक्स
५- गंगा चित्रकथा
६ दुर्गा कॉमिक्स
७- फोर्ट कॉमिक्स
ये सभी कॉमिक्स या तो प्रिंट हो रही है जल्दी ही प्रिंट होने वाली है। बस आप सब से अनुरोध है की सभी ज्यादा से ज्यादा कॉमिक्स की प्रिंट खरीदकर इन्हे प्रिंट करते रहने पर मज़बूर करते रहे। इनमे से राज कॉमिक्स, कॉमिक्स इंडिया और जिंदल जी की उमाकार्ट तो पुराणी रीप्रिंट के साथ साथ नयी कॉमिक्स भी या तो ला रहे है या तो जल्द ही लाने वाले है। मनोज कॉमिक्स अभी कॉमिक्स बाजार का आकलन कर रहा है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो हवलदार बहादुर की पुराणी रीप्रिंट के साथ साथ नयी कॉमिक्स भी आने लगेगी। अब सब कुछ हम पर निर्भर करता है की हम इन्हे कितना उत्साहित कर पाते है।
सहयोग दें इन सभी प्रकाशकों को जिससे ये कॉमिक्स हमेशा आती रहे।
बाकि जल्द ही दूसरी कॉमिक्स के साथ दुबारा मिलता हूँ।