Download 10 mb
Download 65 mb
गोयल कॉमिक्स-१२०-मौत का दूत
गोयल कॉमिक्स की ये हॉरर कॉमिक्स वैसे ही है जैसा की हम उम्मीद करते है। एक तांत्रिक जो राज कुमार को अपना शिकार बनता है। राज कुमार कहर बन कर पुरे राज्य पर टूटता है। अब राजा अपने बेटे को कैसे मौत के घाट उतार सकता है ? बाकि क्या होता पढ़ कर देखें। कहानी में बहुत नयापन चाहे न हो पर ये आप को डराने में सफल है।
आज मै कुछ ऐसी बाते करने जा रहा हूँ जो बहुत कड़वी है परतुं सत्य है। कुछ लोग अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ भी कर सकते है। यहाँ तक की वो अपने को भी कितना भी कष्ट दे सकते है। ऐसे लोग इतने स्वार्थी हो जाते है कि न वो अपनी चिंता करते है न दूसरों की। ऐसे लोगो के साथ किस तरह का आचरण करें ये समझ के बहार है। एक मूवी देखी थी "आनंद" जिसमे एक मरीज़ डॉक्टर के पास आता है और वो इस बात से दुखी होता है की उसको कोई बीमारी नहीं है डॉक्टर ने उसको महंगे-महंगे टेस्ट नहीं लिखा दवाईयां नहीं दी। ऐसे लोगो को कोई ठीक नहीं कर सकता। जब आपको बीमार होने में मज़ा आने लगे तो आपको कौन ठीक कर सकता है। जब आपके लिए महंगी दवाईयां आपको गर्व का अनुभव करवाए। जब आप हॉस्पिटल में एडमिट होना गर्व का विषय समझे। जब आप सबको ये बड़े गर्व के साथ बताये की मुझे तो चार यूनिट खून चढ़ा। आपको इस बात पर गर्व हो की लॉकडाउन में आपकी बीमार शक्ल देख कर पेपर तक न देखे तो समझ लें। अब आप को कोई ठीक नहीं कर सकता। और ये ऐसी बीमारी है जिसका इलाज किसी के पास न है और न हो सकता है। ये एक ऐसा दर्द है जो आप चाह कर भी किसी से बाँट नहीं सकते।
Download 65 mb
गोयल कॉमिक्स-१२०-मौत का दूत
गोयल कॉमिक्स की ये हॉरर कॉमिक्स वैसे ही है जैसा की हम उम्मीद करते है। एक तांत्रिक जो राज कुमार को अपना शिकार बनता है। राज कुमार कहर बन कर पुरे राज्य पर टूटता है। अब राजा अपने बेटे को कैसे मौत के घाट उतार सकता है ? बाकि क्या होता पढ़ कर देखें। कहानी में बहुत नयापन चाहे न हो पर ये आप को डराने में सफल है।
आज मै कुछ ऐसी बाते करने जा रहा हूँ जो बहुत कड़वी है परतुं सत्य है। कुछ लोग अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ भी कर सकते है। यहाँ तक की वो अपने को भी कितना भी कष्ट दे सकते है। ऐसे लोग इतने स्वार्थी हो जाते है कि न वो अपनी चिंता करते है न दूसरों की। ऐसे लोगो के साथ किस तरह का आचरण करें ये समझ के बहार है। एक मूवी देखी थी "आनंद" जिसमे एक मरीज़ डॉक्टर के पास आता है और वो इस बात से दुखी होता है की उसको कोई बीमारी नहीं है डॉक्टर ने उसको महंगे-महंगे टेस्ट नहीं लिखा दवाईयां नहीं दी। ऐसे लोगो को कोई ठीक नहीं कर सकता। जब आपको बीमार होने में मज़ा आने लगे तो आपको कौन ठीक कर सकता है। जब आपके लिए महंगी दवाईयां आपको गर्व का अनुभव करवाए। जब आप हॉस्पिटल में एडमिट होना गर्व का विषय समझे। जब आप सबको ये बड़े गर्व के साथ बताये की मुझे तो चार यूनिट खून चढ़ा। आपको इस बात पर गर्व हो की लॉकडाउन में आपकी बीमार शक्ल देख कर पेपर तक न देखे तो समझ लें। अब आप को कोई ठीक नहीं कर सकता। और ये ऐसी बीमारी है जिसका इलाज किसी के पास न है और न हो सकता है। ये एक ऐसा दर्द है जो आप चाह कर भी किसी से बाँट नहीं सकते।
एक और खोये हुए खजाने को शेयर करने के बहुत बहुत शुक्रिया मनोज भाई
ReplyDeleteThanks a lot Brother
DeleteThanks a lot Manoj bhai🙏🙏🙏👌👌👍👍👍👍💐💐💐
ReplyDeleteThanks a lot Manoj Bhai
ReplyDeleteWelcome Brother
DeleteGajab work Manoj Bhai 😊
ReplyDeleteGreat job Manoj Bhai!! Thanks for sharing such a Gem. Like they say, old is gold!!!
ReplyDeletePublish your book at prices as low as INR 14555. Contact Orange Publishers, the best Book Publishers in India
ReplyDeleteThanxs a lot bro.
ReplyDelete