Saturday, August 25, 2012

DC-742-Mahabali Shaka Aur Kidny Ke Chore


महाबली शाका और किडनी के चोर
जैसा की मै अपने पिछले पोस्ट में कह चूका हूँ की "टार्जन" की नक़ल सभी ने की, और उसी टार्जन की एक नक़ल महाबली शाका है, जो की अपने आप में बहुत प्रसिद्ध चरित्र था. हाँ एक बात मै जरुर मानता हूँ की चरित्र की नक़ल तो हिंदी में कॉमिक्स छापने वालों ने की पर कहानी को यहाँ के हिसाब से ही लिखा, कुछ एक कहानियां अपवाद हो सकती है वरना ज्यादातर कहानियां यहाँ की अनुसार लिखी गयी और अच्छी भी थी. इस कॉमिक्स में एक बाहुत ही ज्वलंत मुद्दे को उठाया गया है और वो है किडनी का ख़राब होना आज के वातावरण और खानपान के कारण. पर इस समस्या को ज्यादा विकराल रूप से दिखने की कोशिश की गयी है की अगर ये समस्या ज्यादा बढ़ जाएगी तो लोग पैसे के लिए लोगो की किडनी उनके जानकारी के बिना चोरी या किसी बहाने से निकलने लगेंगे. अब बात करते है इस कॉमिक्स की, जंगल के एक काबिले में फैली एक अनोखी बीमारी जिसका इलाज़ उनके बैद्य के पास नहीं है, जंगल वासी दर्द से तड़प रहे है और ये खबर महाबली शेरा के पास आती है,पर शेरा कोई डाक्टर तो है नहीं की वो कोई इलाज़ खोज लेगा.
सवाल कई है जैसे ये बीमारी क्या है ?
बीमारी कैसे फ़ैल रही है ?
बीमारी स्वाभाविक कारण से फ़ैल रही है या कोई दूसरा कारण है ?
चलिए इस कॉमिक्स को पढ़ते और जानने की कोशिश करते है की सही कारण क्या है, और साथ में कुछ और बेहतर कहानियां है जिसका आनंद हम इस बेहतर कहानी के साथ लेते है. फिर मिलते है .......

2 comments: