Saturday, May 16, 2020

Puja Chitrakatha-Gappu Chacha Aur Maharaj Kanjeshah


Download 13mb
पूजा चित्रकथा-गप्पू चाचा और महाराज कंजेशाह
 पूजा चित्रकथा में ये मेरी अपलोड की जाने वाली चौथी कॉमिक्स है। मेरे पास पूजा चित्रकथा की कुल १० कॉमिक्स है जिनमे से ९ ब्लैक एंड वाइट और एक कलर। पर कलर वाली कॉमिक्स भी पूरी नहीं है आखरी के दो पेजेज नहीं है। बाक़ी बची हुयी ९ कॉमिक्स स्कैन कर रखा है उसे धीरे-धीरे अपलोड कर रहा हूँ। नाम देखकर ही लगता है की ये एक हास्य कॉमिक्स है। कहानी अच्छी है पढ़ कर देखें।
 इस महीने तो शायद मै ज्यादा कॉमिक्स स्कैन नहीं कर पाउँगा। थोड़ा काम आ गया है फिर भी इस महीने अगर सब ठीक रहा तो राधा कॉमिक्स में बौना जासूस की पूरी सीरीज, महाकाल की पूरी सीरीज, जूडो क़्यीन राधा की पूरी सीरीज अपलोड हो सकती है। साथ में कुछ टाइगर (प्रभात कॉमिक्स ) और नाना जी (प्रभात ) भी अपलोड होगी। प्रयास यही है की जो की कही अपलोड न हो उसे अच्छी क़्वालिटी में आप सब को उपलब्ध करवाऊं। गोयल कॉमिक्स में "यंग मास्टर " की भी कई कॉमिक्स के अपलोड होने की पूरी सम्भावना है।
कॉमिक्स अपलोड को लेकर एक रोचक तथ्य है की जब कोई कॉमिक्स कही नहीं मिलती तो मुझे जरूर मिल जाती है। भगवान् बस ऐसे ही लोगो की इच्छाएं पूरी करने के लायक बनाये रखे। जब भी आज तक मैंने कोई कॉमिक्स खरीदी है तो ये सोच कर ही खरीदी है की इसे अपलोड करूँगा। ऐसा कभी नहीं हुवा की कॉमिक्स ये सोच कर ख़रीदा हो की इसे कलेक्शन में सम्भाल कर रखना है। ९९% कॉमिक्स की स्कैनिंग मै कॉमिक्स के पिन निकल कर एक-एक पेज स्कैन करता हूँ इससे पेज का कोई भी भाग स्कैन होने से रह न जाये। साथ ही मै पूरी कॉमिक्स स्कैन करता हूँ। आगे-पीछे सब कुछ अगर मेरे स्कैन में आगे-पीछे स्कैन नहीं है तो इसका सिर्फ एक ही मतलब है की कॉमिक्स में ही वो पेजेज नहीं होंगे।

17 comments:

  1. Thanks.Tiger series ka intezar rahega.

    ReplyDelete
  2. Wah bhai, wish isse color kar ke phir se release kiya jaye.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ji mujhe bhi yahi lagta hai
      Ho sakta hai koi fan khud hi ye kar le

      Delete
  3. आपने बताया के किस तरह आप कॉमिक्स की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कॉमिक्स को स्कैन और अपलोड करते है इसके लिए धन्यवाद।
    आप ऐसे ही कॉमिक्स अपलोड करते रहिये हम कॉमिक्स प्रेमी सदा आपके आभारी रहेंगे

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप सब का ये सहयोग ही कॉमिक्स अपलोड को प्रेरित करता है।

      Delete
  4. Thanks a lot Manoj bhai🙏🙏🙏🙏👌👌👌👌💐💐💐💐💐👍👍👍👍

    ReplyDelete
  5. बहोत बहोत धन्यवाद इस नायाब तौफे के लिए !!!!!
    आपका कार्य सराहनीय है !!!
    🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  6. thanks manoj bhai , Waiting for new comics

    ReplyDelete