Saturday, October 13, 2012

Nutan Comics-294-Murkh Hatyara


Download 09MB
Download 39MB
मेरे प्यारे मित्रों इतना लम्बा वक़्त अपलोड देने में मुझे आज तक नहीं लगा. कारण आप सब को पता ही है,बी. एस. एन. एल. वाले तो नहीं सुधरेंगे, अब तो लगभग तय हो गया है की वो मुझे नेट कनेक्शन नहीं देंगे. यानी जो कुछ करना है मुझे ही करना है. फिलहाल नेट कनेक्ट अच्छा काम कर रहा है. मै इसी की मदद से अपलोड देने की कोशिश करूँगा. अगर सब ठीक रहा तो मै अपने अपलोड पूरी तरह से देता रहूँगा. ये मेरे साईट पर भूतनाथ की पहली कॉमिक्स है, भूतनाथ की कई कॉमिक्स मेरे पास है, जो आप सब को समय- समय पढने को मिलती रहेंगी.
वैसे तो मेरी पहली कोशिश सुर्यपुत्र और सुपर पॉवर विक्रांत की सिरीज़ को पूरी करने की है, जो की पवन कॉमिक्स के प्रसिध सुपर हीरो थे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये प्रोजेक्ट इस महीने के अंत कर पूरा कर दूगा.

अब बात इस कॉमिक्स की कर ली जाये "मुर्ख हत्यारा" ये कॉमिक्स कहानी के लिहाज़ से बहुत अच्छी है,बस इस कॉमिक्स के नाम को लेकर बात समझ के बहार है, कहानी में कातिल का पता आखिर तक पता नहीं चलता. कहानी बेहतर आप सब इसका आनंद लें, फिर मिलते है (जल्दी ही )

10 comments: