अभी स्कूल ही छुट्टियां चल रही है और मेरा कही जाने का मन भी नहीं तो फिर कॉमिक्स के एक बॉक्स को खोला तो पाया की उसमे कई राजन इक़बाल के बाल उपन्यास है तो उन्हें व्यवस्थित करने लगा तो पता चला इनके भी नंबर होते थे सभी में तो नहीं पर राजा पॉकेट बुक्स और तुलसी पॉकेट बुकस में तो उनके नंबर तो थे। फिर उनमे से कुछ में दीमक भी लगने सुरु हो गए थे तो उन्हें अलग किया और पहले उन्हें स्कैन करने का मन बनाया क्योंकि ये ख़राब हो रहे थे
फिर जब नावेल पढ़ा तो पता चला ये अधूरा है तो उसका दूसरा पार्ट देखा तो मेरे पास ही मिल गया तो दोनों ही स्कैन कर डाले फिर एक और समस्या हो गय। दूसरे पार्ट के बीच के चार पेज नहीं है पर उम्मीद करता हूँ अगर किसी के पास हो तो उसके चार पेज मुझे दे दें।
पहला नावेल आज अपलोड हो रहा है दूसरा सोमवार तक अपलोड हो जाना चाहिए
डाउनलोड करके पढ़ें उम्मीद है आपको निराशा बिलकुल नहीं होगी

Thanks a lot Manoj bhai for this gem
ReplyDeleteWelcome Brother
DeleteWaah, thanks a lot Manoj Bhai👍👍🙏🙏👌👌💐💐
ReplyDeleteWelcome Brother
DeleteThanks for sharing, Manoj Bhai 😇
ReplyDeleteWelcome Brother
ReplyDelete