Sunday, March 16, 2014

Manoj Comics-645-Maut Ki Anguthi


Download 10 MB
Download 35 MB
मनोज कॉमिक्स-६४५-मौत की अँगूठी
 जैसा कि हम सब जो मनोज कॉमिक्स को जानते है वो ये भी जानते है कि मनोज कॉमिक्स राजा-रानी के कहानियों के लिए ही जानी जाती थी। ये कहानी भी उसी श्रृखला की एक कड़ी है। मनोज कॉमिक्स के सबसे बेहतर लेखकों में से श्री विजय कुमार वत्स जी ने इस कहानी को लिखा है। और अच्छा लिखा है।
 कहानी में के न्याय प्रिय राजा के दो पुत्रों को लेकर है, एक बेटा जो कि माँ काली का भक्त है और वीर राजकुमार है और दूसरा बेटा कामजोर,काहिल और मक्कार है जो अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकता है और अपनी चालबाज़ियों से निरंतर अपने भाई और पिता को मुर्ख बनता रहता है पर हद तब होती है कि वो अपने भाई को गलत इलज़ाम में फसा कर पिता कि मौत कि साजिश रचता है।
इसके बाद कि कहानी जानने के लिए आप को कॉमिक्स पूरी पढ़नी पड़ेगी। सवाल कई है जैसे क्या वो अपने मकसद में कामियाब होता है या उसका भांडा फूट जाता है।
जरुर पढ़े इस बेहतरीन कहानी को।

No comments:

Post a Comment