Sunday, May 31, 2020

Goyal Comics-123-Youngmaster Aur Vishkanya


Download 10 mb 
Download 63 mb 
गोयल कॉमिक्स-१२३-यंग मास्टर और विषकन्या
 यंग मास्टर को मारने के लिए वांग अपने फाइटर जापान से भेजता है। जो भारत में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेकर यंग मास्टर को ख़त्म करता जिसमे यंग मास्टर भी भाग ले रहा होता है। प्रतियोगिता शुरू होती है और दोनों जीतते हुए आगे बढ़ रहे होते है परन्तु वांग का फाइटर अपने हर प्रतियोगी को जान से मारता आ रहा था। भारत के एक और फाइटर से मुकाबले में जब भारतीय फाइटर घायल होता है तब यंग मास्टर उसे देखने अस्पताल जाता है तब उसे पता चलता है कि उन सब की मौत जहर से हो रही है। जब वो वापस प्रतियोगिता स्थल पहुँचता है तो पता चलता है की फाइटर एक लड़की है वो सारे फाइटर को जान से मारते हुए यंग मास्टर को लड़ने का न्योता देती है। फाइटर्स की जान बचाने के लिए वो लड़ने के लिए तैयार हो जाता है। इसके बाद की कहानी के लिए कॉमिक्स पढ़नी पड़ेगी

5 comments:

  1. बहोत बहोत धन्यवाद मनोज भाई !
    आपका कार्य सराहनीय है !!!
    👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
    👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍

    ReplyDelete