Download 37 MB
चित्रभारती कथामाला -03-चॉकलेट और जादू का जंगल
चॉकलेट पत्रिका की ये तीसरी क़िस्त है मेरी तरफ से। उम्मीद है आप को ये पत्रिका बहुत पसंद आ रही होगी। ठण्ड बहुत ज्यदा पड़ रही है लखनऊ, में इसलिए बिजली बहुत आ-जा रही है,ठण्ड में काम वैसे थी सुस्त हो जाता है ऊपर से ये बिजली,काम और ढीला,फिर भी समय से ये पत्रिका अपलोड हो रही है मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है।
इसमें आप वो सारे मजेदार चरित्रों से दुबारा मिलेंगे। "जूनियर जेम्स बांड","मास्टर जी",और "प्राइवेट डिटेक्टिव कपिल" की कहानी का दूसरा भाग पढेंगे और उसके बाद तो आप चॉकलेट के चौथे भाग के लिए तो बिलकुल भी इंतज़ार नहीं कर पाएंगे,और मै पूरी कोशिश करूँगा की वो 30 दिसम्बर 2012 तक जरुर अपलोड हो जाये,बाकि सब समय के हाथ में है।
हाँ मै सब लोगो से एक बात जरुर कहना चाहूँगा,कि मै यहाँ जो कुछ भी लिखता हूँ वो मेरी व्यक्तिगत राय होती है। और यहाँ मै जो जानकारी भी देता हूँ वो भी पूरी तरह मेरे अनुसार होती है।मै अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता हूँ कि मेरी दी जानकारी पूरी तरह से सही हो,पर यदि आप के पास उससे बेहतर कोई जानकारी हो तो उसे यहाँ जरुर कहे। मै हमेशा आपके द्वारा दी गयी जानकारी का स्वागत करूँगा।
मै भी इंसान हूँ गलतियाँ मुझसे भी होती है पर जब हम सब मिलकर अपना ज्ञान बाटेंगे तो गलतियाँ होने की सम्भावना बहुत कम हो जाएगी।
आप सब इस बेहतर पत्रिका का आनंद लें मै जल्दी ही आप से चॉकलेट के 4 अंक के साथ दुबारा मिलता हूँ। ............
Thanks a lot Manoj Bro for this Chocolate
ReplyDeleteMost Welcome Brother
Deletethanks a lot for this issue Manoj bhai. After reading the Kapil story is chocolate 02 I was very eager to read the next part.
ReplyDeleteWelcome Brother
Deletei will try to upload next part as soon as possible
Thanks, Manoj bhai for this Rare issue
ReplyDeleteWelcome brother
DeleteShukriya Manoj Bhaiya
ReplyDeleteWelcome brother
Deletethanx a lot manoj bro
ReplyDeleteWelcome Brother
Deletethanx a lot manoj bro
ReplyDelete