Monday, October 29, 2012

Prabhat Comics-411-Antrikh Ka Pishach

Download 35MB
प्रभात कॉमिक्स-४11-अन्तरिक्ष का पिशाच
 जैसा की मै पहले ही कह चुका हूँ कि दूसरी दुनियां कि कहानी पढने में मुझे बहुत ही अच्छा लगता है.वैसे तो धरती के बाहर की दुनियां के बारे में हर प्रकाशन ने कॉमिक्स छापी है. राज कॉमिक्स ने परमाणु की "ब्लैक बेल्ट" कॉमिक्स जो की मुझे याद आ है जिसमे कोई दुसरे ग्रह का अपराधी आता है. राज कॉमिक्स ने हमेशा दुसरे ग्रह से अपराधी या फिर ऐसा कहे की उनके पहले दो सुपर हीरो "विनाशदूत" और "गगन" ही दुसरे ग्रह की पैदाइश है तो गलत नहीं होगा पर उन्होंने अपनी कहानी को हमेशा धरती पर रखा और सुपर हीरो और अपराधी दुसरे ग्रह से आयात करते रहे पर पूरी कहानी दूसरी दुनियां के बारे में लिखने की हिम्मत कभी नहीं जुटा पाए,हाँ कुछ कॉमिक्स इसका अपवाद हो सकती है एक तो "उड़नतस्तरी के बंधक" और दूसरी "कंजा".
 पर इस मामले में मनोज कॉमिक्स ने बहुत काम किया उन्होंने राम-रहीम की कॉमिक्स में भी राम रहीम को कई बात धरती से बाहर ले गए और लगभग पूरी कहानी दुसरे ग्रह पर ही चली, (अन्तरिक्ष मानव सिरीज़)."आक्रोश " की कॉमिक्स "तूफ़ान" की कॉमिक्स और "टोटान" और "विनाश" की कॉमिक्स में बड़ा हिस्सा धरती के बाहर का ही था.
अब बात इस कॉमिक्स की कर ली जाये, जैसा की उम्मीद है की आप सब ने इसका पहला भाग पढ़ लिया होगा और जैसा की इसके पहले भाग में था भारत विशाल बुरी तरह फंस गए है वो किस तरह से निकलते है ये इस कहानी में देखने को मिलेगा. कहानी बहुत अच्छी बनी है मै थोड़ा चित्रों को लेकर निराश था पर इस कॉमिक्स में वो निराशा पूरी तरह तो नहीं पर कुछ जरुर दूर हुवी है.
बाकि आप इस बेहतर कहानी का मज़ा ले फिर मिलते है ..........

Pawan Comics - Khun ka Badla Khun

Pawan Comics - Khuni Darwaja


Download

Pawan Comics - Mom ka Putla

Pawan Comics - Sukhiram Dukhiram aur Narpishach

Thursday, October 25, 2012

Prabhat Chitrakatha-405-Antrikh Ka Dadav

Download 35MB
  प्रभात कॉमिक्स-४०५-अन्तरिक्ष का दानव
 विज्ञानं कल्प कथाओं का एक अपना ही संसार होता है. और ये कथाएं अगर अन्तरिक्ष से सम्बंधित हो तो फिर उनका मज़ा अलग ही हो जाता है. अगर मै अपनी बात करूँ तो मुझे ये संसार जो की अपने संसार से अलग हो उसके बारे में जानने की हमेशा जिज्ञासा बनी रहती है. और कॉमिक्स की दुनियां ने भी इस अधभुत संसार को खूब भुनाया है. पर अगर सच्चे दिल से कहूँ तो ये काम नूतन कॉमिक्स से बेहतर किसी और प्रकाशन ने नहीं किया. चित्रभारती कथामाला में स्पेस स्टार में जरुर बहुत अच्छी कोशिश हुयी थी पर वो बहुत कम मात्रा में है. पर नूतन कॉमिक्स में तो इन कॉमिक्स की लिस्ट बहुत लम्बी है. और इनके प्रशिद्ध सुपर हीरो "मेघदूत" की तो सारी कॉमिक्स विज्ञानं कल्प कथाएं ही है और इसके अलावा भी बहुत कॉमिक्स नूतन कॉमिक्स और प्रभात कॉमिक्स ने छापी है जो की पूरी तरह से विज्ञानं कल्प कथाएं ही है . ये कॉमिक्स भी उन्ही सिरीज़ में से एक है और ये सिरीज़ थी विशाल-भारत सिरीज़. और इन सभी कहानियों को लिखा है योगेश मित्तल जी ने. मेघदूत की ८०% कॉमिक्स उनकी ही लिखी हुयी है और उसके अलावा भी बहुत कॉमिक्स उन्होंने विज्ञानं पर आधारित लिखी है. मुझे तो ये कॉमिक्स पढ़कर बहुत ही आनंद आया. ये कॉमिक्स पढ़कर आप भी अन्तरिक्ष की दुनियां में खो जायेंगे.
आप इस बेहतर कॉमिक्स का आनंद ले फिर मिलते है .............

