Thursday, May 16, 2024

BPB-HAM SAB EK HAI

 


Download

हम सब एक है
 ये बाल पॉकेट बुक मैंने बहुत पहले पढ़ी थी अभी जब कुछ दिन बाद ये मुझे दुबारा मिली तो बहुत ही दयनीये स्थिति थी तो इसे स्कैन करना ही एक विकल्प लगा मुझे. अब ये ताउम्र सुरक्षित है.
 मनोज पब्लिकेशन एक बहुत बड़ा पब्लिकेशन है. इस पब्लिकेशन ने नावेल,कॉमिक्स, धार्मिक पुस्तकें सभी कुछ ये पब्लिकेशन करते थे फिर जब कॉमिक्स और नावेल की मांग में कमी आये तो इन्होने कॉमिक्स और नावेल छापना बंद करके धार्मिक पुस्तकों और स्कूल की पुस्तकें छापना शुरू कर दिया अभी फिलहाल इन्ही दोनों का प्रकाशन चल रहा है. 
ये बाल पॉकेट बुक "मनोज" ने लिखा है. ये एक ट्रेड नाम है और इस तरह के नाम को गोस्ट राइटिंग में इस्तेमाल किया जाता है. वैसे तो नावेल में गोस्ट राइटिंग में जिनका नाम सबसे ज्यादा चला वो "मनोज" है और भी कई नाम में दिमाग में आ रहे है जिनमे से प्रमुख नाम "विनय प्रभाकर", "टाइगर", कॉमिक्स राइटिंग में भी ऐसे कई नाम इस्तेमाल हुए जिसमे परमिंदर जुनेजा(जटायु की कॉमिक्स) विनय प्रभाकर (हवलदार बहादुर) राजा ( राजा रानी की कॉमिक्स राज कॉमिक्स में और कुछ बांकेलाल की कॉमिक्स ) और भी बहुत होंगे जैसे केशव पंडित, आशीर्वाद पंडित और भी बहुत. गोस्ट राइटिंग का फ़ायदा सिर्फ पब्लिकेशन ही उठाते थे. नए लेखकों की कहानी को इन किसी नाम से छाप कर उन्हें उनकी कहानियों का क्रेडिट भी नहीं नहीं दिया जाता था. अगर कोई मुझसे पूछे तो मुझे टाइगर के नावेल मेजर बलवंत के नावेल मनोज के नावेल तिलक की लिखी आक्रोश की कॉमिक्स .इन सब लेखकों के बारे में जानने की इच्छा होती है पर इनके बारे में शायद ही हमें कभी पता चले.