Thursday, January 3, 2013

Anand Chitrakatha-32-Lali Dali Ki Jamakhoron Se Takkar


Download 10 MB
Download 37 MB
आनंद चित्रकथा-32-लाली डाली और जमाखोरों से टक्कर
सबसे पहले आप सब को नए साल 2013 की हार्दिक शुभकामनाये
 नए साल पर मेरी तरफ से ये पहली अपलोड है। ये कॉमिक्स, आनंद चित्रकथा की 32 वी कॉमिक्स है और सच कहूँ बस ऐसे छाप दी लगता है। कॉमिक्स के चित्रों में ऐसा कुछ भी नहीं है की उसके बारे में कुछ भी कहा जाये। प्रिंटिंग भी अच्छी नहीं है और न ही चित्रों में कोई भी खाशियत है। नए साल पर इस तरह की कॉमिक्स अपलोड करने की इच्छा बिलकुल भी नहीं थी पर ये सोच कर अपलोड कर रहा हूँ की ये बहुत ही रेयर कॉमिक्स है। और इसलिए ये बहुत ही अनमोल हो जाती है।
 अब बात इसकी कहानी की कर लेते है ....
 दिलावर शेठ और शेठ धाँसू मल समाज के के सम्मानित व्यक्ति है,धर्म- कर्म और दान -कर्म करने में सबसे आगे रहते है। पर उनका दूसरा रूप जमाखोरों और कालाबाजारियों का है। जिसे लाली और डाली बेनकाब करना चाहते है पर कमिश्नर बिना सबूत के कुछ भी नहीं करना चाहते। अब लाली- डाली कैसे इन दोनों के बेनकाब करती है ये ही इस कहानी का आकर्षण है।
आप इस कॉमिक्स को पढ़िए,मै जल्दी ही दूसरी कॉमिक्स के साथ दुबारा  मिलता  हूँ  ........

10 comments: