Download Download Word Document और बाल पॉकेट बुक्स के लिए आप यहाँ जा सकते है बाल पॉकेट बुक्स भयानक प्रतिशोध
ये नावेल यस सी बेदी जी द्वारा रचित नहीं है। वैसे तो अपने समय में वो इतने प्रशिद्ध थे की उनके नावेल की जम कर नक़ल होती थी वो जिस पब्लिकेशन को छोड़ देते थे वो प्रकाशक किसी और से राजन इक़बाल लिखवा लेता था।
कुछ तो बाकायदा उनका पुराना फोटो और नाम दोनों ही छाप देते थे पर इसमें कम से कम ये नहीं किया गया है लेखक की नाम की जगह सिर्फ राजन इक़बाल सीरीज लिखा हुवा है।
ये नावेल मेरे पास बहुत पहले से था पर इस बार एक एक्सपेरिमेंट के तहत इसे स्कैन या सच कहूं तो मोबाइल से फोटो खींच कर अपलोड करने की सोचा। नावेल कॉमिक्स की तरह चित्रों से भरे नहीं होते तो उनको ३०० dpi या ६०० dpi पर स्कैन करने की जरुरत नहीं होती उन्हें कभी अगर प्रिंट लेने की जरुरत पड़े तो अच्छी स्कैन जरुरी होता है पर नावेल के केस में सिर्फ पढ़ने से मतलब है यही सोच कर इसकी फोटो तो खींच ली पर जब उन्हें रीड किया तो कोई विशेष समस्या तो नहीं हुयी पर फिर दिमाग ने एक और आईडिया दिया की क्यों न इसे वर्ड फाइल में कन्वर्ट किया जाये जिससे ये नावेल बिलकुल साफ़ साफ़ लिखा रहेगा। तो गूगल ड्राइव और गूगल डॉक्यूमेंट की मदद से मैंने काम सुरु किय।
गूगल डॉक्यूमेंट काम तो अच्छा कर रहा था पर कही कही कुछ गलतियां भी थी मतलब ८०% तक तो ठीक था पर २०% में करेक्शन की जरुरत थी पर ये नावेल ८० पन्ने का था तो टाइम तो लगना ही था तो लगभग ७ दिन की मेहनत के बाद अब वो डॉक्यूमेंट तैयार है मै आपको रीड करने को दूंगा उम्मीद है की आप सब को पसंद आएगा
वर्ल्ड डॉक्यूमेंट के लिए मेरी परमिशन की जरुरत होगी पर दूसरी फाइल के लिए कुछ नहीं
कहानी के हिसाब से देखे तो आप बधे महसूस करेंगे , कहानी के सुरु में ही रिटायर चीफ जस्टिस को पत्र मिलता है उनकी इकलोती बेटी को मारने का फिर क्या था इस्पेक्टर बलबीर कर्नल विनोद और राजन इक़बाल सब के सब उन्हें बचाने में लग जाते है पर फिर भी कोई कुछ नहीं कर पता। आगे फिर हत्यारे को पकड़ने का खेल सुरु होता है।
पढ़ने लायक नावेल है जरूर पढ़े

Waah, thanks a lot Manoj Bhai 👍👍 🙏 🙏💐🌹🌹👌👌
ReplyDeleteApka ye karya bahut acha laga...aise hi anokhe aur anjan upanyas ya chitra katha jarur upload kare....
ReplyDeletethanks bhai. plz send word document file to ash.singh140@gmail.com
ReplyDelete