Saturday, May 30, 2020

Prabhat Comics-199-Nana Ji Ka Kutir Udyog


Download 10 mb 
Download 50 mb 
प्रभात कॉमिक्स-१९९-नानाजी और कुटीर उद्योग
 इस बार की समस्या नानाजी के लिए बेहद गंभीर है। क्योंकि इस बार नाना जी के साले साहब आये है पुरे परिवार के साथ मतलब बीबी और बच्चों के साथ। नानाजी जी कोई करोड़ों के मालिक तो है नहीं की सब को पाल लें तो वो नानीजी को समझाने का असफल प्रयास करते है। परन्तु औरतों को कोई आज तक कहाँ समझा पाया है। वो भी तब जब बात उनके मायके की हो। फिर नानाजी को एक पास एक ही रास्ता बचता है की किसी तरह से घर की आमदनी बढ़ाई जाये। तो नाना जी पापड़ बनाने का उद्योग लगते है लगता है की बात बन जाएगी परन्तु नानाजी के साले तो और बड़े खिलाडी होते है। जिन्हे काम करना पसंद नहीं है वो तो हराम की तोड़ने आये है। नानाजी का उनसे काम करवाने का प्रयास और साले साहब के परिवार का उसे बिगाड़ने की कोशिश। आगे पढ़ कर ही देखे। बस मज़ा खूब आएगा।

7 comments:

  1. बहोत बहोत धन्यवाद मनोज भाई !
    आपका कार्य सराहनीय है !!!
    👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
    👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍

    ReplyDelete