Nutan Comics - 171 Chatori Ke Karname


Pawan Comics - Desh ke Dushman

Pawan Comics - Deshdrohi


Download

Pawan Comics - Durga ka Balidan


Download 32MB

Nutan Comics - 171 Chatori Ke Karname


Monday, October 22, 2012

Tinkal-10

Download 32MB टिंकल -१०
जैसा की मैंने आप सब से वादा किया था, उसके अनुसार टिंकल -१० ले कर आप सब के बीच हूँ.
जैसा की मैंने आप से टिंकल के बारे में बताया था, की इनकी कहानिया बहुत मजेदार और शिक्षा प्रद होती थी और ये भी उनमे से एक ही है. ये अमर चित्रकथा की पत्रिका थी, जो की आज हिंदी में नहीं छप रही है पर अंग्रेजी में इनका प्रकाशन आज भी जारी है.
हिंदी परिकाओं का आज बुरा हाल है जिसके लिए हम ही जिम्मेदार है.
अब बात इस पत्रिका की कर ली जाये, इसकी पहली कहानी "मुखिया और खडाऊं मित्र" एक बेहतर कहानी है,
फिर एक और रोचक कहानी "घोडा पालतू कैसे बना" इसके अलावा भी कई कहानिया है.
 इसमें जो सबसे बड़ा खजाना है वो है प्रदीप शाठे जी द्वारा बनाया गया दरियाई घोड़े पर पूरी जानकारी और दूसरे उनके द्वारा कालू कौआ की शानदार कहानी के साथ उनके चित्र. दरियाई घोड़े पर रोचक जानकारी है जो की बहुत ही अच्छी लगती है आप इन सब बेहतरीन सहयोजन को पढ़े.
 फिर मिलते है ..........

Nutan Comics - 184 Litil aur Jamun ka Ped

Saturday, October 13, 2012

Nutan Comics-294-Murkh Hatyara


Download 09MB
Download 39MB
मेरे प्यारे मित्रों इतना लम्बा वक़्त अपलोड देने में मुझे आज तक नहीं लगा. कारण आप सब को पता ही है,बी. एस. एन. एल. वाले तो नहीं सुधरेंगे, अब तो लगभग तय हो गया है की वो मुझे नेट कनेक्शन नहीं देंगे. यानी जो कुछ करना है मुझे ही करना है. फिलहाल नेट कनेक्ट अच्छा काम कर रहा है. मै इसी की मदद से अपलोड देने की कोशिश करूँगा. अगर सब ठीक रहा तो मै अपने अपलोड पूरी तरह से देता रहूँगा. ये मेरे साईट पर भूतनाथ की पहली कॉमिक्स है, भूतनाथ की कई कॉमिक्स मेरे पास है, जो आप सब को समय- समय पढने को मिलती रहेंगी.
वैसे तो मेरी पहली कोशिश सुर्यपुत्र और सुपर पॉवर विक्रांत की सिरीज़ को पूरी करने की है, जो की पवन कॉमिक्स के प्रसिध सुपर हीरो थे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये प्रोजेक्ट इस महीने के अंत कर पूरा कर दूगा.

अब बात इस कॉमिक्स की कर ली जाये "मुर्ख हत्यारा" ये कॉमिक्स कहानी के लिहाज़ से बहुत अच्छी है,बस इस कॉमिक्स के नाम को लेकर बात समझ के बहार है, कहानी में कातिल का पता आखिर तक पता नहीं चलता. कहानी बेहतर आप सब इसका आनंद लें, फिर मिलते है (जल्दी ही )