Thursday, April 22, 2021

Manoj Comics Old is Gold reprints





 मनोज कॉमिक्स का मजा अब बड़े साइज में,

बिग साइज मनोज कॉमिक्स की प्रि-बुकिंग अब शुरू हो चुकी है,कॉमिक्स प्रिंट में जा  चुकी है।

शिपिंग 02-05-2021 से शुरू

(छुपकर नही अब खुलकर आर्डर कीजिये😂😂)


https://comicsindia.co.in/product/manoj-comics-ci-set-3-big-size/

Sunday, April 18, 2021

Puja Chitrakatha-Kankaal Ka Hangama

Download 15 MB
पूजा चित्रकथा-कंकाल का हंगामा 
चित्रकथा में बाल जासूस विनोद-हमीद सीरीज की एक बेहतर कॉमिक्स है। चित्र ब्लैक एंड वाइट है पर कहानी मुझे तो अच्छी लगी।आप भी पढ़ कर देंखे।
 लॉकडाउन में चाहे कुछ अच्छा हुवा हो या न हुवा हो पर एक बात बहुत अच्छी हुयी वो है कॉमिक्स की दुनिया का फिर से जागृत होना। हम सब ने तो कॉमिक्स को इतने दिनों तक संभाल कर रखा था। कॉमिक्स स्कैन अपलोड लगातार करते रहे। पर ये उम्मीद कभी नहीं थी कि कॉमिक्स फिर से रीप्रिंट भी होंगी। लॉकडाउन के कारण लोगो के पास समय मिला और उन्हें कॉमिक्स के दुनिया में लौटने का मौका। पहले जो कॉमिक्स बिकती नहीं थी अब ये हाल है की वो अगर समय पर न ले लो तो आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाती है।
 राज कॉमिक्स जो की मात्र एक जिन्दा कॉमिक्स कम्पनी थी उसका तीन भागो में बट जाना दुखत था। परन्तु राज कॉमिक्स ने जिस तरह से नए नए रीप्रिंट दिए वो भी अध्भुत था। राज कॉमिक्स (संजय गुप्ता) राज कॉमिक्स (मनोज गुप्ता ) जी ने रीप्रिंट की बाढ़ ही ला दी। मूल्य को लेकर जरूर थोड़ा विरोध है पर कॉमिक्स आना बहुत ही सुखःद अनुभव है। परन्तु असली चमत्कार तो "कॉमिक्स इंडिया" ने किया जिसकी उम्मीद मेरे जैसे कॉमिक्स प्रशंसक ने भी नहीं की थी। उन्होंने "मनोज कॉमिक्स" को वापस कॉमिक्स की दुनिया में ले आये आज "हवलदार बहादुर" की ८ कॉमिक्स रीप्रिंट करवा दी है "सावन गुप्ता जी" से। इतना ही नहीं मनोज कॉमिक्स का पहला सेट भी जल्द हम सब को उपलब्ध हो जायेगा। "कॉमिक्स इंडिया" का चमत्कार यही नहीं रुका है वो अब राधा कॉमिक्स भी रीप्रिंट करवा रहे है जल्द ही हमें शक्तिपुत्र भी उपलभ्ध होगा। सपना जैसा लग रहा है। तुलसी कॉमिक्स तो कॉमिक्स इंडिया पहले से रीप्रिंट कर रहे थे। मतलब अब "मनोज कॉमिक्स","राज कॉमिक्स","तुलसी कॉमिक्स","राधा कॉमिक्स" रीप्रिंट हो रही है।

