Friday, June 27, 2025

BPB-MAUT KI KHIDKIYAN

Download

Download Word Document

और बाल पॉकेट बुक्स के लिए आप यहाँ जा सकते है बाल पॉकेट बुक्स

मौत की खिड़कियाँ (कैप्टन गुप्ता)
 ये बाल उपन्यास अलका पॉकेट बुक से प्रकाशित हुआ था और अगर सच कहूं तो ये मेरी जानकारी में इस पब्लिकेशन का पहला उपन्यास है न ही इसका कोई बाल उपन्यास देखा था और न ही कोई और उपन्यास। पर इस को पढ़कर तो इतना जुरूर कहा जा सकता है कि कम से कम ६० बाल पॉकेट बुक्स तो जरूर छपी होंगी। ये लखनऊ से छपने वाला मेरे जानकारी में आया दूसरा पब्लिकेशन है। ज्यादातर पब्लिकेशन दिल्ली और मेरठ के ही हुआ करते थे पर लखनऊ से भी कुछ पब्लिकेशन थे ये जानकर अच्छा लगता है । वो समय भी इतना सुनहरा रहा होगा उपन्यास और कॉमिक्स के लिए कि हर कोई कॉमिक्स या फिर उपन्यास छापने  को तैयार था और आज है कि जिनको उपन्यास और कॉमिक्स ने आदमी बना दिया वो भी इन्हे छोड़ चुके है और भी छोड़ने कि कगार पर है । कारण पाठकों की कमी ही है और उससे भी ज्यादा समय के साथ इन प्रकशकों का न बदलना था। पहले पैसे के लालच में अंधाधुंध विदेशी कॉमिक्स की कॉपी करना न अपनी कोई कहानी न ही अपना कोई चरित्र ज्यादातर तो सीधा विदेशी कॉमिक्स को लिख दिया। सब को कहना तो ठीक नहीं था फिर भी अगर देखा जाये तो जो सबसे ज्यादा ओरिजिनल लग सकते थे वो डायमंड कॉमिक्स के चरित्र थे खासकर प्राण के चरित्र "चाचा चौधरी", "बिल्लू", "पिंकी" आदि 
मनोज कॉमिक्स में १९९२ तक जो भी छापा ज्यादातर ओरिजिनल ही था कुछ अपवाद है जैसे महाबली शेरा 
(टार्जन ) कलाप्रेत (बैटमैन ) क्रूक्बोंड़ (टिनटिन) लेकिन इसके बाद भी इन सब चरित्रों की कहानी बिलकुल ओरिजिनल थी कहीं कुछ भी मिलता जुलता मुझे तो नहीं मिला फिर इन्होने जो राजा रानी की कहानियां लिखी वो बहुत ही शानदार थी कुछ चरित्र और भी थे जैसे राम रहीम , शेरबाज , शेरदिल, अँगूठेलाल, जो कम से कम विदेशी कॉमिक्स की कॉपी तो नहीं थे हाँ जोड़े के रूप में जासूस दिखाना पुराना जरूर है। लेकिन १९९२ के बाद तो उन्होंने भी विदेशी कॉमिक्स यहाँ तक विदेशी फिल्म तक पर कॉमिक्स लिख डाली लेकिन उससे पहले मनोज कॉमिक्स में सब कुछ ठीक ही था। कम से कम कहानी तो देशी होती थी। उसके बाद तो तूफ़ान (कप्तान अमेरिका) इन्द्र (रोबोकोप ) और भी बहुत कुछ साथ में कहानी में भी कॉपी होने लगी। 
 राज कॉमिक्स का शुरू से ही विदेशी प्रभाव था नागराज (स्पिडरमैन) शुरू की चार पांच कॉमिक में बस सांप और रस्सी का ही अंतर था जैसे मकड़ी काटने से स्पिडरमैन रस्सी इस्तेमाल कर रहा था वैसे ही नागराज सांप का जहर और सांप की खाल की राख के कारण सांप की रस्सी इस्तेमाल कर रहा थ। सुपर कमांडो ध्रुव (रोबिन ) परमाणु (एटम ) विनाशदूत (सुपरमैन ) भोकाल (ही मैन ) डोगा (पानिशर) पर कहानी देशी अश्वराज का आईडिया ठीक था पर इच्छाधरी वाला कांसेप्ट बहुत सड़ा हुआ है । हर जगह दिख जाता है गोजो ओरिजिनल लगा मुझे फिर योद्धा
 (थॉर ) पर कहानी अलग थी वही हाल नागराज में भी था और भोकाल में भी कि कहानी अपनी और चरित्र विदेशी पर यहाँ तक सब ठीक ही था। अब इसके बाद कहानी भी विदेशी उठायी जाने लगी और इंटरनेट और टीवी केबल के उदय ने सब कुछ सामने राख दिया। हीमैन और स्पिडरमैन ,सुपरमैन, बैटमैन कि कार्टून मूवीज हिंदी में आने लगी तो असली को देखने के बाद कॉपी कौन देखे और फिर राज कॉमिक्स के पास तो डोगा पर मूवी बनाने का अच्छा मौका था पर उन्होंने गवा दिया। अब सब बंद हो रहा है मेरा एक अंदाज़ा है राज कॉमिक्स दो साल से ज्यादा अब प्रिंटिंग नहीं कर पायेगी।
 मनोज कॉमिक्स तो सिर्फ रिप्रिंट ही करेंगे जब तक उन्हें फ़ायदा होगा। तो मुझे लगता है कि कॉमिक्स तो दो साल में बिल्कुल ख़त्म और नावेल हिंदी में जिन्हे हम जानते है उनमे से वेद प्रकाश शर्मा जी अब नहीं रहे और सुरेंद्र मोहन पाठक जी भी कभी उम्र के हो गए है इन्ही दोनों के नावेल खूब पढ़े जाते थे तो अब पाठक जी जब तक है तब तक तो उनके नावेल कम से कम २०००० तो बिकेंगे ही बाकि अब ये कहानियों कि दुनियां ख़तम ही है। 
 अब इस बाल उपन्यास की बात करूँ तो कहानी बहुत बाँध कर रखती है और कभी भी आपको निराश नहीं करेगी।

