Sunday, July 26, 2020

Radha Comics-Bauna Jasus Digest 01


Download
राधा कॉमिक्स-बौना जासूस डाइजेस्ट ०१ 
राधा कॉमिक्स में बौना जासूस पर बहुत पहले से काम हो रहा था। लगभग दो महीने से। जब हमने डाइजेस्ट के बारे में सोचा तो पहले ये पता करना था की बौना जासूस की कितनी कॉमिक्स प्रकाशित हुयी है फिर कितनी अपलोड हुयी है और अभी कितनी अपलोड होने बाकी है। लोगो से बात करके पता चला की बौना जासूस की लगभग ६०% अपलोड है जिसे फेनिल जी ने सबसे ज्यादा अपलोड की थी फिर मैंने और गौरव जी ने भी कुछ कॉमिक्स अपलोड की थी। जो बची हुयी कॉमिक्स थी उनमे से ज्यादातर तो मेरे पास थी। तीन कॉमिक्स जो मेरे पास नहीं थी उन्हें ढूँढना था।फिर गौरव और आशुतोष जी ने मिलकर उन कॉमिक्स को स्कैन कर दिया तो ये सेट पूरा हो गया। फिर एक नयी समस्या आ गयी वो ये थी की कुछ कॉमिक्स की स्कैनिंग ख़राब हालत में थी या फिर वो पढ़ने लायक नहीं थी और कुछ कॉमिक्स के पन्ने भी नहीं थे। तब लगभग सभी कॉमिक्स को दुबारा स्कैन करने का काम शुरू हुआ। और इस डाइजेस्ट को एडिट और सजाने का काम किया सरोज कुमार यादव जी ने। अब १० कॉमिक्स इस डाइजेस्ट में है। जो बाकी कॉमिक्स है उन की एडिटिंग चल रही है जल्द ही सारी कॉमिक्स एक साथ आप के हाथ में उच्च क्वालिटी में आपके पास होगी।
 मेरे कई दिनों से ब्लॉग अपडेट न करने का कारण मेरी माता जी का स्वर्गवास होना था। मेरी माता जी पिछले ८ साल से किडनी की परेशानी से जूझ रही थी। और १८ महीने से वो (हफ्ते में दो बार) डयलिस पर थी। बुधवार और शनिवार हम उनका डयलिस करवाने ले जाते थे। इन १८ महीनों में वो तीन बार १५-१५ दिन के लिए हॉस्टिपल में एडमिट भी हुयी थी। मई में भी वो लगभग १० दिन के लिए एडमिट हुयी थी। शनिवार को उनका डयलिस हुवा था और मंगलवार को उनका स्वर्गवास हो गया यानि ३० मई को। फिर उनके पार्थिव शरीर को लेकर हम अपने गावं चले गए। वहां पर उनका विधिवत धह संस्कार किया गया। १३ को तेरवी के बाद कथा सुनकर १५ को वापस लखनऊ आ पाए। फिर तब से किसी काम में मन नहीं लग रहा था। ये समय मेरे लिए आर्थिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से बहुत बुरा है। कुछ समझ में नहीं आ रहा है की ये समय कैसे निकलेगा।

Anand Chitrakatha-61-Lalach Buri Bala


Download 15 MB
Download 78 MB
आनंद चित्रकथा-६१-लालच बुरी बला
 ये कॉमिक्स भी आनंद चित्रकथा की हास्य कॉमिक्स ही है। जिसमे छोटी-छोटी कहानियों का संग्रह है। आप पढ़ेंगे तो आपको ये अच्छी लगेंगी। ये कॉमिक्स दो मुर्ख कॉमिक्स से दोनों मामले में अच्छी है पहली तो चित्रों के मामले में दूसरी कहानियों के भी मामले में।
 मेरे जीवन में काफी उथल-पुथल मची हुयी है। और मै आर्थिक, मानसिक और भावनातमक रूप से सबसे कमजोर हालत में हूँ। जिसके बारे में मै ऊपर वाली पोस्ट में विस्तार से लिखूंगा।

Anand Chitrakatha-54-Do Murkh


Download 15 MB
Download 78 MB
आनंद चित्रकथा-५४-दो मुर्ख
 कहानी के लिहाज़ से कुछ भी नया नहीं लगेगा आपको क्योकि इस तरह की बहुत सी कहानियाँ पढ़ी होंगी आप ने। फिर भी ये आप को गुदगुदाने में सफल है। मूर्खों से मूर्खों वाली हरकतों की ही उम्मीद की जा सकती है यहाँ भी कुछ वैसा ही है। इस कहानी से जो सबसे बड़ी सीख मिलती है वो ये है कि अगर आप मुखों से अपना काम निकलवाने गए तो आप अपना बहुत ही बड़ा नुकशान करवा लेंगे।