Puaja Chitrakatha-Daulat Ka Lutera

Download 15 MB
पूजा चित्रकथा-दौलत का लुटेरा
 पूजा चित्रकथा में बाल जासूस विनोद-हमीद सीरीज की एक बेहतर कॉमिक्स है। चित्र ब्लैक एंड वाइट है पर कहानी मुझे तो अच्छी लगी।आप भी पढ़ कर देंखे। 
ऐसा लग रहा है जैसे २०२० फिर से लौट आया है। फिर कोरोना का कहर। फिर से स्कूल बंद। फिर से ऑनलाइन पढ़ाई। फिर से टीचर्स का दुगना मेहनत और आधा वेतन। १० वीं के पेपर निरस्त और १२ वीं के आगे बढे। पिछले साल से सिर्फ एक राहत की बात है की वैक्सीन उपलब्ध है। और ४५ साल से ज्यादा उम्र वालों को लग भी रही है। मै ४५ का नहीं हूँ फिर भी मुझे लग गयी है क्योंकि यहाँ १८ से ऊपर सभी को वैक्सीन लगा दे रहे है। 
लेकिन हम भारतीयों को हज़ारों साल से ज्यादा की गुलामी की आदत हो गयी है तो जब तक जबरदस्ती नहीं की जाती तब तक वो कोई काम नहीं करते। ये सिर्फ एक चीज़ की बात नहीं है सभी काम में है। यहाँ लोग हेलमेट तब लगते है जब पुलिस चेक्किंग हो रही होती है। ट्रैन में टिकट TTI के दर से लेते है। अगर ट्रैन में चेकिंग न हो तो कोई भी टिकट न ले। क्या बना रखा है हमने अपने आपको ??? हम वैक्सीन तभी लगवाएंगे जब न लगवाने वाले पर सरकार चालान कटेगी। क्या मुशीबत है। ये सभी के साथ है। मेरे परिवार में मेरे अलावा किसी ने वैक्सीन नहीं लगवाया। मेरे पापा ६५ के है पर नहीं लगवाएंगे। मेरे कुछ मित्र है जो वैक्सीन इसलिए नहीं लगवाएंगे की वैक्सीन लगवाने के बाद भी कुछ लोगो को कोरोना हो गया था ऐसा उन्होंने कही सुना या पढ़ा है। कुछ तो ऐसे है की ये फला सरकार की वैक्सीन है इसलिए नहीं लगवाएंगे। कुछ को लगता है की वैक्सीन लगवाया तो नपुंसक हो जायेंगे। कुछ को लगता है कोरोना का सरकार डर दिखा रही है कोरोना तो है ही नहीं तो वैक्सीन क्या लगवाना। इस देश का कुछ नहीं हो सकता। मेरी जानकारी के अनुसार वैक्सीन पूरी तरह सुरछित है। मैंने खुद लगवाई है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना हो सकता है ??? सही है हो सकता है क्योकिं ये वैक्सीन कोरोना होने से नहीं रोकती बल्कि कोरोना से होने वाले शरीर पर बुरे प्रभाव को कम करती है और मौत होने के सम्भावना को कम करती है। कोई दुर्भावना न पाले क्योकिं अगर आप मारे तो आपका परिवार ही दुख और परेशानी झेलेगा। वैक्सीन लगवाए और कोरोना से होने वाली अपनी मौत की सम्भावना को कम करें।

Puja Chitrakatha-International Bhikhari




Download 15 MB
पूजा चित्रकथा-इंटरनेशनल भिखारी 
बाल जासूस विनोद-हमीद सीरीज की एक बेहतर कॉमिक्स है। चित्र ब्लैक एंड वाइट है पर कहानी मुझे तो अच्छी लगी। 
एक समय था जब बाल जासूस कॉमिक्स का राज चलता था। राम-रहीम, राम-बलराम,विनोद-हमीद,राम-श्याम,राजन-इक़बाल, मोटू-पतलू और भी बहुत जिनके नाम मुझे याद भी नहीं है। जासूसी दुनिया का एक अपना ही संसार होता है और मुझे ये संसार बहुत भाता है। इसलिए ऐसी कहानियों का मैं बहुत बड़ा प्रसंसक रहा हूँ। मुझे ऐसी कहानियाँ मिलती रहे तो मुझे किसी और चीज़ की जरुरत ही नहीं है।
 बाल जासूस में सबसे पहला नाम अगर आता है तो वो है यस. सी. बेदी जी का राजन-इक़बाल फिर राम-रहीम, उसके बाद राम-बलराम फिर लम्बू-मोटू सभी की कहानियां एक से बढ़कर एक है। सब से ज्यादा कहानियां राजन -इक़बाल की प्रिंट हुयी है। सही नंबर का अंदाज़ा लगाना तो बहुत मुश्किल है फिर भी ५०० से ज्यादा कॉमिक्स और बाल उपन्यास मिलकर तो जरूर छपी होंगी फिर २०० राम-रहीम भी जरूर छपी होंगी कॉमिक्स और बाल उपन्यास मिला कर उसे बाद तो सभी ५० कॉमिक्स से कम ही प्रिंट होंगी। मैंने सभी बाल जासूसों को पढ़ा है मुझे बाल उपन्यास में राजन-इक़बाल से अच्छा कोई नहीं लगा और कॉमिक्स में राम-रहीम का कोई मुकाबला हो ही नहीं सकता है।