Tuesday, June 10, 2025

Royal Pocket Book- Bhayank Pratishodh (S.C Bedi)


 

Download

Download Word Document

और बाल पॉकेट बुक्स के लिए आप यहाँ जा सकते है बाल पॉकेट बुक्स

भयानक प्रतिशोध
 ये नावेल यस सी बेदी जी द्वारा रचित नहीं है। वैसे तो अपने समय में वो इतने प्रशिद्ध थे की उनके नावेल की जम कर नक़ल होती थी वो जिस पब्लिकेशन को छोड़ देते थे वो प्रकाशक किसी और से राजन इक़बाल लिखवा लेता था। कुछ तो बाकायदा उनका पुराना फोटो और नाम दोनों  ही छाप देते थे पर इसमें कम से कम ये नहीं किया गया है लेखक की नाम की जगह सिर्फ राजन इक़बाल सीरीज लिखा हुवा है। 
 ये नावेल मेरे पास बहुत पहले से था पर इस बार एक एक्सपेरिमेंट के तहत इसे स्कैन या सच कहूं तो मोबाइल से फोटो खींच कर अपलोड करने की सोचा। नावेल कॉमिक्स की तरह चित्रों से भरे नहीं होते तो उनको ३०० dpi या ६०० dpi पर स्कैन करने की जरुरत नहीं होती उन्हें कभी अगर प्रिंट लेने की जरुरत पड़े तो अच्छी स्कैन जरुरी होता है पर नावेल के केस में सिर्फ पढ़ने से मतलब है यही सोच कर इसकी फोटो तो खींच ली पर जब उन्हें रीड किया तो कोई विशेष समस्या तो नहीं हुयी पर फिर दिमाग ने एक और आईडिया दिया की क्यों न इसे वर्ड फाइल में कन्वर्ट किया जाये जिससे ये नावेल बिलकुल साफ़ साफ़ लिखा रहेगा। तो गूगल ड्राइव और गूगल डॉक्यूमेंट की मदद से मैंने काम सुरु किय। गूगल डॉक्यूमेंट काम तो अच्छा कर रहा था पर कही कही कुछ गलतियां भी थी मतलब ८०% तक तो ठीक था पर २०% में करेक्शन की जरुरत थी पर ये नावेल ८० पन्ने का था तो टाइम तो लगना ही था तो लगभग ७ दिन की मेहनत के बाद अब वो डॉक्यूमेंट तैयार है मै आपको रीड करने को दूंगा उम्मीद है की आप सब को पसंद आएगा वर्ल्ड डॉक्यूमेंट के लिए मेरी परमिशन की जरुरत होगी पर दूसरी फाइल के लिए कुछ नहीं 
 कहानी के हिसाब से देखे तो आप बधे महसूस करेंगे , कहानी के सुरु में ही रिटायर चीफ जस्टिस को पत्र मिलता है उनकी इकलोती बेटी को मारने का फिर क्या था इस्पेक्टर बलबीर कर्नल  विनोद और राजन इक़बाल सब के सब उन्हें बचाने में लग जाते है पर फिर भी कोई कुछ नहीं कर पता। आगे फिर हत्यारे को पकड़ने का खेल सुरु होता है। पढ़ने लायक नावेल है जरूर पढ़े

Thursday, June 5, 2025

Bal Pocket Books-Kaali Parchayi (S C Bedi)

Download

और बाल पॉकेट बुक्स के लिए आप यहाँ जा सकते है बाल पॉकेट बुक्स

बाल पॉकेट बुक्स- काली परछाई 
 मुझे बिलकुल भी याद नहीं था कि इसका पहला भाग लाशों कि झील मै पहले भी अपलोड कर चूका हूँ इसी कारण मैंने इसे दुबारा स्कैन करके १ जून को फिर अपलोड कर दिय। काली परछाई जिसके चार पन्ने ८,९,१०,११,१२ नहीं है जिसके लिए मुझे बेहद खेद है। वैसे तो इन पन्नो के न होने से कहानी पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि इन नावेल कि कहानी पेज ५ से सुरु होती है तो उसके पहले पार्ट का विवरण ही इन पन्नो पर होगा इसलिए ज्याद तो अंतर नहीं पड़ना चाहिए। वैसे मैंने गौरव भाई से कह रखा है उनके पास ये नावेल है जब भी उन्हें समय मिलेगा वो इनके ये पन्ने मुझे दे देंगे और मै इसे फिर से अपलोड कर दूंगा।
 बाकि आप सब इस नावेल का आनंद लें मै जल्द ही दूसरे अपलोड के साथ फिर मिलता हूँ ,