Saturday, April 17, 2021

Puja Chitrakatha-Bonkuram Landon Me



 

Download 15 MB
पूजा चित्रकथा-भोंकूराम लन्दन में
 पूजा चित्रकथा की एक और हास्य कॉमिक्स। क्योंकि कॉमिक्स ब्लैक एंड वाइट में है इसलिए पढ़ने में मज़ा नहीं आता, फिर भी कॉमिक्स मज़ेदार है आपको पढ़ने के बाद हसी जरूर आएगी। 
 आज काफी दिनों बाद कॉमिक्स ब्लॉग पर अपलोड कर रहा हूँ और इतने दिन बाद कॉमिक्स अपलोड करने का एक मात्र कारण आप में से ही कुछ लोग है। और अगर ऐसा ही चलता रहा तो शायद मै ये ब्लॉग ही डिलीट कर दूँ। मै कॉमिक्स स्कैन आप सब के लिए ही करता हूँ। साथ में ये भी चाहता हूँ कॉमिक्स के प्रति लोगो का रुझान बढे। इसलिए ही ब्लॉग बनाया था क्योंकि ब्लॉग की पहुँच किसी भी ग्रुप से बहुत ज्यादा है ब्लॉग पर कॉमिक्स अपडेट होने से कॉमिक्स का विस्तार ज्यादा होता है। पर ब्लॉग को जब गूगल पर सर्च किया जाता है तू वो किस नंबर पर ढूंढने वाले को दिखेगा ये ब्लॉग की एक्टिविटी पर निर्भर करता है। क्योंकि मेरे ब्लॉग पर सिर्फ तीन ही एक्टिविटी होती है। कॉमिक्स अपलोडिंग, कॉमिक्स डाउनलोडिंग और आप सब के कमैंट्स। इनमे से सिर्फ एक एक्टिविटी मेरे हाथ में है बाकि दो आप सब के हाथ में। परन्तु पिछले कुछ दिनों से देखने में आया है की कुछ लोग यहाँ पर आ कर चुपचाप कॉमिक्स डाउनलोड करते है और उसे व्हाटअप और टेलीग्राम ग्रुप में शेयर कर देते है। जिसके कारण मेरे ब्लॉग पर आने वाला व्यक्ति ग्रुप से कॉमिक्स डाउनलोड करके खुश हो जाता है। जिससे ब्लॉग को नुकशान हो रहा है यही कारण मैंने कई महीनो से कॉमिक्स अपलोड नहीं किया। मन तो आज भी नहीं कर रहा है परन्तु आज फिर से सुरुवात कर रहा हूँ। अगर ये एक्टिविटी फिर होती है तो शायद मैं ब्लॉग पर अपडेट नहीं करूँगा। अगर आपको शेयर ही करना है तो ब्लॉग से कॉमिक्स का लिंक दें जिससे जिसे डाउनलोड करना होगा वो ब्लॉग से आ कर डाउनलोड कर लेगा। जिससे ब्लॉग की एक्टिविटी बढ़ेगी और मेरा उत्साह भी। बाकि आप जैसा उचित समझे।